Realme X50m 5G हुआ लांच, दिया गया है 48MP क्वॉड कैमरा

|

चाइनीज़ बाजार में रियलमी ने अपना नया 5जी स्‍मार्टफोन X50m 5G लांच कर दिया है इसके फीचर्स पर अगर ध्‍यान दे तो अपने पिछले मॉडल Realme X50 5G से काफी मिलता जुलता है इसकी खासियतों में 5जी सपोर्ट के अलावा 120Hz डिस्प्ले, 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप है।

Realme X50m 5G हुआ लांच, दिया गया है 48MP क्वॉड कैमरा

भारत में अभी इसे आने में थोड़ा समय लग सकता है कंपनी ने इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया है। चाइना के बाजारो में जल्‍द ही इसकी बिक्री शुरु हो जाएगी ये एक मिड रेंज स्‍मार्टफोन है इससे ये उम्‍मीद की जा सकती है भारत में इसे आने में ज्‍यादा समय नहीं लगेगा।

पढ़ें: एपल ने टाली IPad Pro 5G की लॉन्चिंग

Realme X50m 5G हुआ लांच, दिया गया है 48MP क्वॉड कैमरा

कीमत
चाइनीज़ बाजारो में Realme X50m लगभग 21,500 रु में उतारा गया है यानी CNY 1,999, में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्‍टोरेज वर्जन आप ले सकते हैं। इसके 8 जीबी रैम और 256जीबी वर्जन की कीमत लगभग 25,000 रु है

Realme X50m 5G हुआ लांच, दिया गया है 48MP क्वॉड कैमरा

Realme X50m के स्पेसिफिकेशन्स

6.57 इंच की फुल HD+ स्‍क्रीन
1,080x2,400 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन
120Hz स्‍पीड रिफ्रेश रेट
ऑक्‍टाकोर क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 765G SoC प्रोसेसर
8 जीबी रैम / 16 जीबी रैम
128 जीबी इंटरनल मैमोरी / 256 जीबी इंटरनल मैमोरी
48 मेगापिक्‍सल मेन कैमरा, 16मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
रियलमी यूआई के साथ एंड्रायड 10
4,200 एमएएच बैटरी, 30 वॉट डार्ट फास्‍ट चार्जिंग तकनीक

 
Best Mobiles in India

English summary
Realme has launched a new 5G smartphone X50m 5G in the Chinese market.The new model comes with 5G support and is powered by Qualcomm Snapdragon 765G SoC.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X