Redmi 9 Prime की आज होगी बिक्री, जानिए कब और क्या-क्या होगा खास

|

Redmi 9 Prime रेडमी कंपनी का एक नया स्मार्टफोन है, जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया था। इस फोन को आज एक बार फिर फ्लैश सेल में पेश किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए अमेज़न की शॉपिंग वेबसाइट और mi.com का इस्तेमाल करना होगा। अमेज़न प्राइम डे सेल के दौरान इस फोन को भारत में लॉन्च किया गया था। आइए आपको इस फोन के बारे में बताते हैं।

Redmi 9 Prime की आज होगी बिक्री

Redmi 9 Prime की आज होगी बिक्री

Redmi 9 Prime को आज दोपहर 12 बजे से अमेज़न और redmi.com पर बेचा जाएगा। इस फोन को कंपनी ने स्पेस ब्लू, मिंट ग्रीन, मैट ब्लैक और सनराइज़ फ्लेयर कलर में पेश किया गया है। इस फोन की कीमत की बात करें तो इसे कंपनी ने 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ बिक्री के लिए पेश किया है, जिसकी कीमत 9,999 रुपए है। इसके अलावा इस फोन का दूसरा वेरिएंट कंपनी ने 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत कंपनी ने 11,999 रुपए रखी है।

5% का इंस्टेंट डिस्काउंट

5% का इंस्टेंट डिस्काउंट

इस फोन की बिक्री में मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने नो कॉस्ट ईएमआई, एचएसबीसी कैशबैक कार्ड के जरिए 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा भी आप इस फोन को बिक्री वाली साइट्स पर जाकर देख सकते हैं, कि उसमें क्या-क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

इसका डिस्प्ले और प्रोसेसर

इसका डिस्प्ले और प्रोसेसर

इस फोन में कंपनी ने 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी है। ये एक आईपीएस डिस्प्ले है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के प्रोटेक्शन के साथ आती है। इस फोन में कंपनी ने ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 चिपसेट का इस्तेमाल प्रोसेसर के रूप में किया है। इस प्रोसेसर के साथ इस फोन में कंपनी ने 4 जीबी DDR4x रैम दिया है।

इस  फोन का कैमरा सेटअप

इस फोन का कैमरा सेटअप

इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में कंपनी ने 4 कैमरा सेटअप पिछले हिस्से में दिया है। इसका पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन के पिछले हिस्से में तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जो मैक्रो शूटर के साथ आता है। वहीं इस फोन का चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ आता है। इन सबके साथ इस फोन में एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

5020 एमएएच की बैटरी

5020 एमएएच की बैटरी

इस फोन में 5,020 एमएएच की एक बैटरी दी है जो 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस फोन में 4जी कनेक्टिविटी के साथ रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और P2i स्प्लैश प्रूफ भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के भी तमाम फीचर्स को शामिल किया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Redmi 9 Prime will be sold on Amazon and redmi.com from 12 noon today. This phone has been introduced by the company in Space Blue, Mint Green, Matte Black and Sunrise Flare Color. Talking about the price of this phone, the company has offered it for sale with 4 GB RAM and 64 GB storage, which is worth 9,999 rupees.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X