Redmi Go की दूसरी फ्लैश सेल आज, 2,500 रुपए तक के ऑफर के साथ

|

पिछले मंगलवार को ही शाओमी कंपनी ने अपने सबसे सस्ते स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन का नाम Redmi Go है। जिसकी कीमत 4,499 रुपए है। इस स्मार्टफोन को आज दूसरी बार फ्लैश सेल में पेश किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को अब से कुछ देर बाद करीब 12 बजे फ्लिपकार्ट को Mi.com पर फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन को तीन दिन पहले 22 मार्च को पहली बार फ्लैश सेल में पेश किया गया था।

Redmi Go की दूसरी फ्लैश सेल आज, 2,500 रुपए तक के ऑफर के साथ

Redmi Go की दूसरी सेल

अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो बिना वक्त गवाएं फ्लिपकार्ट या एमआई के ऑनलाइन स्टोर को खोलकर बैठ जाएं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस स्मार्टफोन को काफी लोग खरीदना चाह रहे हैं ऐसे में फ्लैश सेल के जल्दी खत्म होने की उम्मीद भी काफी ज्यादा है। लिहाजा अगर आप आज ही इस स्मार्टफोन को खरीदना चाह रहे हैं तो 12 बजे खरीद सकते हैं।

ऑफर्स

इस स्मार्टफोन पर कुछ खास ऑफर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन को Axis बैंक Buzz क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑर्डर करने पर 5% का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा जियो यूजर्स के लिए भी खास ऑफर है। वो अगर इस स्मार्टफोन को mi.com से खरीदते हैं तो उन्हें 2,200 रुपए तक का कैशबैक भी मिलेगा। इसके साथ-साथ जियो यूजर्स को 100 जीबी बोनस डाटा भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें:- 10,000 रुपए से कम वाले तीन नए बेहतरीन स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- 10,000 रुपए से कम वाले तीन नए बेहतरीन स्मार्टफोन

स्पेसिफिकेशन

अब इस फोन की स्पेसिफिकेशन पर बात करते हैं। यह Android 8.1 ओरिओ (एंड्रॉयड गो एडिशन) ओएस पर चलता है। शाओमी ने Redmi Go स्मार्टफोन को ब्लू और ब्लैक दो कलर ऑपशन के साथ लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को 5 इंच की HD डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है। वहीं, स्मार्टफोन Snapdragon 425 SoC से लैस है। स्टोरेज के लिए फोन में 1GB की रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन 20 से ज्यादा भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं को स्पोर्ट करता है। वहीं मदद के लिए फोन में गूगल एसिसटेंट हिंदी में दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- 48MP कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च होने वाले तीन नए स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- 48MP कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च होने वाले तीन नए स्मार्टफोन

कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। जो LED Flash के साथ आता है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट+ माइक्रोएसडी स्लॉट, ब्लूटूथ v4.1, एफएम रेडियो, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, जीपीएस, वाई-फाई, और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। फोन 3,000mAh की बैटरी के साथ आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
On last Tuesday, the Xiaomi Company launched its cheapest smartphone in India only. The name of this smartphone is Redmi Go. Which costs 4,499 rupees. This smartphone is being introduced in the flash cell for the second time today. You can buy this phone with up to 2,500 offers.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X