Redmi 7A इंडिया में हुआ लॉन्च, 5999 रुपए में मिलेगा बहुत कुछ

|

शाओमी कंपनी ने आज भारत में अपना एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन के बारे में भी काफी दिन से बातें चल रही थी। इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट कंपनी ने सिर्फ 5,999 रुपए में लॉन्च किया है। इसमें यूज़र्स को 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इसके अलावा इसका एक दूसरा वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है। इस वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए है।

Redmi 7A इंडिया में हुआ लॉन्च, 5999 रुपए में मिलेगा बहुत कुछ

इस फोन की उपलब्धता की बात करें तो इसे 11 जुलाई से बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। इस फोन को यूज़र्स फ्लिपकार्ट, mi.com और mi home stores के जरिए खरीद पाएंगे। इस फोन को शुरुआत में फ्लैश सेल के जरिए बेचा जाएगा और फिर बाद में ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया जाएगा। Redmi 7A पर 11 जुलाई से इस पूरे महीने भर 200 रुपए का ऑफ भी दिया जाएगा। शाओमी भारत में अपने पांच साल पूरा करने की खुशी में ये ऑफर दे रही है।

Redmi 7A की स्पेसिफिकेशंस

आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले ही कंपनी ने Redmi 6A स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। Redmi 7A को Redmi 6A का ही अपग्रेड वेरिएंट कहा जा रहा है। इस वेरिएंट के कुछ खास फीचर्स के बारे में आपको बताते हैं। शाओमी कंपनी ने अपने इस नए फोन के साथ यूज़र्स को दो साल की वारंटी दी है। इससे लगता है कि शाओमी कंपनी ने इस फोन पर काफी भरोसा जताया है।

इस फोन में 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसकी स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720*1440 है। इसके अलावा इस फोन में प्रोसेसर के लिए ओक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 439 SoC दिया गया है, जो कि 2GHz क्लॉक स्पीड के साथ आता है। इस फोन की स्टोरेज को आप एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं।

Redmi 7A का कैमरा सेटअप

इस फोन के कैमरा वेरिएंट की बात करें तो इस फोन में कंपनी ने 12 मेगापिक्सल का एक बैक कैमरा दिया है। इसके अलावा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी कॉलिंग के लिए इस फोन में कंपनी ने 5 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा भी दिया है। इस फोन में पिक्चर्स को बेहतर बनाने के लिए कुछ खास फीचर्स भी दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप अपनी तस्वीरों को अच्छा बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- 9 घंटे बंद रहने के बाद अब चालू हुआ Facebook, WhatsApp और Instagramयह भी पढ़ें:- 9 घंटे बंद रहने के बाद अब चालू हुआ Facebook, WhatsApp और Instagram

इन सभी चीजों के अलावा इस फोन में कंपनी ने बैटरी का काफी ख्याल रखा है क्योंकि बजट स्मार्टफोन खरीदने वाले यूज़र्स बैटरी बैकअप के बारे में सबसे पहले पूछते हैं। इस वजह से इस फोन में शाओमी कंपनी ने 4000 एमएएच की एक बैटरी दी है। इसका मतलब है कि ये फोन एक दमदार बैटरी वाला फोन होगा जो एक बार फुल चार्ज करने पर काफी देर तक बैटरी बैकअप देगा। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए भी इस फोन कुछ मुख्य फीचर्स दिए गए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Company has launched its new Smartphone in India today. It was also talking about this smartphone for a long time. The base variant of this smartphone has just launched at Rs 5,999. Users will get 16 GB internal storage with 2 GB of RAM. Let's tell you about this phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X