Realme का एक लॉन्च इवेंट आज, 12:30 बजे पेश होगा स्मार्ट टूथ ब्रश समेत बहुत कुछ

|

आज बुधवार यानि 7 अक्टूबर को रियलमी का एक इवेंट आयोजित होने जा रहा है। कंपनी इस इवेंट के बारे में पहले ही घोषणा कर चुकी थी कि इवेंट के दौरान Buds Air Pro TWS और Buds Wireless Pro नेकबैंड को लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, कंपनी ने एक टीज़र जारी किया है जिससे पता चलता है कि इन दो प्रोडक्ट्स के अलावा कंपनी और भी अन्य प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने जा रही है।

इनमें Realme N1 Sonic Electric Toothbrush, Smart Cam 360, 100W Soundbar और Realme 20,000mAh Power Bank 2 शामिल हैं। 7 अक्टूबर यानि आज इवेंट की शुरुआत दोपहर 12:30 बजे से होगी। इवेंट में Realme 7i, Buds Air Pro TWS और Buds Wireless Pro आदि को भी लॉन्च किया जाएगा।

Realme N1 Sonic Electric Toothbrush

Realme N1 Sonic Electric Toothbrush

रियलमी ने अपने अपकमिंग प्रोडक्ट रियलमी एन1 सोनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश को लेकर बताया कि इसमें दी गई सोनिक मोटर मुंह में प्रभावी सफाई के लिए प्रति मिनट 20,000 बार तक वाइब्रेट करती है। बता कि कंपनी ने पिछले महीने ही Realme M1 Sonic Electric Toothbrush को लॉन्च किया था। हालांकि अपकमिंग टूथब्रश इससे थोड़ी से अलग होगी। कंपनी ने दावा किया है कि ये एंटी-बैक्टीरियल ब्रिसेल्स के साथ आएगा।

Realme Smart Cam 360

Realme Smart Cam 360

रियलमी के अगले प्रोडक्ट की बात करें तो इवेंट के दौरान Realme Smart Cam 360 को भी लॉन्च करने वाली है। इस प्रोडक्ट के साथ कंपनी अपने IoT लाइनअप को भी एक्सपेंड कर रहा है। हालांकि स्मार्ट कैम 360 को पिछले महीने IFA 2020 के दौरान भी लॉन्च किया गया था। लेकिन अब ये मार्केट में 7 अक्टूबर को दस्तक देगा।

प्रोडक्ट की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये 1080p फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट से लैस है। इसके अलावा Smart Cam 360 में वाइड डायनमिक रेंज, तस्वीर की क्वालिटी में सुधार के लिए इसमें 3D नॉइस कैंसिलेशन एल्गोरिथ्म दिया गया है। कैम में मकैनिकल गिम्बल 360 डिग्री पैनोरमिक विज़न जैसे फीचर्स मौजूद हैं जिसकी वजह से कैम को बेहतर एज डिटेकशन और ब्लाइंट स्पोर्ट को खत्म किया जा सकता है।

Realme 100W Soundbar

Realme 100W Soundbar

इवेंट में Realme 100W Soundbar को भी लॉन्च किया जाएगा। इस प्रोडक्ट को मई में चार स्पीकर व सबवूफर के साथ लॉन्च किया जा चुका है। लेकिन कपनी ने अपग्रेड करते हुए अब पांच स्पीकर्स दिए हैं। जिसे अब भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा। माना जा रहा है रियलमी कल इस इवेंट के दौरान Realme Smart TV SLED 4G (55-inch) से भी पर्दा उठा सकती है।

Realme 20,000mAh Power Bank 2

Realme 20,000mAh Power Bank 2

कंपनी ने अपने Realme 20,000mAh Power Bank 2 की भी जानकारी को साझा किया है। यह नया पावर बैंक मौजूदा 10,000mAh Power Bank, 10,000mAh Power Bank 2 और 30W Dart Chart 10,000mAh Power Bank के साथ स्थित होगा। ये पावर बैंक दो कलर ऑप्शन्स में अवेलेबल होगा। जिसमें एक होगा ब्लैक और दूसरा येलो। इन सभी के साथ ही पावर बैंक दो यूएसबी पोर्ट से लैस होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Today, on Wednesday, October 7, an event of Reality is going to be held. The company had already announced about the event that Buds Air Pro TWS and Buds Wireless Pro neckband will be launched during the event. Today the event will start at 12:30 pm.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X