Just In
- 14 hrs ago
WhatsApp में आया कॉल वेटिंग फीचर, जानिए कैसा करेगा काम
- 16 hrs ago
Instagram चलाने के लिए अब कम से कम 13 वर्ष का होना जरूरी होगा
- 19 hrs ago
Xiaomi Super Sale 2019: 12 दिसंबर तक शाओमी के सभी स्पेशल स्मार्टफोन पर भारी छूट
- 21 hrs ago
सावधान- 13 लाख रूपए के शाओमी के डुप्लीकेट प्रोडक्ट्स बरामद, ऐसे करें पहचान
Don't Miss
- News
नाबालिग प्रेमी संग मिलकर बेटी ने पिता की कर दी हत्या, 3 दिन तक शव को काटते रहे, निजी अंग के टुकड़े-टुकड़े किए
- Sports
2nd T20, IND vs WI: क्या तिरुवनंतपुरम में बारिश डालेगी खलल, जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज
- Finance
पेट्रोल और डीजल के दाम एकदम से बढ़े, जानिए अपने शहर में कितना
- Movies
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की बहन की 26 साल की उम्र में मौत, कैंसर से जूझ रही थीं सायमा
- Automobiles
मंटिस इलेक्ट्रिक बाइक को इंडिया बाइक वीक 2019 में किया गया पेश
- Lifestyle
ग्रीन टी के ये 5 इस्तेमाल सेहत संग दमकाएंगे आपका रूप भी
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
- Education
IIT दिल्ली में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 50 पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया और योग्यता
Realme X2 Pro: इस लेटेस्ट स्मार्टफोन का रिव्यू पढ़िए और सभी खूबियों और खामियों को जानिए
Realme कंपनी ने अपना एक खास स्मार्टफोन कल यानि 20 नवंबर लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम Realme X2 Pro है। इसे कंपनी का मोस्ट अवेटिड स्मार्टफोन माना जा रहा था। इस स्मार्टफोन में शानदार डिस्प्ले, बेहतरीन क्वालिटी वाला कैमरा, दमदार बैटरी बैकअप और सुपर प्रोसेसर शामिल किया गया है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
खासियत
क्रिस्प 64MP और 16MP तस्वीरें
अच्छी डायनेमिक रेंज
स्नैपी ऑटोफोकस
60fps पर डिटेल्ड 4K वीडियोज
लो-लाइट में अच्छी परफॉर्मेंस
खामियां
अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा की खराब परफॉर्मेंस
कैमरा में कुछ अननैचुरल शार्पनेस दी गई हैं
बेहद कम लो-लाइट में खराब शॉट्स
वाइड-एंगल लेंस और टेलिफोटो लेंस 4 K वीडियो रिकॉर्ड करने में असमर्थ

शानदार डिजाइन को पेश करते हुए कंपनी ने Realme X2 Pro की सिक्योरिटी का भी पूरा रखा है। मिडल फ्रेम के लिए डबल लेयर एलीमुनियम एलोय का इस्तेमाल किया है। पूरा डिवाइस मेटल और ग्लास का बनाया गया है। कैमरा की सुरक्षा के लिए इसका फ्रेम भी मेटल का बना हुआ है।
इस फोन का बेहतरीन डिजाइन
स्मार्टफोन के फ्रंट में 2.5D गोरिल्ला ग्लास 5 और बैक में 3D गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। Ocean और Lunar moonlight से इन्स्पायर होकर कंपनी ने स्मार्टफोन को दो कलर वेरियंट्स में लॉन्च किया है। फोन का पहला वेरियंट Neptune blue कलर का है और दूसरा वेरियंट Lunar white कलर में डिजाइन किया गया है।

90Hz से लैस 6.5 इंच डिस्प्ले इस स्मार्टफोन में यूज़र्स को 6.5 इंच की सुपर अमोलोड डिस्प्ले दी गई है। यह एक फुल एचडी है जो डिस्प्ले 90Hz की रिफ्रैश रेट वाले पैनल के साथ आती है जिसके कारण आपको फोन यूज़ करने का अल्ट्रा स्मूद एक्सपीरियंस मिलेगा। Realme X2 Pro, रियलमी का पहला स्मार्टफोन है जिसका रिफ्रेश रेट 90 hz है।
साथ ही इसकी डिस्प्ले में डीसी डिमिंग 2.0 तकनीक सपोर्ट भी दिया गया है। इस फोन के डिस्प्ले में एचडीआर10+ का सपोर्ट और डीसीआई-पी3 कलर स्पेस भी शामिल है। फोन की डिस्प्ले क्वॉलिटी, एम्बियंट लाइट मैनेजमेंट, आई केयर टेक्नोलॉजी और हेल्थ एंड कंफर्ट यूज़ गाइड के आधार पर टेस्ट करने के बाद इसकी डिस्प्ले को फुल केयर डिस्प्ले सर्टिफिकेशन दिया गया है। जो tuv rheinland के सर्टिफाइड है।
स्मार्टफोन में लेटेस्ट जेनरेशन GOODIX 3.0 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन के फिंगरप्रिंट सेंसर के लिए कंपनी ने दावा किया है कि यह 0.23 सेकेंड में लॉक खोल देती है। Realme X2 Pro स्मार्टफोन UFS 3.0 के साथ आता है, जो कि रीड और राइट की स्पीड 80 फीसदी तक बढ़ा देता है।

इस फोन के परर्फोमेंस की बात करें तो इस फोन में कंपनी ने Snapdragon 855+ SoC दिया है, जो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 7nm प्रोसेस तैयार किया गया है। बता दें कि तीन महीने पहले ही क्वॉलकॉम ने 855+ की घोषणा की थी। सबसे पहले रियलमी ने इसपर प्रतिक्रिया दी और इसी प्रोसेसर को रियलमी ने फीचर किया है।
गेमिंग एक्सपीरियंस को स्मूद बनाने के लिए इसमें वेपर कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। साथ ही गेमिंग के लिए इस फोन में कूलिंग सिस्टम के साथ HyperBoost 2.0 और Touch Boost 2.0 भी दिया गया है। Touch Boost 2.0 की वजह से इस फोन का टच फीचर 35% तेज हो जाता है। यानि गेम लवर्स के लिए ये स्मार्टफोन किसी तोहफे से कम नहीं है। रियलमी एक्स2 प्रो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.1 पर ऑपरेट होता है।
यह भी पढ़ें:- Realme 5s हुआ लॉन्च, 9,999 रुपए में 4 GB रैम और 48 MP सेंसर के साथ 4 कैमरों का सेटअप
वहीं, यूज़र्स के साउंड एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें डुअल सुपर लाइन स्पीकर्स के साथ डॉल्बी एटमॉस तकनीक सपोर्ट भी दिया है ताकि बिना किसी शोर के यूज़र्स को क्लियर आवाज़ सुनाई दे सकें। इस तकनीक के कारण यूज़र्स को लाउड बेस मिलेगा जो म्यूज़िक सुनने के एक्सपीरियंस को और बेहतर बना देगा।

इसके अलावा इस फोन के कैमरा पर गौर करें तो कंपनी ने इस फोन में 4 कैमरों का सेटअप दिया है। फोन का मेन सेंसर 64 मेगापिक्सल का है जो सैमसंग के GW1 सेंसर के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर का अपर्चर f/1.8 है। इसका दूसरा कैमरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जो कि एक टेलिफोटो लेंस है और अपर्चर f/2.5 है। तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है जो 115 डिग्री के फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है।
ये मेक्रो शूटिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है। चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। ये एक पोर्टेट लेंस है। स्मार्टफोन में दिया गया 20x हाइब्रिड जूम यूजर्स को डीटेल्स पर फोकस करने में मदद करेगा। लो लाइट में ये स्मार्टफोन बेहतरीन पिक्चर्स कैप्चर करने में मदद करेगा। इसके अलावा इस फोन में कंपनी ने HDR और AI ब्यूटीफिकेशन के साथ एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया हुआ है।

वाइड एंगल लेंस परफॉर्मेंस ने किया निराश
जब हमने कैमरा को टेस्ट किया तो पाया कि Realme X2 Pro का वाइड एंगल लेंस कैमरा-सेटअप का सबसे कमज़ोर प्वाइंट है। लो-लाइट में पिक्चर्स खराब आती है, और हमें कलर बैलेंसिंग की भी दिक्कत नज़र आई।

अगर आपके पास कोई लाइट का सोर्स नहीं है तो आपको नाइटस्कैप मोड एनेबल करने पर भी अच्छे शॉट्स नहीं मिलेंगे। एक्सट्रीम लो-लाइट में कैमरा परफॉर्मेंस सेटिस्फैक्टरी नहीं थी। इस फोन की लॉन्च से पहले और लॉन्च के वक्त भी कंपनी ने इस फोन की एक्सट्रीम लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए जैसे दावा किए, वैसा ठीक-ठीक लगा नहीं। इस फीचर ने थोड़ा निराश जरूर किया है।

Realme X2 Pro के मैक्रो कैमरा की परफॉर्मेंस अच्छी है। हालांकि फोन में कोई डेडिकेटिड मैक्रो लेंस तो नहीं है लेकिन आप 8MP वाले वाइड-एंगल लेंस से ही मैक्रो शॉट्स कैप्चर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- अगर आपका स्मार्टफोन स्लो हो गया है तो ऐसे करें फास्ट
जब इस लेंस को टेस्ट किया गया तो अच्छे रिजल्ट्स सामने आए। हमें अच्छी डिटेलिंग मिली और साथ में कलर्स भी काफी वाइब्रेंट निकल कर सामने आए। आप मैक्रो मोड में वीडियो शूट नहीं कर सकते हैं, ये थोड़ा निराशाजनक है।

रियलमी एक्स2 प्रो 30fps और 60fps पर 4k और 1080p वीडियोज रिकॉर्ड करने में सक्षम है। 720p के साथ 960 fps पर स्मार्टफोन अल्ट्रा-स्लो मोशन वीडियोज भी कैप्चर कर सकता है। आपको इसमें OIS तो नहीं मिलेगा लेकिन EIS और अल्ट्रा स्टेबेलाइजेशन मोड दिया गया है। ताकि वीडियो लेते समय अगर आपका हाथ हिल भी रहा है तो ये मोड आपकी वीडियो को स्टेबेलाइज़ कर देगा। अच्छी बात है कि आप वीडियो शूट करते समय भी लाइव bokeh क्रिएट कर सकते हैं।

आपको बता दें कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन के साथ एक मास्टर एडिशन भी पेश किया है। जो ब्रिक्स यानि ईंट और कॉन्क्रिंट के रंग और डिजाइन के साथ आएगा। इस मास्टर एडिशन को 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 34,999 रुपए है।
8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज- 29,999 रुपए
12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज -33,999 रुपए
इस फोन को फ्लिपकार्ट पर बहुत सारे ऑफर्स और नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन की पहली फ्लैश सेल 26 नवंबर को होगी जो 27 नवंबर तक चलेगी। इस फोन को कार्डलैस क्रेडिट के जरिए भी फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इसमें कस्टमर को 12 महीने तक 2500 रुपए की ईएमआई देनी होगी। इस फोन की पहली फ्लैश सेल 26 नवंबर को होगी जो 27 नवंबर तक चलेगी।

इस प्राइस सेगमेंट में Realme X2 Pro एक अच्छी डील है। हालांकि कैमरा पर थोड़ा-सा और काम किया जा सकता था। 4-लेंस कैमरा की हार्डवेयर पावरफुर है लेकिन सॉफ्टवेयर में थोड़ा और सुधार हो सकता है। फोन के काफी सारे फीचर्स काफी दमदार है, जैसे हमने आपको ऊपर अपने रिव्यू में बताया। फोन की बैटरी, प्रोसेसर, स्टोरेज सब मिलकर फोन को एक अच्छी डील बनाते हैं। कुल मिलाकर कहें तो फोन अच्छा है। आप इसे खरीद सकते हैं।
-
29,999
-
14,999
-
28,999
-
34,999
-
1,09,894
-
15,999
-
36,990
-
79,999
-
71,990
-
49,999
-
14,999
-
9,999
-
64,900
-
34,999
-
15,999
-
25,999
-
46,354
-
19,999
-
17,999
-
9,999
-
18,200
-
18,270
-
22,300
-
33,530
-
14,030
-
6,990
-
20,340
-
12,790
-
7,090
-
17,090