Realme X और Realme X Lite हुआ लॉन्च, यहां देखिए अनबॉक्सिंग और जानिए सभी फीचर्स

|

ओप्पो के सबब्रांड रियलमी ने चाइनीज़ मार्केट में बुधवार को अपना Realme X Flagship और Realme X Lite को लॉन्च कर दिया है। इसी हफ्ते Realme X के पॉप-अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल का टीज़र जारी किया था।

 
Realme X और Realme X Lite हुआ लॉन्च, यहां देखिए अनबॉक्सिंग

स्मार्टफोन की पहली झलक मिलने के बाद फोन की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे। रियलमी ने Realme X के साथ ही Realme X Lite को भी चीनी मार्केट में उतारा है। चलिए जानते हैं रियलमी ब्रांड के फ्लैगशिप स्मार्टफोन की खासियतें-

 

जैसा कि स्मार्टफोन की पहली झलक में देखा जा सकता है, Realme X पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इसके साथ ड्यूल रियर कैमरा 48मेगापिक्सल मेन सेंसर के साथ, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

Realme X और Realme X Lite की कीमत

आपको बता दें कि Realme X को तीन अलग अलग स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ बाजार में उतारा गया है और स्टोरेज के हिसाब से ही स्मार्टफोन्स की कीमत तय की गई है। Realme X के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 1,499 है जो कि भारतीय मुद्रा के हिसाब से लगभग 15,300 रुपये होगी। फोन के 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत RMB 1,599 यानि 16,300 रुपये। वहीं, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत RMB 1,799 यानि 18,400 रुपये।

यह भी पढ़ें:- 48 MP कैमरे के साथ 20 मई को लॉन्च होगा Redmi Note 7sयह भी पढ़ें:- 48 MP कैमरे के साथ 20 मई को लॉन्च होगा Redmi Note 7s

अगर Realme X Lite की बात करें तो इस स्मार्टफोन में यूजर्स को स्टोरेज के तीन ऑप्शन्स दिए गए हैं। जिसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 1,199 यानि लगभग 12,200 रुपये है। 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले हैंडसेट की कीमत भारतीय रुपए के मुताबिक 13,300 रुपये और चीनी मुद्रा के हिसाब से RMB 1,299 है। वहीं, 6GB RAM/128GB storage की चीनी मुद्रा में कीमत RMB 1,499 और भारतीय मुद्रा में लगभग 15,300 रुपये है।

यह भी पढ़ें:- 48 MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Moto One Vision स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- 48 MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Moto One Vision स्मार्टफोन

आपको बता दें कि 20 मई से दोनों ही स्मार्टफोन्स को रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है और इसके अलावा चीनी वेबसाइट्स Jingdong, Tmall, Suning Yi Shopping से भी आप ऑर्डर कर सकते हैं। जानकारी हो कि Realme X Lite को Realme 3 Pro के नाम से भारत में लॉन्च किया जा चुका है लेकिन Realme X को भारतीय मार्केट में कब उतारा जाएगा, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

Realme X फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले

स्मार्टफोन की 6.5 इंच फुल एचडी + बेज़ल लेस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 और रेजॉलूशन 2340×1080 पिक्सल है। Realme X की स्क्रीन गोरिला ग्लास से प्रोटेक्ट है। इसमें नॉच नहीं है।

कैमरा

सबसे ज्यादा चर्चाएं realme x के कैमरा को लेकर हो रही थी। स्मार्टफोन में ट्रेंडी पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है जो कि 16 मेगापिक्सल है। वहीं, फोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेट-अप है जो 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल हैं। Realme X इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। बता दें कि यह फोन रियलमी का पहला ऐसा फोन है जो पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ पेश हुआ है।

प्रोसेसर

ये स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से पावर्ड है और साथ ही ये AI HyperBoost technology से भी लैस है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

Realme X गूगल लेटेस्ट ओएस एंड्रॉइड 9 पाई पर रन करता है।

बैटरी

फास्ट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हुए फोन में 3,700 mAh की बैटरी दी गई है।

Realme X Lite फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले

स्मार्टफोन की 6.3 इंच फुल एचडी + IPS डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 2340×1080 पिक्सल है। फोन को नॉच के साथ पेश किया गया है।

कैमरा

स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है जिनका सेंसर 16MP+5MP है। वहीं, सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है।

प्रोसेसर

फोन में Qualcomm Snapdragon 710 SoC है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

Realme X Lite गूगल लेटेस्ट ओएस एंड्रॉइड 9 पाई पर रन करता है।

बैटरी

फोन में 4,045mAh बैटरी VOOC 3.0 fast charging के साथ दी गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Oppo's Allbrand Reality launched its Realme X Flagship and Realme X Lite on Wednesday in the Chinese market. This phone can also be launched in India next month. Let's know the reality brand's flagship smartphone's specialties-

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X