Realme के कौन-कौन से स्मार्टफोन में मिलेगा एंड्रॉयड 11 का अपडेट, पढ़िए और जानिए

|

Realme कंपनी अपने कुछ स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 11 का अपडेट देने का ऐलान किया है। इन दो स्मार्टफोन में Realme X और Realme 3 Pro स्मार्टफोन शामिल है। इन दोनों स्मार्टफोन में कंपनी ने एंड्रॉयड 11 का अपडेट देने का फैसला किया है। दरअसल, रियलमी इंडिया के हेड माधव सेठ ने ट्विटर पर रियलमी फैन्स को उनसे सवाल पूछने के लिए #AskMadhav को शुरू किया। इसमें एंड्रॉयड अपडेट को लेकर सवाल पूछे जा रहे थे।

Realme के कौन-कौन से स्मार्टफोन में मिलेगा एंड्रॉयड 11 का अपडेट, पढ़िए और जानिए

इन सवालों का जवाब देते हुए माधव सेठ ने कहा है कि अगले 2 सालों में रियलमी कंपनी कम से कम एक बड़ा एंड्रॉयड अपडेट देगी और सिक्योरिटी पैच भी निरंतर अंतराल पर देती रहेगी। इन्हीं सवालों को पूछने के दौरान एक यूज़र ने माधव सेठ से पूछा कि Realme X और Realme X Pro को एंड्रॉयड अपडेट मिलेगा या नहीं मिलेगा।

Realme फोन में अपडेट

इसके जवाब में माधव सेठ ने पुष्टि करते हुए कहा कि इन दोनों फोन में कंपनी काफी जल्द एंड्रॉयड 11 अपडेट देने जा रही है। आपको बता दें कि realme X काफी बढ़िया स्मार्टफोन है क्योंकि इस फोन में काफी कम दाम में काफी सारे फीचर्स मिल जाते हैं। आइए आपको रियलमी के इस सीरीज यानि Realme X के बारे में कुछ खास बताते हैं। इस फोन की कीमत 16,999 रुपए से शुरू होती है। इस फोन को आप Polar White और Space Blue कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Xiaomi Mi A2 में आया Android 10 अपडेट, जानिए कैसे करें अपडेट...!यह भी पढ़ें:- Xiaomi Mi A2 में आया Android 10 अपडेट, जानिए कैसे करें अपडेट...!

इस फोन में 8 जीबी रैम तक वेरिएंट मौजूद हैं। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 48 मेगापिक्सल का बैक कैमरा भी मौजूद है, जो अल्ट्रा स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आता है। इस फोन में Snapdragon 710 SoC प्रोसेसर भी शामिल किया गया है। इन सभी फीचर्स और कीमत पर गौर करें तो यह फोन एक बढ़िया मिडरेंज स्मार्टफोन साबित हो सकता है। इस फोन को अन्य फीचर्स के बारे में भी हम आपको बताएंगे लेकिन उससे पहले हम आपको इस फोन के कुछ ऑफर्स के बारे में बताते हैं।

Realme X के कुछ खास फीचर्स

Realme X स्मार्टफोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन है। जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इस फोन का डिस्प्ले एज टू एज AMOLED है, जिससे फोन का लुक काफी शानदार हो जाता है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो Sony IMX471 सेंसर के साथ आता है। यह एक पॉप सेल्फी कैमरा है, जो 0.74 सेकंड में पॉप अप हो जाता है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जो बायोमीट्रिक अथॉन्टिकेशन के साथ आता है।

इस स्मार्टफोन AI HyperBoost technology भी शामिल है। इस फोन की बैटरी बैकअप को लंबा बनाने के लिए इसमें 3,765mAh की बैटरी लगाई गई है, जो VOOC Flash Charge 3.0 सपोर्ट के साथ आती है। यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई के साथ-साथ कलर ओएस 6 स्किन के साथ रन करता है। इसके बैक कैमरा सेटअप की बात करें तो वो डुअल कैमरा के साथ आता है। पहला कैमरा 48 और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। इसके कैमरे में AI और Super Night Mode सपोर्ट भी दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Realme company has announced to update Android 11 to some of its smartphones. These two smartphones include Realme X and Realme 3 Pro smartphones. In both these smartphones, the company has decided to give Android 11 update.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X