Redmi 6A की पहली सेल हुई शुरू, कम कीमत में मिलेगा अच्छा स्मार्टफोन

|

Xiaomi कंपनी ने कुछ दिन पहले रेडमी 6 सीरीज के तीन फोन भारतीय बाजार में लॉन्च किए थे। इनमें से एक फोन की पहली फ्लैश सेल आज से शुरू हुई है। कंपनी ने Redmi 6 सीरीज के तीन फोन जिनमें Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro शामिल हैं। आज Redmi 6A को पहली बार बिक्री के लिए पेश किया है। कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट mi.com और Amazon.in पर आज दोपहर 12 बजे फोन बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। यूजर्स इन दोनों जगहों से अपने लिए Redmi 6A फोन को खरीद सकते हैं। इसके अलावा कंपनी के सभी ऑफलाइन स्टोर से भी यूजर्स इस फोन को खरीद सकेंगे।

 
Redmi 6A की पहली सेल हुई शुरू, कम कीमत में मिलेगा अच्छा स्मार्टफोन

Redmi 6A की कीमत और फीचर्सRedmi 6A की कीमत और फीचर्स

डिस्प्ले और स्टोरेज

Redmi 6A भी रेडमी 5A का ही एक अपग्रेड वर्जन है। इस फोन का डिजाइन काफी शानदार है। यह एक स्लिम फोन है जिसे आर्क शेप में डिजाइन किया गया है, जिससे इस फोन को पकड़ने में एक अच्छा ग्रिप मिलता है। इस फोन में भी 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले शामिल है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इस फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज और दूसरा वेरिएंट 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता वाला है।

 

कैमरा सेटअप

आपको बता दें कि इस फोन को एक बजट फोन की रेंज के हिसाब से तैयार किया गया है। इस फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जिसका अपर्चर एफ 2.2 है। वहीं इस फोन का कैमरा एआई पोर्ट्रेट मोड भी शामिल है। जबकि इस फोन में 5 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के समय पोर्ट्रेट मोड का इस्तेमाल करके पिक्चर्स को काफी खास बना सकता है।

प्रोसेसर और बैटरी

अब इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई पर चलता है। यह फोन क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट पर फंक्शन करता है। इसके अलावा इस फोन में भी 3000 एमएएच की बैटरी है। इसके अलावा कनेक्टिविटी में भी इस फोन में जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी समेत तमाम फीचर्स मौजूद हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Today Redmi 6A is introduced for sale for the first time. The company's official website mi.com and Amazon.in have been available for sale at 12 noon today. Users can purchase Redmi 6A phones from these two places. Apart from this, users will also be able to purchase this phone from all the offline stores of the company.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X