Redmi K20 Pro की कीमत हुई कम, नया दाम जानकर हो जाएगा खरीदने का मन

|

Redmi K20 Pro के दाम में शाओमी कंपनी ने कटौती कर दी है। इस फोन की कीमत कम होने के बाद अब यूज़र्स इस फोन को पहले के मुकाबले कम कीमत में खरीद पाएंगे। शाओमी इंडिया के चीफ मनु कुमार ने अपने एक ट्वीट के जरिए इस बात के बारे में जानकारी दी। शाओमी कंपनी ने आज ही अपने एक अन्य फोन Xiaomi Mi A3 की कीमत भी कम कर दी है। हालांकि इस आर्टिकल में हम रेडमी के20 प्रो की बात करते हैं।

 
Redmi K20 Pro की कीमत हुई कम, नया दाम जानकर हो जाएगा खरीदने का मन

इस फोन की पुरानी कीमत

Redmi K20 Pro को भी दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 27,999 रुपए है जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 30,999 रुपए का है। अब 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट को 24,999 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है और वहीं 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट को 27,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें:- Xiaomi Mi A3 की कीमत में हुई कटौती, पढ़िए और जानिए इस फोन का नया दामयह भी पढ़ें:- Xiaomi Mi A3 की कीमत में हुई कटौती, पढ़िए और जानिए इस फोन का नया दाम

आपको बता दें कि इस फोन की नई कीमत को शाओमी की शॉपिंग वेबसाइट के साथ-साथ अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर भी अपडेट कर दिया गया है। यूज़र्स इस फोन को अब किसी भी प्लेटफॉर्म से कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन को कंपनी ने 4 कलर कार्बन ब्लैक, फ्लेम ब्लू, ग्लेशियर ब्लू और पर्ल व्हाइट में लॉन्च किया था, लिहाजा यूज़र्स के पास रंगों के ऑप्शन भी हैं।

Redmi K20 Pro का डिस्प्ले

Redmi K20 Pro में 6.39 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले हैं। इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसके अलावा इस फोन के डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए डिस्प्ले में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Redmi K20 Pro का प्रोसेसर

इस फोन में Octa core Qualcomm Snapdragon 855 दिया गया है। इस फोन में हार्डवेयर डीसी डिमिंग सपोर्ट भी है। यह एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर चलता है। शाओमी ने इस फोन को खास गेमर्स के लिए तैयार किया है। साथ ही, इस फोन को 8 लेयर ग्रेफाइट स्टेक कुलिंग सिस्टम मिलेगा, जो आपके स्मार्टफोन को गर्म होने से बचाएगा।

Redmi K20 Pro का कैमरा

इस फोन की कैमरे की बात करें तो इसमें भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जो SONY IMX 582 से लैस है। इसका अपर्चर f/1.75 है। वहीं दूसरा कैमरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है, जो वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इसके अलावा इसका तीसरा कैमरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

Redmi K20 Pro की बैटरी और कनेक्टिविटी

इन सभी चीजों के अलावा अगर इस फोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें Bluetooth Version 5.0, USB type C Port, Wifi 820.11 AC, GPS, NFC Support, 3.5mm हेडफोन जैक के साथ तमाम कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल हैं। इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है जिसपर कंपनी दमदार बैटरी बैकअप देने का दावा कर रही है। यह बैटरी 27 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Xiaomi company has reduced the price of Redmi K20 Pro. After reducing the price of this phone, now users will be able to buy this phone at a lower price than before. Chief Manu Kumar of Xiaomi India gave information about this thing through one of his tweets.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X