Realme कंपनी ने आज दो स्मार्टफोन के अलावा लॉन्च किया ईयरफोन, बैग और मोबाइल कवर

|

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने मंगलवार को अपनी रियलमी 5 सीरीज को लॉन्च किया है। इस लॉन्चिंग इवेंट में कंपनी ने दो स्मार्टफोन Realme 5 और Realme 5 Pro के साथ साथ कुछ एक्सेसरीज को भी पेश किया। इनमें Realme Ear buds 2, Realme Toto Bag और Realme 5 सीरीज के लिए आइकॉनिक फोन केस यानि फोन कवर को लॉन्च किया गया है।

Realme कंपनी ने आज दो स्मार्टफोन के अलावा लॉन्च किया ईयरफोन, बैग और मोबाइल कवर

इस आर्टिकल में हम आपको इन स्पेशल एक्सेसरीज के बारे में जानकारी देंगे। सबसे पहले बात करेंगे Realme Ear buds 2 की, जिसका लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा था। बता दें कि रियलमी ने सबसे पहले Realme Buds 1 को पेश किया था जिसकी कीमत 499 रूपए थी। रियलमी buds 1, 11mm ऑडियो ड्राइवर के साथ आते हैं। वहीं, कंपनी ने इसके अपग्रेडेड वर्ज़न को आज लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Realme buds 2.0 दिया गया है। रियलमी buds 1 आने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी इसका अगला वर्ज़न भी जल्दी ही लॉन्च कर सकती है

Realme buds 2.0

रियलमी बड्स 2.0 आपको बड्स 1 की तुलना में बेहतर साउंड अनुभव देंगे। इन्हें 11.2 mm बेस बूस्ट ऑडियो ड्राइवर के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा ईयरफोन्स के उलझने की समस्या से निजात दिलाने के लिए कंपनी ने ड्यूल टेंगल फ्री केबल दी है। इसकी कीमत 599 रूपए रखी गई है। अगर आप इस ईयर बड्स को खरीदना चाहते हैं तो realme.com से 4 सितंबर को खरीद सकते हैं। वहीं, 11 सितंबर को realme buds 2.0 ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें:- Realme 5 हुआ लॉन्च, सिर्फ 9,999 रुपए में 4 कैमरों वाला स्मार्टफोन, जानिए सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशंसयह भी पढ़ें:- Realme 5 हुआ लॉन्च, सिर्फ 9,999 रुपए में 4 कैमरों वाला स्मार्टफोन, जानिए सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Realme 5 series phone case

अगर आप रियलमी 5 सीरीज के लिए फोन केस को लेकर परेशान हैं और सोच रहे हैं कि अपने फोन की प्रोटेक्शन के लिए कौनसा कवर खरीदें तो आपके कंफ्यूज़न का सॉल्यूशन भी रियलमी ने पेश कर दिया है। जी हां, रियलमी ने अपने लॉन्चिंग इवेंट में Realme 5 सीरीज के लिए आइकॉनिक फोन केस भी लॉन्च किया है। रियलमी का ये एक्सक्लूसिव कवर आपके फोन को बेहतर तरीके से प्रोटेक्ट करेगा। कंपनी ने इसकी कीमत 399 रूपए रखी है और 21 सितंबर से आप इसे realme.com ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकेंगे।

Realme Tote bag

Realme buds 2.0 और फोन केस के अलावा ओप्पो की सबब्रांड रियलमी ने Tote bag को भी लॉन्च किया है। ये देखने में बेहद आकर्षक है। इस फैशन एक्सेसरीज को आप कहीं भी कैरी कर सकते हैं। 13 इंच तक की नोटबुक या लैपटॉप को इसमें बेहद आसानी से कैरी किया जा सकता है। इस कूल एक्सेसरीज को खास युवाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसकी कीमत 1,199 रूपए है और 4 सितंबर से आप इसे realme.com ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकेंगे।

यह भी पढ़ें:- Realme 5 और Realme 5 Pro हुआ लॉन्च, जानिए कैमरा, डिजाइन, प्रोसेसर, प्राइस बिक्री और सबकुछयह भी पढ़ें:- Realme 5 और Realme 5 Pro हुआ लॉन्च, जानिए कैमरा, डिजाइन, प्रोसेसर, प्राइस बिक्री और सबकुछ

अगर इवेंट में लॉन्च हुए रियलमी 5 और रिलयमी 5 प्रो की बात करें तो कुछ खास फीचर्स के साथ कंपनी ने अपनी 5 सीरीज के दो बेहतरीन स्मार्टफोन्स को भी आज मार्केट में टक्कर देने के लिए उतार दिया है। बता दें कि स्मार्टफोन्स को क्रिस्टल डिज़ाइन पर विकसित किया है। रियलमी 5 की कीमत 9,999 रूपए से शुरू है और रियलमी 5 प्रो की शुरूआती कीमत 13,999 रुपए है। रियलमी 5 प्रो को आप 4 सितंबर को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। 12 बजे फोन की सेल उपलब्ध होगी। रियलमी 5 27 अगस्त को सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Chinese smartphone maker Realme has launched its Realme 5 series on Tuesday. In this launching event, the company introduced two smartphones Realme 5 and Realme 5 Pro as well as some accessories. Among these, the iconic phone case i.e. phone cover has been launched for Realme Ear buds 2, Realme Toto Bag and Realme 5 Series.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X