Redmi 9A: 5000 mAh समेत बेहतरीन बैटरी फीचर्स वाला बजट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

|

Redmi 9A को आज आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को शाओमी कंपनी ने जून महीने में ही ग्लोबली लॉन्च किया था। अब इस फोन को भारत में भी उपलब्ध करा दिया गया है। यह एक बजट फोन है और कुछ ही दिनों में इसकी बिक्री भी शुरू कर दी जाएगी।

Redmi 9A का वेरिएंट और कीमत

Redmi 9A का वेरिएंट और कीमत

Redmi 9A का दो वेरिएंट शाओमी कंपनी ने लॉन्च किया है। इस फोन का पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला है। इस वेरिएंट की कीमत 6,799 रुपए है। वहीं इस फोन का दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला है। उस वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 7,499 रुपए रखी है। इसके अलावा इस फोन को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें मिडनाइट ब्लैक, नेटर ग्रीन और सी ब्लू कलर शामिल हैं। इस फोन की बिक्री 4 सितंबर से शुरू होगी और इसे mi.com, amazon और mi.com के जरिए मार्केट में बेचा जाएगा।

6.53 इंच की डिस्प्ले

6.53 इंच की डिस्प्ले

इस फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें कंपनी ने 6.53 इंच की एचडी+ एलसीडी डॉट ड्रॉप डिस्प्ले दी है। इस फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसके अलावा इस फोन में कंपनी ने ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी25 चिपसेट का इस्तेमाल प्रोसेसर के रूप में किया है।

इस फोन का कैमर सेटअप

इस फोन का कैमर सेटअप

इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के पिछले हिस्से में एक 13 मेगापिक्सल का एकमात्र कैमरा सेटअप दिया है। इसके अलावा इस फोन के अगले हिस्से में 5 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा भी कंपनी ने दिया है।

5000 एमएएच की बैटरी इसकी सबसे बड़ी खास बात

5000 एमएएच की बैटरी इसकी सबसे बड़ी खास बात

इस फोन में कंंपनी ने 5000 एमएएच की बैटरी दी है जो 10 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस फोन की बैटरी के साथ कंपनी ने इन्हैंस्ड लाइफस्पेन बैटरी टेक्नोलॉजी यानि ELB का इस्तेमाल किया है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से इस फोन की बैटरी तीन साल तक अपनी एक क्षमता के अनुसार की काम करेगी। इस वजह से इस फोन की बैटरी ही इसकी सबसे खास बात है। इस फोन में कंपनी ने कनेक्टिविटी फीचर्स को भी शामिल किया जो इसकी सुविधा को बजट रेंज में काफी खास बना देता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Redmi 9A has finally been launched in India today. This phone was launched globally by Xiaomi company in June. Now this phone has also been made available in India. This is a budget phone and will start selling in a few days.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X