Realme "U" सीरीज का पहला स्मार्टफोन Realme U1 जल्द होगा लॉन्च

|

Realme भारत में काफी अच्छा प्रर्दशन करता है। बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन के साथ शानदार फीचर्स के चलते Realme ने भारत में अपनी पहचान बना ली है। कंपनी जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने जल्द लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन को Realme U1 नाम दिया है। जिसे 28 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। Realme U1 स्मार्टफोन को मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Realme 'U' सीरीज का पहला स्मार्टफोन Realme U1 जल्द होगा लॉन्च

जो इस प्रोसेसर के साथ Realme का पहला स्मार्टफोन होगा। मीडियाटेक के इस चिपसेट को पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो Realme U1 को Amazon.in पर "selfie pro" हैंडसेट के टैगलाइन के साथ लिस्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि रियलमी का यह फोन अब तक का सबसे पावरफुल सेल्फी कैमरा होगा। कंपनी ने Realme 2, Realme C1 और Realme 2 Pro में स्नैपड्रैगन चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।

Realme U1 का प्रोसेसर

ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से पता चलता है कि Realme U1 को 28 नवंबर को दोपहर साढ़े 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। यूजर्स इस स्मार्टफोन के साथ काफी पॉवरफुल सेल्फी कैमरा का अनुभव कर सकेंगे। मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के चलते Realme U1 स्मार्टफोन में हाई -रिजॉल्यूशन डेप्थ इंजन, फास्टर मल्टी फ्रेम नॉयज रिडक्शन, एंटी-ब्लूमिंग इंजन और सटीक एआई डिटेक्शन जैसी चीजें शामिल होगी।

यह भी पढ़ें:- Flipkart में शुरू हुई Realme 2 की फ्लैश सेल, बुक करने के लिए जल्दी करेंयह भी पढ़ें:- Flipkart में शुरू हुई Realme 2 की फ्लैश सेल, बुक करने के लिए जल्दी करें

Realme U1 स्मार्टफोन में वनप्लस 6टी की तरह वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच दिया गया है। बता दें, MediaTek Helio P70 एक ऑक्टाकोर चिपसेट के साथ आता है। जिसे 12 एनएम प्रोसेस के साथ बनाया गया है। बता दें, Realme U1 मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा।

यह भी पढ़ें:- Realme ने लॉन्च किया अपना नया Logoयह भी पढ़ें:- Realme ने लॉन्च किया अपना नया Logo

इसके बारें में कंपनी ने मीडियाटेक प्रोसेसर के लॉन्च इवेंट के दौरान ही बताया था। इतना ही नहीं, Realme ने बीते हफ्ते ही अपनी यू सीरीज़ हैंडसेट का टीज़र भी लॉन्च किया था। फिलहाल इस स्मार्टफोन के बारें में अभी कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। बता दें, RMX1833 मॉडल नंबर वाले Realme हैंडसेट को गीकबेंच वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। जो ऑक्टा-कोर 12एनएम मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर से लैस है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Realme has made its identity in India. The company is about to launch a new smartphone soon. The company named the soon-to-be-launched smartphone Realme U1. Which will be launched on November 28. The Realme U1 smartphone will be launched with the MediaTek Helio P70 processor.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X