Realme C3: 21 फरवरी तक ओपन सेल में उपलब्ध, 24*7 खरीद पाएंगे स्मार्टफोन

|

Realme C3 स्मार्टफोन को आज से कुछ सीमित समय के लिए ओपन सेल में उपलब्ध कराया गया है। अभी तो इस स्मार्टफोन को दो बार बिक्री के लिए पेश किया गया था और दोनों ही बार इस फोन को फ्लैश सेल में ही पेश किया गया था। अब इस बार इस फोन को ओपन सेल में पेश किया गया है।

Realme C3: 21 फरवरी तक ओपन सेल में उपलब्ध, 24*7 खरीद पाएंगे स्मार्टफोन

ओपन सेल में इस फोन को यूज़र्स बिना किसी झंझट और किसी टाइम बाउंडेशन के ही जब मन चाहे खरीद सकते हैं। हालांकि यूज़र्स को ये याद रखना होगा कि इस फोन की ओपन सेल हमेशा के लिए नहीं बल्कि एक सीमित समय के लिए है। इस फोन की ओपन सेल 21 फरवरी तक चौबीसों घंटे यानि 24*7 जारी रहेगी। इस फोन की ओपन सेल रियलमी कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट realme.com और Flipkart पर होगी।

Realme C3 की ओपन सेल

इस फोन को आप अभी चाहें तो अभी भी खरीद सकते हैं। रियलमी कंपनी के इंडिया हेड माधव सेठ ने कहा कि Realme C3 की भारी मांग को पूरा करने के लिए कंपनी ने इस फोन की ओपन सेल को आयोजित किया है। माधव सेठ इस सूचना की जानकारी अपने एक ट्वीट के जरिए दी है।

इस फोन में कंपनी ने 6.5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी है जो वाटरनॉच ड्रॉप डिस्प्ले के साथ आता है। ये फोन सनराइज़ डिजाइन के साथ आता है। इस फोन को Blazing Red और Frozen Blue दो रंगों में पेश किया गया है, जोकि देखने में काफी आकर्षित लग रहे हैं।इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें कंपनी ने MediaTek Helio G70 चिपसेट दिया गया है। इसके साथ-साथ ये रियलमी कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें Realme UI पहले से ही प्री इंस्टॉल करके दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- iQOO उतारेगी ऐसा स्मार्टफोन जो आपके स्मार्टफोन यूज़ करने के एक्सपीरियंस को बदल देगायह भी पढ़ें:- iQOO उतारेगी ऐसा स्मार्टफोन जो आपके स्मार्टफोन यूज़ करने के एक्सपीरियंस को बदल देगा

Realme UI इंटरफेस रियलमी कंपनी का एक लेटेस्ट अपडेट है, जिसे कंपनी एक-एक अपने पुराने स्मार्टफोन में डाल रही है। Realme C3 में कंपनी ने इस नए अपडेट को पहले से इंस्टॉल करके लॉन्च किया गया है। इसके अलावा ये फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा।

कैमरा सेटअप और बैटरी

इस फोन में कंपनी ने 2 रियर कैमरा दिया हुआ है। इसका पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं इसमें कंपनी ने 5 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा भी दिया है। इस फोन के कैमरा सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इस फोन में कुछ खास कैमरा क्वालिटी फीचर्स दिए हैं। इनमें 1080p video recording, HDR mode, slo-mo videos जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- LG ने की K सीरीज़ लॉन्च, कई खास फीचर्स से लैसयह भी पढ़ें:- LG ने की K सीरीज़ लॉन्च, कई खास फीचर्स से लैस

इसके अलावा इस फोन की बैटरी इसकी सबसे बड़ी खास चीज है। इस फोन में कंपनी ने 5000 एमएएच की बैटरी दी है जो लंबे वक्त तक आपके फोन को चार्ज रखने का काम करेगी। इसके अलावा भी इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए तमाम जरूरी फीचर्स को शामिल किया गया है। इस फोन में दो सिम और एक एक्सट्रा मेमोरी कार्ड लगाने के लिए स्लोट दिया गया है।
वेरिएंट, कीमत और बिक्री

इस फोन को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है। इसका पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए है। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपए रखी गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Realme C3 smartphone has been made available in open sale for a limited time from today. Right now this smartphone was offered for sale twice and both times this phone was introduced in flash sale only. Now this time this phone has been introduced in open sale.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X