Realme X में भी आया नया अपडेट, जानिए अब कैसे काम करेगा ये स्मार्टफोन

|

Realme X को रियलमी कंपनी ने कुछ महीने पहले लॉन्च किया था। अब इस फोन को कंपनी ने अपडेट देना शुरू कर दिया है। इस अपडेट की वजह से एक बड़ा फीचर इस फोन में शामिल ColorOS 6 को मिलता है। Realme X को यूज़ करने वाले यूज़र्स अब VoWiFi का फायदा भी उठा पाएंगे।

Realme X में भी आया नया अपडेट, जानिए अब कैसे काम करेगा ये स्मार्टफोन

Realme X में लेटेस्ट फरवरी 2020 का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी जोड़ा गया है। इसकी वजह से इस फोन की सिक्योरिटी पहले से भी ज्यादा मजबूत होगी। रियलमी एक्स में जारी किए गए इस नए अपडेट का नाम ओटीए (ओवर-द-एयर) है। इस अपडेट का डाउनलोड साइज 2.79 जीबी है।

Realme X का नया अपडेट

ये नया अपडेट रियलमी एक्स के सॉफ्टवेयर वर्ज़न को RMX1901EX_11_A.12 में बदल देता है। हालांकि रियलमी एक्स यूज़ करने वाले यूज़र्स भी अपने इस फोन में एंड्रॉयड 10 के अपडेट आने का इंतजार काफी समय से कर रहे हैं क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में बहुत सारे कंपनियों के कई स्मार्टफोन्स को एंड्रॉयड 10 का अपडेट दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- LG ने की K सीरीज़ लॉन्च, कई खास फीचर्स से लैसयह भी पढ़ें:- LG ने की K सीरीज़ लॉन्च, कई खास फीचर्स से लैस

ऐसे में अगर रियलमी एक्स के यूज़र्स भी अपने फोन में एंड्रॉयड 10 के अपडेट का इंतजार कर रहे हैं तो बता दें कि आपको इंतजार थोड़ा लंबा हो सकता है। इस फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करके उसमें आने वाली कुछ बग को ठीक किया है। इस फोन के सिस्टम में बहुत तरह के सुधार किए गए हैं। इसके अलावा इस अपडेट के बाद इस फोन को यूज़ करने वाले यूज़र्स एयरटेल, जियो की VoWiFi सुविधा का भी फायदा उठा पाएंगे।

फीचर्स और स्पेसफिकेशंस

इस फोन में 6.53 इंच की बड़ी और फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ-साथ इस फोन का डिस्प्ले AMOLED स्क्रीन के साथ आता है। इस फोन में एक शानदार इन-डिस्प्ले फ्रिंगरप्रिंट डिस्प्ले भी दिया गया है। इसके अलावा इस फोन की डिस्प्ले को प्रोटेक्शन देने के लिए इसमें एक गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया हुआ है।

इसमें Octa Core snapdragon 710 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड है और यह Color OS 6.0 पर रन करता है। इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

इस फोन की कैमरा सेटअप की बात करें तो इसका रियर कैमरा सेटअप डबल सेंसर के साथ आता है। इसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है और दूसरा रियर सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। इसके अलावा इस फोन में एक बढ़िया 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है जो पॉप-अप सेटअप के साथ आता है।

इस फोन में एक 3,765 एमएएच की दमदार बैटरी भी दी गई है जो काफी बढ़िया बैटरी बैकअप प्रदान करने वाली बताई जा रही है। यह फोन VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Realme X was launched a few months ago by the realme company. Now the company has started giving updates to this phone. Due to this update, a big feature is available in ColorOS 6 included in this phone. Users using Realme X will now also be able to take advantage of VoWiFi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X