Redmi K20 और Redmi K20 Pro हुए लॉन्च, जानिए इनके खास फीचर्स और कीमत

|

शाओमी कंपनी ने भारत में आखिरकार अपना पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन के लिए काफी दिनों से चर्चाएं हो रही थी। आज दिल्ली में आयोजित हुए इवेंट में Redmi K0 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। एक स्मार्टफोन Redmi K20 है तो दूसरा Redmi K20 Pro है।

Redmi K20 और Redmi K20 Pro हुए लॉन्च, जानिए इनके खास फीचर्स और कीमत

शाओमी के इन दोनों फोन की कीमत की बात सबसे पहले करते हैं। Redmi K20 की बात करें तो इस फोन को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है। इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 21,999 रुपए है। वहीं दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 23,999 रुपए है।

शाओमी का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन

वहीं Redmi K20 Pro को भी दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 27,999 रुपए है जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 30,999 रुपए का है। इन दोनों फोन के सभी वेरिएंट को तीन अलग-अलग कलर कार्बन ब्लैक, फ्लेम रेड और ग्लेशियर ब्लू कलर में पेश किया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन की पहली फ्लैश सेल 22 जुलाई को फ्लिपकार्ट, mi.com और mi home store पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

इन स्मार्टफोन्स के साथ यूज़र्स को कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। जिन यूज़र्स ने अल्फा सेल में भाग लिया था उन्हें आज रात 8 बजे से फ्लिपकार्ट और एमआई के ऑनलाइन स्टोर पर ये फोन उपलब्ध मिलेंगे। इसके अलावा अल्फा सेल में भाग लेने वाले ग्राहकों के लिए शाओमी कंपनी ने कैशबैक की सुविधा भी दी है। अगर अल्फा सेल वाले ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो उन्हें 2000 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें:- Realme X: जानिए सभी फीचर्स, स्पपेसिफिकेशंस, कीमत और बिक्री की जानकारीयह भी पढ़ें:- Realme X: जानिए सभी फीचर्स, स्पपेसिफिकेशंस, कीमत और बिक्री की जानकारी

Redmi K20 Pro खरीदने वाले ग्राहकों को एयरटेल प्रीपेड में डबल इंटरनेट डेटा मिलेगा। इसके अलावा एयरटेल यूज़र्स को Airtel Thanks की सुविधा भी मिलेगी। आपका बता दें कि आज शाओमी कंपनी ने रेडमी के20 सीरीज में इन दोनों स्मार्टफोन के अलावा एक स्पेशल एडिशन भी पेश किया है। इस स्पेशल एडिशन का नाम Redmi K20 Pro Signature Edition है।

कंपनी ने बताया कि इस फोन को तैयार करने में 4,80,000 रुपए की लागत आई है लेकिन इसे कम दाम में बेचा जाएगा। कंपनी ने बताया कि इस फोन का केवल 20 यूनिट की मार्केट में उपलब्ध होगा। आइए अब आपको Redmi K20 और Redmi K20 Pro के कुछ खास स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Redmi K20 की स्पेसिफिकेशंस

Redmi K20 में 6.39 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले हैं। इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.9 है। इसके अलावा इस फोन के डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए डिस्प्ले में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में Octa core Qualcomm Snapdragon 730 Soc दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर चलता है।

इस फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जो SONY IMX 582 से लैस है। इसका अपर्चर f/1.75 है। वहीं दूसरा कैमरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है, जो वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इसके अलावा इसका तीसरा कैमरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

इन सभी चीजों के अलावा अगर इस फोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें Bluetooth Version 5.0, USB type C Port, Wifi 820.11 AC, 3.5mm हेडफोन जैक के साथ तमाम कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल हैं। इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है जिसपर कंपनी दमदार बैटरी बैकअप देने का दावा कर रही है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

Redmi K20 Pro की स्पेसिफिकेशंस

Redmi K20 Pro में 6.39 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले हैं। इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसके अलावा इस फोन के डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए डिस्प्ले में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में Octa core Qualcomm Snapdragon 855 दिया गया है। इस फोन में हार्डवेयर डीसी डिमिंग सपोर्ट भी है। यह एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर चलता है।

यह भी पढ़ें:- फेसबुक के इन खास सिक्योरिटी टिप्स को जरूर जानना चाहिएयह भी पढ़ें:- फेसबुक के इन खास सिक्योरिटी टिप्स को जरूर जानना चाहिए

इस फोन की कैमरे की बात करें तो इसमें भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जो SONY IMX 582 से लैस है। इसका अपर्चर f/1.75 है। वहीं दूसरा कैमरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है, जो वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इसके अलावा इसका तीसरा कैमरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

इन सभी चीजों के अलावा अगर इस फोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें Bluetooth Version 5.0, USB type C Port, Wifi 820.11 AC, GPS, NFC Support, 3.5mm हेडफोन जैक के साथ तमाम कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल हैं। इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है जिसपर कंपनी दमदार बैटरी बैकअप देने का दावा कर रही है। यह बैटरी 27 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Company has finally launched its first flagship smartphone in India. This phone was being discussed for a long time. Today, the Redmi K0 series has been launched in the event organized in Delhi. In this series, the company has launched two smartphones. One smartphone is the Redmi K20 and the second is the Redmi K20 Pro.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X