Realme Smart TV: 12,999 रुपए में ही बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ टीवी

|

Realme कंपनी ने अपना पहला टीवी आज आखिरकार लॉन्च कर दिया है। इस टीवी के बारे में काफी दिनों से चर्चाएं हो रही थी लेकिन आज इसे रियलमी कंपनी ने आखिरकार लॉन्च किया है। इस टीवी को कंपनी ने 32 इंच और 43 इंच में लॉन्च कर दिया गया है।

Realme Smart TV: 12,999 रुपए में ही बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ टीवी

स्मार्ट टीवी की कीमत और बिक्री

इस स्मार्ट टीवी की कीमत 12,999 रुपए है। इस कीमत में कंपनी 32 इंच की टीवी बेच रही है। वहीं इस स्मार्ट टीवी का दूसरा वेरिएंट 43 इंच का है, जिसकी कीमत 21,999 रुपए है। इस टीवी को 2 जून के दोपहर 12 बजे से बेचा जाएगा। फिलहाल, इस टीवी को Realme Smart TV और फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा।

यह भी पढ़ें:- JioMart की सेवा अब भारत के 200 शहरों में शुरू, जानिए इस सर्विस की जानकारीयह भी पढ़ें:- JioMart की सेवा अब भारत के 200 शहरों में शुरू, जानिए इस सर्विस की जानकारी

रियलमी के इस टीवी को जल्द ही ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आइए आपको इस टीवी के बारे में सभी फीचर्स विस्तार से बताते हैं।

रियलमी स्मार्ट टीवी मार्केट में दो वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। इस दोनों टीवी का स्क्रीन साइज़ और रिजॉल्यूशन को छोड़कर लगभग सभी फीचर्स एक जैसे हैं। रियलमी स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड टीवी 9 पर चलता है।

इसमें होंगे बहुत सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म

इसमें टीवी में यूज़र्स को एंड्रॉयड टीवी के गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस मिलेगा, जिसके जरिए यूज़र्स अपने लिए ऐप्स को डाउनलोड करना चाहते हैं। इस टीवी में कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पहले से ही इंस्टॉल होंगे। इनमें Netflix, Amazon Prime Video और Youtube जैसे प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं।

Realme Smart TV में कंपनी ने 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है। इसमें कंपनी ने मीडियाटेक एमएसडी 6683 प्रोसेसर दिया है। मीडियाटेक को स्मार्ट टीवी के लिए सबसे अच्छा स्पीकर कहा जाता है। ऐसे में यूज़र्स अब इस रियलमी कंपनी के स्मार्ट टीवी से भी काफी अच्छी उम्मीद लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- BSNL ने ईद पर लॉन्च किया 786 रुपए का एक स्पेशल प्लानयह भी पढ़ें:- BSNL ने ईद पर लॉन्च किया 786 रुपए का एक स्पेशल प्लान

रियलमी कंपनी के इस स्मार्ट टीवी में कंपनी 4 स्पीकर सिस्टम दिया है। ये स्पीकर 24 वॉट के रेटेड साउंड आउटपुट के साथ आते हैं। स्पीकर सिस्टम में कंपनी ने दो ट्वीटर्स और दो फुल-रेंज ड्राइवर्स दिए हैं। इसके अलावा कंपनी ने Realme Smart TV में ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट और डॉल्बी ऑडयो का सपोर्ट भी दिया गया है। अब देखना होगा कि लोगों को रियलमी का टीवी रियलमी के फोन की तरह भाता है या नहीं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Realme company has finally launched its first TV today. There was a lot of discussion about this TV for a long time, but today it has finally been launched by the reality company. This TV has been launched by the company in 32 inches and 43 inches.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X