Realme X2 Pro हुआ लॉन्च, जानिए कैमरा, डिस्पले, प्रोसेसर, बैटरी, कीमत और तमाम खास फीचर्स

|

Realme कंपनी ने अपना एक खास स्मार्टफोन आज लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम Realme X2 Pro है। इस स्मार्टफोन का यूज़र्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस स्मार्टफोन में शानदार डिस्प्ले, बेहतरीन क्वालिटी वाला कैमरा, दमदार बैटरी बैकअप और सुपर प्रोसेसर शामिल किया गया है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं। हालांकि कंपनी ने इस स्मार्टफोन के साथ एक दूसरा Realme 5s भी लॉन्च किया है। इसके बारे में भी हम आपको बताएंगे।

Realme X2 Pro हुआ लॉन्च, जानिए कैमरा, डिस्पले, प्रोसेसर, बैटरी, कीमत और तमाम खास फीचर्स

वेरिएंट्स और कीमत

इसका पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 29,999 रुपए है। इसके अलावा इस फोन का दूसरा वेरिएंट 33,999 रुपए का है, जिसमें कंपनी ने 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी है।

इस फोन को फ्लिपकार्ट पर बहुत सारे ऑफर्स और नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन की पहली फ्लैश सेल 26 नवंबर को होगी जो 27 नवंबर तक चलेगी। इस फोन को कार्डलैस क्रेडिट के जरिए भी फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इसमें कस्टमर को 12 महीने तक 2500 रुपए की ईएमआई देनी होगी।

इस फोन को पहले 10,000 कस्टमर के लिए एक खास सुविधा के साथ भी बेचा जाएगा। इस फोन को खरीदने वाले पहले 10,000 ग्राहकों को 7 दिन के अंदर इस फोन को वापस करने का मौका दिया गया है। अगर ग्राहक को ये फोन पसंद नहीं आया तो वो 7 दिन के अंदर इस फोन को वापस कर सकते हैं और उनसे किसी भी प्रकार का कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा कि वो क्यों इस फोन को वापस कर रहे हैं।

इसके अलावा इस फोन की पहली बिक्री में कंपनी अपने सभी खरीदारों को realme buds भी फ्री देगी, जिसकी कीमत करीब 1,799 रुपए है। इस फोन को दो कलर वेरिएंट में पेश किया गया है, पहला Neptune Blue और दूसरा Lunar White है।

90Hz से लैस 6.5 इंच डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में यूज़र्स को 6.5 इंच की सुपर अमोलोड डिस्प्ले दी गई है। यह एक फुल एचडी है जो डिस्प्ले 90Hz की रिफ्रैश रेट वाले पैनल के साथ आती है। इस फोन के डिस्प्ले में एचडीआर10+ का सपोर्ट और डीसीआई-पी3 कलर स्पेस भी शामिल है। इस फोन के डिस्प्ले के अंदर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इस फोन के फिंगरप्रिंट सेंसर के लिए कंपनी ने दावा किया है कि यह 0.23 सेकेंड में लॉक खोल देती है।

Realme X2 Pro हुआ लॉन्च, जानिए कैमरा, डिस्पले, प्रोसेसर, बैटरी, कीमत और तमाम खास फीचर्स

4 कैमरा सेटअप

इसके अलावा इस फोन के कैमरा पर गौर करें तो कंपनी ने इस फोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमेरी सेंसर के साथ 4 कैमरों का सेटअप दिया गया है। इसका दूसरा कैमरा सेंसर 13, तीसरा 8 और चौथा 2 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इस फोन में कंपनी ने एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया हुआ है। कंपनी का दावा है कि इसका फ्रंट कैमरा यूज़र्स को शानदार वीडियो कॉलिंग और सेल्फी लेने में मदद करेगा।

बढ़िया गेमिंग प्रोसेसर

इसके अलावा इस फोन के पर्फोमेंस की बात करें तो इस फोन में कंपनी ने Snapdragon 855+ SoC दिया है, जो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 7nm प्रोसेस तैयार किया गया है। इस फोन में यूज़र्स गेम्स भी काफी अच्छे से खेल पाएंगे। उन्हें गेम खेलने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।

गेमिंग के लिए इस फोन में कूलिंग सिस्टम के साथ HyperBoost 2.0 और Touch Boost 2.0 भी दिया गया है। Touch Boost 2.0 की वजह से इस फोन का टच फीचर 35% तेज हो जाता है। इस फोन में कंपनी ने 4000 एमएएच की एक बैटरी दी है, जो 50W SuperVooc फास्ट चार्चिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए भी तमाम फीचर्स दिए गए हैं।

हालांकि इस स्मार्टफोन में इन सभी फीचर्स के अलावा भी कई खास फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसके बारे में भी हम आपको कुछ देर में विस्तार से बताएंगे। आपको बता दें कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन के साथ एक मास्टर एडिशन भी पेश किया है। Realme X2 Pro का मास्टर एडिशन भी कंपनी ने पेश किया है जो ब्रिक्स यानि ईंट और कॉन्क्रिंट के रंग और डिजाइन के साथ आएगा। इस मास्टर एडिशन को 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 34,999 रुपए है और इसकी पहली बिक्री क्रिसमस के मौके पर की जाएगी। हम इसके बारे में भी आपको विस्तार से बताएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Realme company has launched a special smartphone today. The name of this smartphone is Realme X2 Pro. Users of this smartphone are waiting eagerly. This smartphone has a great display, excellent quality camera, strong battery backup and super processor. Let us tell you about it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X