Realme का पहला टीवी, स्मार्टवॉच और एयरबड्स की लॉन्चिंग शुरू, यहां देखें लाइव इवेंट

|

Realme कंपनी अपने कुछ प्रॉडक्ट्स आज लॉन्च करने वाली है। उन सभी प्रॉडक्ट्स में सबसे ज्यादा चर्चा रियलमी टीवी की है। रियलमी कंपनी पहली बार अपना पहला टीवी लॉन्च करने जा रही है। इससे भी बड़ी बात ये है कि रियलमी कंपनी अपने इस पहले टीवी को सबसे पहले भारत में ही लॉन्च करने जा रही है। रियलमी कंपनी अपने टीवी के साथ-साथ आज रियलमी वॉच और Realme Buds Air Neo भी लॉन्च करने जा रही है।

Realme का पहला टीवी, स्मार्टवॉच और एयरबड्स की लॉन्चिंग शुरू, यहां देखें लाइव इवेंट

इन सभी प्रॉडक्ट्स को रियलमी कंपनी अब से कुछ देर बाद यानि 12:30 बजे से ऑनलाइन लॉन्च करेगी। रियलमी कंपनी का लॉन्च इवेंट अब से कुछ देर बाद ही शुरू होने वाला है। इस लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग यूज़र्स यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर जैसे माध्यमों के जरिए देख सकते हैं। हम यहां पर रियलमी प्रॉडक्ट्स के लॉन्चिंग की लाइव स्ट्रीमिंग लिंक अटैच कर रहे हैं। आप यहां से सीधा इस इवेंट को देख सकते हैं।

Realme TV

My Smart Price की एक रिपोर्ट में इस तस्वीर के बारे में सबसे पहले जानकारी दी गई है। टीवी के डिब्बे में देखने में साफ पता चल रहा है कि रियलमी टीवी 43 इंच का यानि 108 सीएम का है। इससे पहले भी एक लीक सामने आ चुकी थी कि रियलमी 43 इंच की टीवी लेकर आएगी।

यह भी पढ़ें:- BSNL ने ईद पर लॉन्च किया 786 रुपए का एक स्पेशल प्लानयह भी पढ़ें:- BSNL ने ईद पर लॉन्च किया 786 रुपए का एक स्पेशल प्लान

रियलमी टीवी के डिब्बों में लोगों को नेटफिलिक्स लिखा हुआ धुंधला नज़र आ रहा है। इसका मतलब है कि इस टीवी में नेटफिलिक्स का सब्सक्रिप्शन दिया जा सकता है। इसके अलावा इन पैकेजिंग को देख कर पता लगता है कि ये एक एंड्रॉयड टीवी होगा। इसके अलावा इस टीवी में गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी होगा।

रियलमी टीवी के बारे में बात करें तो ये एक फुलएचडी और अल्ट्रा एचडी रिजॉल्यूशन वेरिएंट्स के साथ आ सकता है। अब देखना होगा कि एमआई टीवी को रियलमी का टीवी कितनी टक्कर देता है।

Realme Watch

अब रियलमी वॉच की बात करें तो ये भी रियलमी का पहला स्मार्टवॉच है। इस स्मार्टवॉच में 1.4 इंच की टरस्क्रीन डिस्प्ले दी है। ये एक कलर डिस्प्ले होगी। इस वॉच में 14 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड होने की बात कही जा रही है। इसके अलावा इस वॉच में '24/7 हेल्थ असिस्टेंट भी होगा।

Realme Buds Air Neo

Realme Buds Air Neo की बात करें तो इसमें कंपनी डुअल चैनल ट्रांसमिशन सपोर्ट देने जा जा रही है। इसमें सिंगल चार्जिंग के साथ 3 घंटे का प्लेबैक और चार्जिंग केस के साथ 17 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Realme company is going to launch Realme Watch and Realme Buds Air Neo today along with its TV. Live streaming of this launch can be viewed by users such as YouTube, Facebook and Twitter. Here we are attaching the live streaming link of the launching of Reality Products. You can watch this event directly from here.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X