Realme C3 जल्द होगा लॉन्च, जानिए इस फोन का डिजाइन कैसा होगा

|

नए साल के साथ स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुईं हैं। उन्हीं में से एक Realme कंपनी है। बता दें, कंपनी अपने Realme C3 स्मार्टफोन को 6 फरवरी को दोपहर साढ़े 12 बजे लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले ही स्मार्टफोन की झलक को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर देखा जा सकता है। ऐसे में यह तय है कि फोन को फ्लिपकार्ट के जरिए ही बिक्री पर लाया जाएगा। बता दें, लिस्टिंग से फोन के डिज़ाइन और कई अहम स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है।

Realme C3 जल्द होगा लॉन्च, जानिए इस फोन का  डिजाइन कैसा होगा

Realme C3 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट द्वारा पेश कि गई लिस्टिंग से पता चलता है कि कंपनी Realme C3 स्मार्टफोन को डुअल कैमरा सेटअप के साथ पेश करेगी, वहीं फोन में ब्लू कलर बैकपैनल फिनिशिंग होगी। Realme C3 स्मार्टफोन को 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। स्मार्टफोन 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च होगा।

फ्लिपकार्ट ने Realme C3 के टीजर को भी पेश कर दिया है। Realme C3 स्मार्टफोन के फ्रंट और बैकपैनल के डिज़ाइन को भी पब्लिक कर दिया गया है। बता दें, फोन के फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच मौजूद है, लेकिन निचले हिस्से पर बॉर्डर बेहद ही पतला है। स्क्रीन के दायीं तरफ पावर बटन दिया गया है। हालांकि फिंगरप्रिंट सेंसर की पोजीशन के बारे में अभी कुछ नहीं पता चल पाया है।

यह भी पढ़ें- Huawei Nova 7i इस दिन हो सकता है लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशनयह भी पढ़ें- Huawei Nova 7i इस दिन हो सकता है लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन

Realme C3 स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। कंपनी ने दावा किया है कि आप फोन की लंबी बैटरी के साथ 43.9 घंटे टॉक टाइम, 20.8 घंटे यूट्यूब स्ट्रीमिंग और करीब 10.6 घंटे तक PUBG गेमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं।

Realme C3 जल्द होगा लॉन्च, जानिए इस फोन का  डिजाइन कैसा होगा

फीचर्स के तौर पर फोन में क्रोमा बूस्ट, स्लो मोशन वीडियो, एचडीआर मोड और पनोरमा सेल्फी जैसे फीचर्स मौजूद होंगे। हालांकि फोन की कीमत के बारें में किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया गया है। ऐसे में कीमत जानने के लिए हम सभी को 6 फरवरी तक का इंतजार करना पड़ेगा, जिसके बाद आप इसे फ्लिपकार्ट की मदद से खरीद सकेंगे।

Realme C2 से कितना अलग होगा Realme C3

Realme कंपनी ने पिछले साल भी इस फोन का दूसरा वर्ज़न लॉन्च किया था, जिसका नाम Realme C2 था। Realme C2 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो उस फोन को Smudge Free Design के साथ लॉन्च किया गया है। जो डायमंड कट डिजाइन को पेश करता है। कंपनी ने इसे दो कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। जिसमें डायमंड ब्लैक और डायमंड ब्लू कलर शामिल हैं। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में लैजर कट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। फोन के बैक में तीन लेयर पेंटिंग, Shining Pearl Particle, Complex Reflection effects मिलता है।

Realme C3 जल्द होगा लॉन्च, जानिए इस फोन का  डिजाइन कैसा होगा

स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.1 (15.5cm) Drewdrop फुल स्क्रीन दी गई है। जो HD Resolution के साथ आती है। स्क्रीन का रेशियो 19.5:9 है। जो पतली बेजल के साथ आता है। स्मार्टफोन में 4000 mah की बैटरी दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो फोन में 8 कोर Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है। जो 12nm 2.0 Ghz के साथ आता है। स्मार्टफोन में ट्रिपल स्लोट के साथ डुअल VolTE दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- सावधान!!! कहीं आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक तो नहीं हो गया...?यह भी पढ़ें:- सावधान!!! कहीं आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक तो नहीं हो गया...?

कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल के साथ आता है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 2 मैगापिक्सल के साथ मौजूद है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Realme C2 स्मार्टफोन में Color OS 6.0 के साथ एंड्रायड 9.0 दिया गया है। इसी के साथ फोन में Al फेशियल अनलॉक फीचर दिया गया है। बता दें, कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 480पी स्लो मोशन फीचर को पेश किया है।

Realme C2 स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें 2+16GB और 3+32 GB स्टोरेज मौजूद है। कीमत की बात करें तो ,2+16GB वाले स्टोरेज वेरिएंट को 5,999 रुपये की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं, 3+32 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 7,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। हालांकि इन स्मार्टफोन की कीमत में काफी बदलाव होते रहते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
With the new year, smartphone makers are preparing to launch their new smartphones. One of them is Realme Company. Let us know, the company is going to launch its Realme C3 smartphone on February 6 at 12:30 pm. A glimpse of the smartphone can be seen on the e-commerce site Flipkart even before the launch.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X