Realme U1 भारत में हुआ लॉन्च, बेहतरीन प्रोसेसर और कैमरा फीचर्स से लैस

|

Realme कंपनी ने अपना नया सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च कर दिया है। रियलमी ने अपनी नई U सीरीज का पहला स्मार्टफोन Realme U1 को आज दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया। इस फोन में काफी ऐसी खूबियां हैं जो इससे पहले इस रेंज के किसी डिवाइस में नहीं थी।

Realme U1 भारत में हुआ लॉन्च, बेहतरीन प्रोसेसर और कैमरा फीचर्स से लैस

आपको बता दें रियलमी कंपनी ने सिर्फ 7 महीने पहले ही भारतीय मार्केट में अपना कदम रखा था। कंपनी ने 7 महीने पहले अपना पहला स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च किया था और अभी तक कुल 4 स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। Realme U1 कंपनी का भारत में पांचवा स्मार्टफोन है।

Realme U1 भारत में हुआ लॉन्च, बेहतरीन प्रोसेसर और कैमरा फीचर्स से लैस

Realme U1 का दमदार प्रोसेसर

Realme U1 का दमदार प्रोसेसर

यह स्मार्टफोन 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा समेत MediaTek Helio P70 octa-core SoC से लैस है। जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था कि MediaTek Helio P70 octa-core SoC प्रोसेसर वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। MediaTek ने दावा किया है कि Helio P70 का परफॉर्मेंस Helio P60 की तुलना में 30% ज्यादा तेज होगा। इस फोन के प्रोसेसर पर अधिक गौर करें तो इसमें Helio P70 SoC लगा है जो 12nm प्रोसेस और ऑक्टा कोर सीपीयू डिजाइन से लैस है। इसके अलावा इसमें चार हाई पावर Cortex-A73 cores शामिल हैं और 4 एफिशिएंसी Cortex-A53 cores भी हैं। इसमें AI के लिए डेडिकेटेड APU भी दिया गया है।

डिस्प्ले और डिजाइन

डिस्प्ले और डिजाइन

Realme U1 में 6.3 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। यह एक ड्यूड्रॉप स्क्रीन है। इस फोन के आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले का ऑस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इस फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.8 है। इसकी स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से लैस है। इस फोन का डिजाइन बेहद खास है। कंपनी ने इस फोन के डिजाइन को "द डिजाइन ऑफ यूथ" कहा है।

बेहतरीन कैमरा सेटअप

बेहतरीन कैमरा सेटअप

इसके अलावा इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इस फोन को बनाने के लिए कैमरा पर काफी काम किया है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। वहीं सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है।

इस फोन के कैमरा सेटअप के साथ में काफी अन्य खूबियां भी दी गई है जिसकी वजह से इस फोन से ली गई फोटो और वीडियो काफी शानदार हो जाती है। जैसे इस फोन में पोर्ट्रेट लाइटलिंग, बुके इफेक्ट, एआई सीन डिटेक्शन जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। इन सबके अलावा इस फोन में कंपनी ने स्लो मो वीडियो का भी फीचर्स भी दिया है। जिसके जरिए आप स्लो मोशन में किसी वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा Reamle 2 Pro में भी स्लो मो वीडियो फीचर जल्द ही जोड़ दिया जाएगा।

25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

इस फोन के रियर कैमरा से ज्यादा चर्चा इसके फ्रंट कैमरे की हो रही है। कंपनी ने फ्रंट कैमरा में काफी काम किया है। सेल्फी के दिवाने युवाओं को Realme U1 का फ्रंट कैमरा खुश कर देगा। इस फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिसका अपर्चर रेट एफ/2.0 है। इसके फ्रंट कैमरे में Sony IMX576 सेंसर लगाया गया है। सेल्फी के लिए कंपनी ने इस फोन के फ्रंट कैमरे में काफी सारे नए फीचर्स दिए हैं।

रात में भी बेहतर सेल्फी क्लिक करने के लिए इसके सेल्फी कैमरा में बैकलाइट मोड फीचर दिया गया है। इसमें स्मार्टर ग्रुपी फीचर भी दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स एक ही पिक्चर में कई सब्जेक्ट पर कस्टमाइज़्ड ब्यूटीफिकेशन का उपयोग करके शानदार इमेज बना सकते हैं। इसी तरह इस फोन में एआई ब्यूटी+ मोड जैसे कई फोटो फीचर्स शामिल हैं।

कलर वेरिएंट और बैटरी

कलर वेरिएंट और बैटरी

इस फोन को तीन रंगों में पेश किया गया है:- ब्लू, ब्लैक और गोल्ड। इस फोन में AI फेस अनलॉक फीचर भी है, जिसकी मदद से 0.3 सेकेंड में फोन अनलॉक हो जाएगा। वहीं इस फोन में गेमिंग के लिए बढ़िया और दमदार ग्राफिक्स प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन के लंबे बैटरी बैकअप के लिए इसमें 3500 एमएएच की पॉवरफुल बैटरी भी लगाई है।

कीमत और उपलब्धता

कीमत और उपलब्धता

अब इस फोन के वेरिएंट की बात करते हैं। इस फोन को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है। पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है। इस वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। वहीं दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है। इस वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है।

बिक्री और ऑफर्स

बिक्री और ऑफर्स

इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर बेचा जाएगा। इस फोन की पहली फ्लैश सेल 5 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस फोन की पहली सेल में कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। एसबीआई क्रेडिट या डेबिट कार्ड से इस फोन को खरीदने पर 5% का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा नो कोस्ट ईएमआई समेत जियो भी इस फोन के लिए ऑफर लेकर आई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reality launches its first U-series smartphone, Realme U1, during an event held in Delhi today. There are so many features in this phone that there was no device in this range before. The smartphone is equipped with MediaTek Helio P70 octa-core SoC, including 25 megapixel front camera. Let's tell you all its features.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X