Realme के स्मार्टफोन को मिलेगा Color OS 6 सपोर्ट

|

रियलमी कंपनी ने अपने आपको टॉप पर रखने के लिए अभी तक एंट्री-लेवल से लेकर मिड-रेंज तक छह डिवाइस को बाजार में उतारा है। इन स्मार्टफोन को यूजर्स द्वारा काफी पसंद भी किया गया है। बता दें, कंपनी ने भारत में अपना ऑपरेशन छह महीनों पहले शुरू किया था और 2018 के चौथे क्वार्टर में यह भारत का चौथी सबसे बड़ी स्मार्टफोन ब्रांड बन गया था। अब कंपनी ने रियलमी C1 2019 के साथ इस साल का अपना पहला स्मार्टफोन बाजार में उतार दिया है।

Realme के स्मार्टफोन को मिलेगा Color OS 6 सपोर्ट

रियलमी इंडिया के CEO Madhav Sheth ने ट्वीट करते हुए बताया कि रियलमी के सभी डिवाइस को जल्द ही OS 6 अपडेट मिलने वाला है। जिसके चलते यूजर्स को ऐप ड्रॉअर को अनलॉक करने का ऑप्शन दिया जाएगा। अभी तक Color OS 5 में ऐप्स केवल मल्टिपल होमस्क्रीन में ही सेट होते हैं। शाओमी और एप्पल जैसी कंपनियों ने भी अपने कस्टम OS में इसी प्रकार का डिजाइन दिया है। हालांकि Google Pixel और OnePlus अपने स्मार्टफोन में ऐप ड्रॉअर डिजाइन के साथ आते हैं।

'You and Realme Days' सेल'You and Realme Days' सेल

 
Best Mobiles in India

English summary
Realme India's CEO Madhav Sheth tweeted that all the Reality devices will be getting OS 6 updates soon. This will give users the option to unlock the app drawer. Apps in Color OS 5 are only set in multiple homescreen so far.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X