Realme C3 के कुछ फीचर्स गीकबेंच पर हुए लिस्ट, पढ़िए और लॉन्च से पहले जानिए इसकी स्पेसिफिकेशंस

|

Realme कंपनी अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च की तैयारी कर रही है। रियलमी कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Realme C3 6 फरवरी को लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें कि रियलमी कंपनी पहले ही इस स्मार्टफोन का टीजर अपने वेबसाइट पर दिखा चुकी है। फ्लिपकार्ट पर भी इस फोन के टीजर को देखा जा सकता है। इन दोनों जगह इस फोन की हुई लिस्टिंग और जारी किए गए टीजर को देखने के बाद कई फीचर्स के बारे में लोगों तो पचा चला है।

 
Realme C3 के कुछ फीचर्स गीकबेंच पर हुए लिस्ट, पढ़िए और लॉन्च से पहले जानिए इसकी स्पेसिफिकेशंस

MediaTek Helio G70 SoC के साथ आएगा फोन

इस स्मार्टफोन को गीकबेंच पर भी लिस्ट किया गया है, जिसके बाद इस फोन के बारे में कुछ नई जानकारियां मिली है। आइए आपको उन सभी जानकारियों के बारे में बताते हैं। इस फोन में कंपनी MediaTek Helio G70 SoC देने जा रही है। इसके साथ-साथ कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर सीपीयू भी देगी। इस सीपीयू की स्पीड 1.70GHz होगी।

 

Android 10 पर चलेगा Realme C3

रियलमी का ये नया स्मार्टफोन Realme C3 Android 10 पर चलेगा और इस फोन में 4 जीबी रैम होगा। इसके अलावा स्मार्टफोन के जानकारों का मानना है कि इस स्मार्टफोन में कंपनी एक अच्छी गेमिंग क्षमता देने जा रही है, जिसकी वजह से गेम खेलने वाले यूज़र्स को भी इस स्मार्टफोन को यूज़ करने में काफी मजा आएगा। इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर RMX2027 होगा।

Realme C3 की कुछ खास स्पेसिफिकेशंस

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट द्वारा पेश कि गई लिस्टिंग से पता चलता है कि कंपनी Realme C3 स्मार्टफोन को डुअल कैमरा सेटअप के साथ पेश करेगी, वहीं फोन में ब्लू कलर बैकपैनल फिनिशिंग होगी। Realme C3 स्मार्टफोन को 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। स्मार्टफोन 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च होगा।

फ्लिपकार्ट ने Realme C3 के टीजर को भी पेश कर दिया है। Realme C3 स्मार्टफोन के फ्रंट और बैकपैनल के डिज़ाइन को भी पब्लिक कर दिया गया है। बता दें, फोन के फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच मौजूद है, लेकिन निचले हिस्से पर बॉर्डर बेहद ही पतला है। स्क्रीन के दायीं तरफ पावर बटन दिया गया है। हालांकि फिंगरप्रिंट सेंसर की पोजीशन के बारे में अभी कुछ नहीं पता चल पाया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Realme C3 is also listed on Geekbench, after which some new information has been received about this phone. Let us tell you about all those details. In this phone, the company is going to give MediaTek Helio G70 SoC. Along with this, the company will also provide Octa Core CPU in this smartphone. The speed of this CPU will be 1.70GHz.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X