Realme UI का नया कस्टम इंटरफेस युवाओं के लिए होगा काफी खास, पढ़ें और विस्तार में जानें

|

ओप्पो की सबब्रांड रियलमी अपने कस्टमर्स को हमेशा से बेहतर टेक्नोलॉजी देने की कोशिश करती है। कम समय में अपनी पहचान बनाने वाली कंपनी रियलमी बजट सेगमेंट स्मार्टफोन लॉन्च करने के अलावा इस बात पर फोकस करती है कि समय समय पर स्मार्टफोन के यूज़र इंटरफेस को बेहतर बनाया जाए। हाल ही में रियलमी ने अपने स्मार्टफोन्स के लिए नए डिजाइन किए गए कस्टम इंटरफेस से पर्दा उठाया। Realme UI एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड है साथ ही ये Oppo के ColorOS 7 से इंस्पायर्ड भी है।

Realme UI का नया कस्टम इंटरफेस युवाओं के लिए होगा काफी खास

कई बदलाव के साथ पेश होगा Realme UI

रियलमी का कहना है कि ये कस्टम इंटरफेर यंग जेनरेशन पर ध्यान में रखते हुए कस्टमाइज किया गया है। कंपनी ने इसमें रियल डिज़ाइन के कंसेप्ट को अपनाया है। रियलमी का दावा है कि ये इंटरफेस यूज़र्स को शानदार और आसान एक्सपीरियंस देगा।

यह भी पढ़ें:- हुवावे लॉन्च करेगी अपनी ख़ास सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, रेंडर्स हुए लीकयह भी पढ़ें:- हुवावे लॉन्च करेगी अपनी ख़ास सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, रेंडर्स हुए लीक

इसमें 3 फिंगर स्क्रीनशॉट और फोकस मोड को शामिल किया गया है। इसके अलावा कलर्स, आइकन्स, वॉलपेपर्स और एनिमेशन्स को कंट्रोल करने का ऑप्शन भी दिया गया है। कस्टम इंटरफेस के बारे में नेचुरली हाइ सेचुरेशन और हाइ ब्राइटनेस कलर्स होने का दावा है।

रियलमी यूआई में ऐप आइकन्स घरेलू सामानों के कोर एलीमेंट का यूज़ होता है। रियलमी यूज़र्स अपने हिसाब से शेप और साइज़ को मैनेज कर सकते हैं। इतना ही नहीं, यूज़र्स चाहें को आइकन्स को ग्राफिकल कस्टमाइज़ भी कर सकेंगे। कंपनी ने बताया कि नेचुरल एलीमेंट्स को इस्तेमाल कर नए इंटरफेस में 11 वॉलपेपर्स को शामिल किया गया है।

Realme X2 Pro को Realme UI बीटा अपडेट

स्क्रीन फ्रिक्वेंसी को बेहतर बनाने के लिए रियलमी ने ओप्पो की क्वांटम एनिमेशन इंजन टेक्नोलॉजी का यूज़ किया है। रियलमी यूआई में कई पावर सेविंग फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें फोकस मोड भी है जो यूज़र्स को कुछ देर के लिए 'बाहर की दुनिया से दूर हो जाने' का ऑप्शन देता है। आप कुछ रिलेक्सिंग म्यूजिक सुनकर रिलेक्स हो सकते हैं। इंटरफेस में 3 फिंगर स्क्रीनशॉट को इम्प्रूव किया गया है।

यह भी पढ़ें:- Oppo F15 हुआ लॉन्च, 48 MP बैक और 16 MP फ्रंट कैमरा सेटअप के साथयह भी पढ़ें:- Oppo F15 हुआ लॉन्च, 48 MP बैक और 16 MP फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ

Realme UI को पहले से ज्यादा सिक्योर बनाया गया है। कस्टमाइज़ इंटरफेस में अब कोई ऐप यूज़र्स के पर्सनल इंफॉर्मेशन का एक्सेस मांगेगी तो उसे ब्लैंक पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक सिर्फ रियलमी यूआई को अनाउंस किया है।

इसे स्मार्टफोन में कब एक्टिव किया जाएगा, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है। कुछ यूज़र्स का दावा है कि मार्केट में Realme X2 Pro को रियलमी यूआई का बीटा अपडेट मिल रहा है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि Realme 3 Pro और Realme XT में भी इस बीटा अपडेट के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं इंडिया में इस स्मार्टफोन के लिए 20 जनवरी से इंटरफेस की बीटा टेस्टिंग के लिए आवेदन कर पाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reality unveiled the newly designed custom interface for its smartphones. Realme UI is based on Android 10 as well as it is also inspired by Oppo's ColorOS 7. This custom interface is customized keeping in mind the Young Generation. The company has adopted the concept of real design in it. Reality claims that this interface will give users a great and easy experience.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X