Redmi K30 और Redmi K30 Pro: 10 दिसंबर को होगा लॉन्च, जानिए इन स्मार्टफोन्स की खास बातें

|

शाओमी समय-समय पर अपने स्मार्टफोन्स को मार्केट में लॉन्च करता है। स्मार्टफोन के जगत में टॉप कंपनियों में शामिल हो चुकी शाओमी अपनी ख़ास सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने के लिए तैयार है। शाओमी ब्रांड के जनरल मैनेजर लू विबिंग ने वीबो पर एक पोस्ट जारी करके इसकी जानकारी दी कि कंपनी Redmi K30 और Redmi K30 Pro को लॉन्च करेगी। फोन्स को ऑफिशियली 10 दिसंबर को पेश कर दिया जाएगा।

 
Redmi K30 और Redmi K30 Pro: 10 दिसंबर को होगा लॉन्च, जानिए इन स्मार्टफोन्स की खास बातें

आपको याद दिला दें कि शाओमी ने इसी साल रेडमी के20 सीरीज को लॉन्च किया था। जिन्हें यूज़र्स ने काफी पसंद किया था। कंपनी का प्लान है रेडमी के30 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद जल्द ही सेल के लिए उपलब्ध कराया जाए। यानि साल 2020 के शुरूआत में आप रेडमी के30 सीरीज को खरीद सकेंगे।

 

रेडमी के30 सीरीज में होगा 5 सपोर्ट

लू विबिंग की वीबो की पोस्ट के मुताबिक ये दोनों स्मार्टफोन्स 5जी टेक्नोलॉजी से लैस है। Redmi K30 और Redmi K30 Pro में स्टेंडअलोन और नॉन-स्टेंडअलॉन 5जी नेटवर्क के लिए हार्डवेयर दिया गया है। वहीं, डिजाइन की बात करें तो दोनों डिवासेस में होल-पंच डिज़ाइन हो सकता है।

यह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy A51 अब जल्द ही होगा लॉन्च, कैमरा, कीमत और स्पेसिफिकेशंसयह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy A51 अब जल्द ही होगा लॉन्च, कैमरा, कीमत और स्पेसिफिकेशंस

कयास लगाए जा रहे हैं कि फोन लुक्स में Samsung Galaxy S10 को कम्पीट करेगा क्योंकि दोनों काफी मिलते-जुलते बताए जा रहे हैं। बता दें कि चीन में पिछले सप्ताह ही शाओमी के सीईओ ली जून ने रेडमी के30 की लॉन्चिंग इंफोर्मेशन को शेयर किया था। उसके बाद कंपनी के आधिकारी ने शाओमी की डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में 5जी सपोर्ट को भी कंफर्म कर दिया था।

साल 2020 में होगा सेल के लिए उपलब्ध

चीन में जहां इस सीरीज के Redmi K30 और Redmi K30 Pro स्मार्टफोन्स को इसी साल बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, इंडिया में इनकी सेल का आयोजन अगले साल ही किया जा सकेगा। फिलहाल, रेडमी के30 और रेडमी के30 प्रो की कोई आधिकारिक तौर पर स्पेसिफिकेशन्स नहीं आई है। लेकिन रयूमर्स के मानें तो दोनों ही स्मार्टफोन्स, आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड मीयूआई 11पर ऑपरेट होंगे। लीक की तस्वीरों से तो यही पता चलता है कि रेडमी के30 में 6.66 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) डिस्प्ले हो सकती है।

यह भी पढ़ें:- Xiaomi Redmi Note 8 Pro का रिव्यू, पढ़िए और जानिए पहली नज़र का एक्सपीयिरंसयह भी पढ़ें:- Xiaomi Redmi Note 8 Pro का रिव्यू, पढ़िए और जानिए पहली नज़र का एक्सपीयिरंस

यह 395 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। वहीं, ख़ास बात है कि फोन में नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 सीरीज़ का प्रोसेसर होने की भी उम्मीद की जा रही है। हाल ही में खबरें थी कि शाओमी अपने फोन में 5जी मीडियाटेक प्रोसेसर का यूज़ करना चाह रही है। दूसरी तरफ, रेडमी के30 प्रो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से पावर्ड हो सकता है।

दुनिया का पहला हाई रिजॉल्यूशन सेंसर

रेडमी ब्रांड के जनरल मैनेजर लू विबिंग ने बताया था कि इस फोन में दुनिया का पहला हाई रिजॉल्यूशन सेंसर होगा। ऐसे में नए उम्मीद है कि फोन में 60 मेगापिक्सल के सोनी आईएमएक्स686 सेंसर होगा, जो अब तक किसी फोन का हिस्सा नहीं बना है। वहीं चीन की सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया है कि रेडमी के30 3C पर 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi brand general manager Lu Vibing released a post on Weibo informing that the company will launch Redmi K30 and Redmi K30 Pro. The phones will be officially launched on 10 December. Both these smartphones are equipped with 5G technology. Redmi K30 and Redmi K30 Pro have hardware for standalone and non-standalone 5G networks.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X