Realme U1 की लॉन्चिंग हुई शुरू, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

|

Realme भारत में काफी अच्छा प्रर्दशन करता है। बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन के साथ शानदार फीचर्स के चलते Realme ने भारत में अपनी पहचान बना ली है। कंपनी आज अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। Realme कंपनी आज अपने U सीरीज की शुरुआत करने जा रही है। कंपनी "U" सीरीज का पहला स्मार्टफोन Realme U1 आज इंडिया में लॉन्च करने जा रही है। इस फोन को आज दिल्ली में लॉन्च किया जाएगा।

Realme U1 की लॉन्चिंग हुई शुरू, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Realme U1 की लॉन्चिंग

Realme U1 को आज दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा। कंपनी ने इस इवेंट में फैंस को भी इनवाइट किया है। यह इवेंट 12.30PM IST पर शुरू होगा। कंपनी इवेंट का लाइवस्ट्रीम अपने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक, ट्विटर और अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर करेगी। कंपनी ने स्मार्टफोन के लॉन्च के लिए अपनी वेबसाइट में एक डेडिकेटेड पेज भी बनाया है।

Youtube पर लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें

इसके अलावा आप Realme U1 की लाइव लॉन्च स्ट्रीमिंग कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए भी देख सकते हैं। ट्विटर हैंडल के जरिए लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Realme U1 स्मार्टफोन को मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि कंपनी ने पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी थी कि U1 स्मार्टफोन उसका पहला सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन होगा साथ ही यह दुनिया का पहला फोन होगा जो MediaTek Helio P70 chipset के साथ लॉन्च होगा।

Realme U1 की लॉन्चिंग हुई शुरू, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

अमेजन पर होगी बिक्री

जो इस प्रोसेसर के साथ Realme का पहला स्मार्टफोन होगा। मीडियाटेक के इस चिपसेट को पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो Realme U1 को Amazon.in पर "selfie pro" हैंडसेट के टैगलाइन के साथ लिस्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि रियलमी का यह फोन अब तक का सबसे पावरफुल सेल्फी कैमरा होगा। कंपनी ने Realme 2, Realme C1 और Realme 2 Pro में स्नैपड्रैगन चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।

Realme U1 का प्रोसेसर

ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से पता चलता है कि Realme U1 को 28 नवंबर को दोपहर साढ़े 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। यूजर्स इस स्मार्टफोन के साथ काफी पॉवरफुल सेल्फी कैमरा का अनुभव कर सकेंगे। मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के चलते Realme U1 स्मार्टफोन में हाई -रिजॉल्यूशन डेप्थ इंजन, फास्टर मल्टी फ्रेम नॉयज रिडक्शन, एंटी-ब्लूमिंग इंजन और सटीक एआई डिटेक्शन जैसी चीजें शामिल होगी। Realme U1 स्मार्टफोन में वनप्लस 6टी की तरह वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच दिया गया है। बता दें, MediaTek Helio P70 एक ऑक्टाकोर चिपसेट के साथ आता है। जिसे 12 एनएम प्रोसेस के साथ बनाया गया है।

<strong>यह भी पढ़ें:- Realme ने लॉन्च किया अपना नया Logo</strong>यह भी पढ़ें:- Realme ने लॉन्च किया अपना नया Logo

इन सबके अलावा इस फोन में 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले होगी जिसका रिजॉल्यूशन 2340 x 1080 होगा। इस फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 होगा। स्टोरेज के मामले में इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज हो सकता है। इसके अलावा कंपनी एक 6 जीबी वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है।

Best Mobiles in India

English summary
Realme U1 will be present during an event organized in Delhi today. The company has also invested the fans at this event. This event will start at 12.30PM IST. The company will present the livestream of the event on its social media handles Facebook, Twitter and official website. To view its live streaming click on the link in the article.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X