Realme X की आज पहली बार होगी फ्लैश सेल, 12 बजे से होगी बिक्री

|

Realme कंपनी के नए स्मार्टफोन को आज पहली बार बिक्री के लिए पेश किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी के ऑनलाइन स्टोर realme.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन को काफी सारे खास फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।

Realme X की आज पहली बार होगी फ्लैश सेल, 12 बजे से होगी बिक्री

इस फोन को पहली बार फ्लैश सेल में पेश किया जा रहा है। ऐसे में जाहिर है कि इसके साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे होंगे। ऐसे में अगर आप एसबीआई के कार्ड से पेमेंट करके इस फोन को खरीदेंगे तो आपको 10% का डिस्काउंट ऑफर दिया जाएगा। इसके अलावा इस फोन को खरीदने पर पेटीएम फर्स्ट की मेंबरशिप मिलेगी, जिसकी कीमत 750 रुपए है और उसके साथ 20000 रुपए का फायदा भी होगा।

बड़ी और बढ़िया डिस्प्ले

इस फोन में 6.53 इंच की बड़ी और फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इस डिस्प्लेका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। इसके साथ-साथ इस फोन का डिस्प्ले AMOLED स्क्रीन के साथ आता है। इसके डिस्प्ले की ऑस्पेक्ट रेशियो की बात करें तो ये 19.5:9 है। इसके अलावा इस फोन में एक शानदार इन-डिस्प्ले फ्रिंगरप्रिंट डिस्प्ले भी दिया गया है। इसके अलावा इस फोन की डिस्प्ले को प्रोटेक्शन देने के लिए इसमें एक गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया हुआ है।

दमदार प्रोसेसर से लैस

इस फोन में दिए गए प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Octa Core snapdragon 710 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड है और यह Color OS 6.0 पर रन करता है। इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस शानदार प्रोसेसर को देखकर लगता है कि यूज़र्स को इस फोन को इस्तेमाल करना काफी पसंद आएगा।

शानदार कैमरा सेटअप

इस फोन की कैमरा सेटअप की बात करें तो इसका रियर कैमरा सेटअप डबल सेंसर के साथ आता है। इसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है और दूसरा रियर सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। इसके अलावा इस फोन में एक बढ़िया 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है जो पॉप-अप सेटअप के साथ आता है।

VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

इस फोन में एक 3,765 एमएएच की दमदार बैटरी भी दी गई है जो काफी बढ़िया बैटरी बैकअप प्रदान करने वाली बताई जा रही है। यह फोन VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ आता है। इसका मतलब इस फोन की बैटरी लंबा बैकअप भी देगी और चार्ज कम या खत्म होने पर जल्दी चार्ज भी हो जाएगी। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 4जी LTE, WIFi 802.11 AC, Bluetooth जैसे तमाम फीचर्स भी शामिल हैं।

वेरिएंट्स, कीमत और उपलब्धता

इस फोन की कीमत और वेरिएंट की बात करें तो इस फोन का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 16,999 रुपए है। इसके अलावा इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 19,999 रुपए है। इन दोनों वेरिएंट को 24 जुलाई से फ्लिपकार्ट और रियलमी के ऑनलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इन दोनों वेरिएंट को फिलहाल पोलर व्हाइट और स्पेस ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।

स्पेशल वेरिएंट की बिक्री

आपको बता दें कि रियलमी कंपनी ने अपने इस फोन Realme X का एक और वेरिएंट पेश किया है। इस वेरिएंट का नाम स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम एडिशन है। इस स्पेशल वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपए है, जिसमें यूज़र्स को 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इस फोन का गार्लिक और ऑनियन कलर वेरिएंट भी पेश करेगी जिसकी कीमत 19,999 रुपए होगी। इन स्पेशल वेरिएंट को अगस्त महीने में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Realme company's new smartphone is being introduced for the first time today. This smartphone will be made available for sale on Realme.com, Flipkart and Realm's online store from 12 noon today. This smartphone has been introduced with a number of special features.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X