Redmi 9A कुछ देर बाद होगा लॉन्च, यहां देखिए लाइव लॉन्च स्ट्रीमिंग

|

Redmi 9A एक नया स्मार्टफोन है, जिसे आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि रेडमी 9 सीरीज का ये तीसरा स्मार्टफोन होगा। इससे पहले भी इस सीरीज में कंपनी ने 2 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज के पहले स्मार्टफोन का नाम Redmi 9 है और दूसरे स्मार्टफोन का नाम Redmi 9 Prime है। अब इस मॉडल का तीसरा फोन Redmi 9A है। ये फोन इस सीरीज का सबसे सस्ता फोन है।

Redmi 9A कुछ देर बाद होगा लॉन्च, यहां देखिए लाइव लॉन्च स्ट्रीमिंग

Redmi 9A की लॉन्चिंग

आपको बता दें कि रेडमी 9 को कंपनी ने 8,999 और 9,999 रुपए की कीमत में पेश किया है। ऐसे में अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेडमी 9ए की कीमत क्या और कितनी होगी। रेडमी 9ए को कंपनी करीब 6,499 रुपए के आस-पास बिक्री के लिए पेश कर सकती है। इस फोन को एक लाइव इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा।

इस लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी। इस इवेंट को देखने के लिए आपको शाओमी के अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जाना होगा। हम यहां इस फोन के लाइव लॉन्च लिंक को भी अटैच कर रहे हैं। आप यहां से भी सीधा Redmi 9A की लॉन्च स्ट्रीमिंग को देख सकते हैं।

4 सितंबर से बिकेगा स्मार्टफोन

इस फोन की बिक्री के बारे में बात करें तो इसे 4 सितंबर से अमेज़न और एमआई.कॉम से खरीदा जा सकेगा। इस फोन के लिए कंपनी ने एक टैगलाइन रखा है। ये टैगलाइन है, "देश का स्मार्टफोन".

Redmi 9A के कुछ संभावित फीचर्स की बात करें तो इस फोन में कंपनी 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दे सकती है। इसके अलावा इस फोन में 13 मेगापिक्सल का एक बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है।

इसके अलावा इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए भी तमाम बेस फीचर्स दिए हुए हैं। उनमे 4G Sim Card, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी-सी, आईआर ब्लास्टर और इसके साथ एक 3.5 एमएम का जैक भी दिया जा सकता है।

Best Mobiles in India

English summary
Redmi 9A is a new smartphone, which will be launched in India today. Let us tell you that this will be the third smartphone of the Redmi 9 series. Earlier, in this series, the company has launched 2 smartphones. The first smartphone of this series is named Redmi 9 and the name of the second smartphone is Redmi 9 Prime.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X