Redmi 9: 27 अगस्त को ज्यादा रैम और ज्यादा स्टोरेज के साथ होगा लॉन्च

|

Redmi कंपनी अब भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन का नाम Redmi 9 है। इस स्मार्टफोन को 27 अगस्त के दिन लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि जून महीने में रेडमी कंपनी ने मलेशिया में Redmi 9C को लॉन्च किया था। ऐसा कहा जा रहा है कि रेडमी 9सी का ही एक नया अवतार Redmi 9 के रूप में भारत में लॉन्च किया जाएगा।

Redmi 9: 27 अगस्त को ज्यादा रैम और ज्यादा स्टोरेज के साथ होगा लॉन्च

Redmi 9: 27 अगस्त को होगा लॉन्च

Redmi 9 के बारे में बात करें तो इस फोन को भारत में 27 अगस्त के दिन दोपहर 12 बजे एक ऑनलाइन इवेंट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। mi.com पर इवेंट पेज को लाइव कर दिया गया है और काउंटडाउन भी शुरू हो गया है। इस इवेंट के लाइव पेज पर कंपनी ने एक मैसेज भी दिया है। इस हैशटैग में #MoreRAMMoreFun लिखा है, जिसका मतलब है कि इस फोन को कंपनी ज्यादा रैम और ज्यादा स्टोरेज के साथ पेश करने जा रही है।

इस फोन के संभावित फीचर्स की बात करें तो Redmi 9 का फीचर Redmi 9C की जैसा हो सकता है। रेडमी 9सी के आधार पर अगर इस फोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 6.53 इंच की डिस्प्ले दी है। Redmi 9 में भी 4 कैमरों का सेटअप हो सकता है। इसका पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसका दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा-चौथा कैमरा क्रमश: 2 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का हो सकता है। इसके अलावा कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा भी दे सकती है।

इस फोन के संभावित फीचर्स

इसके अलावा इस फोन में मिलने वाले प्रोसेसर की बात करें तो इसमें कंपनी ऑक्‍टा कोर (ड्युल 2GHz कॉर्टेक्‍ट-A75 + हेक्‍सा 2GHz 6x कॉर्टेक्‍ट-A55 CPUs) दे सकती है। इसके अलावा इस फोन में बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें कंपनी ने नॉन रिमूवल Li-Po 5020 mAh बैटरी दी है। इसके अलावा इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की संभावना है। अब इस फोन में क्या-क्या फीचर्स होंगे, इसके बारे में तो 27 अगस्त को ही पता चल पाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Redmi company is now going to launch a new smartphone in India. The name of this smartphone is Redmi 9. This smartphone will be launched on August 27. Let us tell you that Redmi Company launched Redmi 9C in Malaysia in June.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X