Redmi K20 का रिव्यू: जानिए इस फोन की सभी अच्छी और बुरी बात

|

शाओमी ने इस साल रेडमी सीरीज के काफी बेहतरीन स्मार्टफोन्स को मार्केट में उतारा है। स्मार्टफोन्स की चाइनीज़ ब्रांड बजट स्मार्टफोन पेश करने वाली सबसे अच्छी कंपनी मानी जाती है और इस सेगमेंट में Redmi Note 7 सीरीज के स्मार्टफोन सबसे प्रमुख है। इसी कड़ी में कंपनी ने रेडमी सीरीज में अपने K20 स्मार्टफोन को भी मार्केट में उतारा।

 
Redmi K20 का रिव्यू: जानिए इस फोन की सभी अच्छी और बुरी बात

खासियतें

प्रीमियम डिज़ाइन
ब्राइट और क्रिस्प डिस्प्ले
फास्ट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिटं रीडर

खामियां

कैमरा के लिए OIS सपोर्ट नहीं है।
फोन थोड़ा सा स्लिपरी है।

Redmi Note 7, कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन था जिसने 48 MP प्राइमरी कैमरा ऑफर किया था, वहीं K20 रेडमी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा सेटअप को फीचर किया गया है। इसके अलावा, ये स्मार्टफोन मिड-रेंज चिपसेट, ट्रिपल-रियर कैमरा और एक बेहतरीन बैटरी को भी ऑफर करता है। हम कुछ दिनों से Redmi K20 का इस्तेमाल कर रहे हैं और आज हम आपको अपने अनुभव के मुताबिक आपको बताएंगे कि ये परफॉर्म करता है और इसकी कमियां और खासियत क्या है-

स्मार्टफोन का बेहतरीन डिज़ाइन
 

स्मार्टफोन का बेहतरीन डिज़ाइन

Realme k20 का डिज़ाइन K20 Pro जैसा ही है। कंपनी ने अपने K20 स्मार्टफोन में बैक पैनल में ग्रेडियंट पैटर्न है जो कि देखने में काफी आकर्षक लगता है। ये फोन आपको ग्रेशियर ब्लू, फ्लैम रेड और कार्बन ब्लू कलर्स में मिलेगा। रिव्यू के लिए हमारे पास इसका ग्लेशियर ब्लू वेरियंट है इसके बैक में फ्लैम वाला ग्रेडियंट पैटर्न बना हुआ है (जैसा आप तस्वीरों में देख सकते हैं) ।

हैंडसेट का 6-लेयर डिज़ाइन कैवलर प्रिंट के साथ आता है जिसे बाहरी नुक्सान से बचाने के लिए 3D कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि शाइनिंग बैक पैनल होने के कारण कुछ स्मार्टफोन पर फिंगरप्रिंट के निशान पड़ जाते हैं लेकिन रेडमी के20 में ऐसा नहीं है। लेकिन फिर भी यूज़र्स के लिए इसके रिटेल बॉक्स में एक हार्ड प्रोटेक्टिव केस दिया गया है ताकि फोन की ग्रिप अच्छी बनी रहे।

फोन के रियर पैनल में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप है। फोन के टॉप में आपको 3.5mm ऑडियो जैक और एलिवेटिंग सेल्फी कैमरा मिलेगा। जबकि हैंडसेट के बॉटम में एक सिम कार्ड ट्रे, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिखाई देगा। वहीं, दाई ओर वॉल्यूम और पावर बटन को प्लेस किया गया है।

स्मार्टफोन देखने में भी खूबसूरत है और इसकी ग्रिप भी काफी अच्छी है। हालांकि ये फोन थोड़ा सा स्लिपरी है इसीलिए आप फोन केस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे कर्व्ड किनारों के कारण इसे सिंग-हैंडिड ऑपरेट किया जा सकता है।

हाई-रेजोल्यूशन मीडिया के लिए उपयुक्त

हाई-रेजोल्यूशन मीडिया के लिए उपयुक्त

रेडमी के20 में 6.3-इंच फुलएचडी+ एमोल्ड डिस्प्ले दी गई है जिसके बेज़ल्स भी काफी पतले हैं। जो आपको ऑल स्क्रीन लुक देते हैं। यही कारण है कि ये हाई-रेजोल्यूशन का मज़ा ले सकते हैं। इसमें वाइडवाइन L1 सपोर्ट के कारण OTT प्लेटफॉर्म्स पर 1080p वीडियोज़ स्ट्रीम की जा सकती है। इसमें आपको शार्प और क्रिस्प इमेज दिखाई देंगी।

आपको डिफॉल्ट सेटिंग्स में स्क्रीन ब्राइटनेस थोड़ी से बिगड़ी मिल सकती है लेकिन आप इसे मैन्युली एडस्ट कर सकते हैं। इसे व्यूइंग एंगल भी काफी अच्छे हैं। खास बात है कि सूरज की रोशनी में आपको डिस्प्ले को पढ़ने में कोई दिक्कत नहीं होगी और साथ ही डिस्प्ले में आपकी आंखों को हानिकारक ब्लू रेज़ के बचाने के लिए एक्सट्रा फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है जो काफी फास्ट है। कुल मिलाकर कहा जाए तो इस प्राइस सेगमेंट में फोन की डिस्प्ले काफी अच्छी है।

कैमरा क्वालिटी

कैमरा क्वालिटी

Redmi K20 में ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जैसा कि इसे pro वेरियंट में उपलब्ध है। आपको इसमें 48MP (f/1.75 aperture) Sony IMX582 का प्राइमरी सेंसर, 13MP का सुपरवाइड सेंसर जिसका फील्ड ऑफ व्यू 124.8-degree और साथ ही 8MP (f/1.4) टेलिफोटो सेंसर मिलेगा जो 2x ऑप्टिकल ज़ूम से लैस है।


अपनी पिक्चर्स की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए आप इसे कई फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे HDR, प्रोर्ट्रेट, प्रो, AI डिटेक्शन। साथ ही आप 960 फ्रेम/सेकेंड पर स्लो मोशन वीडियो, 30 फ्रेम/सेकेंड पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। अच्छी बात ये है कि कैमरा डेलाइट और खराब लाइट की स्थिति में भी अच्छी परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। लॉ-लाइट शॉट्स और और बेहतर बनाने के लिए नाइट मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।


डिवाइस में 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसमें एलईडी लाइट भी दी गई है। इसके अलावा इसकी खूबी है कि इसकी लेंस में फॉल-डिटेक्शन फीचर दिया गया है जिसकी वजह से अगर आपके हाथ से कभी गलती से फोन गिर जाए तो आपका लेंस सुरक्षित रहे। इसका सेल्फी कैमरा बहुत ही बढ़िया है जिसमें आप शार्प, अच्छी डिटेलिंग वाली पिक्चर्स मिलेंगी।

फोन की परफॉर्मेंस

फोन की परफॉर्मेंस

eight Kyro 470 cores और Adreno 618 GPU के साथ फोन में दिया गया ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट हैंडसेट में जान फूंकने का काम करता है। ये पहला स्मार्टफोन है जिसमें लेटेस्ट मिड-रेंज चिपसेट ऑफर की गई है।डिवाइस ने दो कॉन्फिग्रेशन में अपने फोन को लॉन्च किया है जिनमें एक है 6GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज। फोन का हार्डवेयर बहुत बेहतरीन है लेकिन इसमें बाहरी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं दिया है। जिसे फोन की एक कमी में गिना जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- Realme 5 Pro का रिव्यू, पढ़िए और जानिए इस स्मार्टफोन की सभी अच्छी और बुरी बातेंयह भी पढ़ें:- Realme 5 Pro का रिव्यू, पढ़िए और जानिए इस स्मार्टफोन की सभी अच्छी और बुरी बातें

जब हमने PUBG Mobile को हाई-रेजोल्यूश्न सेटिंग्स में खेला तो फोन बिल्कुल भी धीमा नहीं हुआ और बिना किसी परेशानी के गेम खेला जा सका। इसमें न तो फ्रेम-ड्रॉप की समस्या आई और ना ही फोन के गर्म होने की परेशानी। कंपनी ने फोन में कई काम के फीचर्स दिए हैं और गेम टर्बो 2.0 टूल स्पीड बूस्ट करने में मदद करता है। इसके अलावा 10-15 ऐप्स बैकग्राउंड में खुले होने के बाद भी एक ऐप से दूसरी ऐप में स्विच करना काफी स्मूथ था।

सॉफ्टवेयर, ग्लान्स ऐप और बैटरी

सॉफ्टवेयर, ग्लान्स ऐप और बैटरी

फोन के सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये Android 9 Pie पर बेस्ड MIUI 10 पर चलता है। इसमें ऐप ड्रावर सपोर्ट दिया गया है। अन्य प्रमुख आकर्षण सिस्टम-वाइड डार्क मोड है। बाकी इंटरफेस टिपिकल MIUI है जिसमें कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन और उपयोगी फीचर्स दिए गए हैं। रेडमी के20 में Amazon, Facebook, डब्ल्यूपीएस ऑफिस, Dailyhunt और Paytm जैसे कई थर्ड-पार्टी और इन-हाउस ब्लॉटलवेयर मिलेंगे।

ध्यान दें कि ग्लान्स के नाम से इसमें एक वॉलपेपर की ऐप भी दी गई है। जिसमें आपको अलग अलग थीम्स जैसे स्पोर्ट्स, वाइल्डलाइफ और लाइफस्टाइल आदि से जुड़े वॉलपेपर दिखेंगे। अच्छी बात है कि इनके कारण डिवाइस आपको करंट अफेयर से अपडेट रखने में मदद करेगा। इसमें हाई-रेजोल्यूशन वॉलपेपर्स पहले से सेट किए गए हैं जो कि हर बार रिफ्रेश करने पर आपको नया ग्लान्स दिखाई देंगे।

बेंचमार्क टेस्ट

बेंचमार्क टेस्ट

हमने इस हैंडसेट पर PC मार्क 2.0, 3D मार्क गेमिंग और AnTuTu बैंचमार्क टेस्ट किए जिसके हमें काफी बेहतरीन परिणाम मिलें। 2.0 टेस्ट करने पर हैंडसेट का स्कोर 7900 प्वाइंट्स था। वहीं, 3D मार्क बेंचमार्क टेस्ट करने में डिवाइस का स्कोर 2136 प्वांइट्स रहा। जबकि Vulkan टेस्ट में हमें 1963 प्वांइट्स मिलें। AnTuTu बैंचमार्क v7.2.2. टेस्ट करने पर स्कोर 205938 प्वांइट्स रहा।

हैंडसेट में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है जिसकी परफॉर्मेंस भी बेहद अच्छी है। ये आपको लगभग पूरे एक दिन का बैक-अप देती है अगर आप वेब ब्राउज़िंग, गेमिंग और मीडिया प्लेबैक का भी इस्तेमाल करते हैं। 18W का चार्जर इस्तेमाल करने पर ये लगभग 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

हमारा विचार

हां, K20 कई सारे फीचर्स से लैस एक बेहतरीन मिड-रेंज स्मार्टफोन है। ये स्मार्टफोन इस सेगमेंट के दूसरे स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देगा। फोन का प्राइमरी कॉम्पिटिटर रियलमी X है जो कि 20,000 रूपए में पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ अच्छी हार्डवेयर क्वालिटिज भी ऑफर करता है। इसके अलावा, हमने पाया कि K20 की परफॉर्मेंस बहुत बढ़िया है और साथ ही ये दिखने में काफी मॉर्डन और आई-कैची है। गेमिंग एक्सपीरियंस, वीडियो स्ट्रीमिंग और बेहतरीन पिक्चर्स के लिए आप इस स्मार्टफोन को ज़रूर खरीदें।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Redmi K20 is Redmi's first smartphone to feature a pop-up selfie camera setup. Apart from this, this smartphone also offers mid-range chipset, triple-rear camera and a great battery. We have been using Redmi K20 for a few days now and today we will tell you according to our experience that it performs and what are its drawbacks and features.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X