4 कैमरे वाला पहला मिडरेंज स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च: Redmi Note 6 Pro

|

भारत में इस वक्त सबसे ज्याजा चीनी कंपनी शाओमी के फोन की खरीद-बिक्री की जाती है। यूजर्स शाओमी कंपनी के फोन को काफी पसंद करते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि भारत में मिडरेंज स्मार्टफोन पसंद करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है और शाओमी कंपनी मिड रेंज में काफी अच्छे स्मार्टफोन पेश करते रहती है।

4 कैमरे वाला पहला मिडरेंज स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च: Redmi Note 6 Pro

आज कंपनी ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। शाओमी कंपनी ने Redmi Note 6 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन का भी भारतीय यूजर्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे। यह फोन रेडमी नोट 5 प्रो का ही एक अपग्रेड वर्जन है। रेडमी नोट 5 प्रो को भारतीय यूजर्स ने काफी पसंद किया था। लिहाजा उम्मीद की जा रही है कि रेडमी नोट 6 प्रो की भी भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।

Redmi Note 6 Pro लॉन्च

इस फोन काफी अहम खासियतें हैं, सबसे ज्यादा अहम इस फोन में मौजूद चार कैमरा है। इस फोन में चार कैमरे दिए गए हैं। यह फोन 2 रियर और 2 सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन का प्रोसेसर समेत अन्य फीचर्स भी काफी खास है। आइए हम आपको इस फोन के सभी फीचर्स, कीमत और ऑफर्स के बारे में बताते हैं।

डिस्प्ले और प्रोसेसर

इस फोन में 6.26 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है, जो आईपीएस एलसीडी फुल स्क्रीन पैनल से लैस है। इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 है वहीं स्क्रीन टू बॉडी रेशियो भी 86% है। इसकी स्क्रीन पर प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास भी लगाया गया है। इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। वहीं इस फोन को 14एनएम ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस किया गया है, ताकि फोन एक दमदार प्रोसेसर के साथ चलें। इसमें ग्राफिक्स के लिए भी एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड शामिल किया गया है।

रियर और फ्रंट कैमरा

इस फोन के कैमरा सेटअप की बात सभी कर रहे हैं। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इस फोन के पिछले कैमरे में कुछ अन्य खासियतें भी हैं। जैसे इसके रियर कैमरा में डुअल पिक्सल ऑटोफोकस की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा इसके पिछले कैमरे में एआई पोर्ट्रेट 2.0 और 1.4 माइक्रोन पिक्सल्स भी शामिल है।

वहीं इस फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी कैमरा के लिए भी शानदार व्यवस्था की गई है। इस फोन के फ्रंट पैनल में दो कैमरे लगाए गए हैं। इसका प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है वहीं सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। इससे साफ है इस फोन को सेल्फी लेने वाले युवा यूजर्स काफी पसंद करेंगे।

बैटरी और कनेक्टिविटी

इन सबके अलावा इस फोन में लंबी बैकअप के लिए एक पॉवरफुल बैटरी भी दी गई है। इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी लगाई गई है, ताकि इस फोन को यूजर्स लंबे समय तक यूज़ कर सके। इसकी बैटरी क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए भी इस फोन बढ़िया फीचर्स शामिल हैं। इसमें 4G VoLTE, GPS, WiFi, ब्लूटूथ 5.0, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी शामिल है।

कीमत और कलर

कंपनी ने इस फोन के दो वेरिएंट को पेश किया है। इसमें पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 13,999 रुपए है। वहीं इस फोन का दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला है। इस फोन की कीमत 15,999 रुपए है। इस फोन को 4 अलग-अलग कलर वेरिएंट में उपलब्धल कराया जाएगा। इस फोन को यूजर्स ब्लैक, ब्लू, रेड और रोज़ गोल्ड कलर में खरीद पाएंगे। लिहाजा स्टोरेज के साथ-साथ 4 कलर वेरिएंट का विकल्प भी यूजर्स को इस फोन में मिलेगा।

उपलब्धता और ऑफर्स

इस फोन को कल यानि 23 नवंबर से मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन की बिक्री कल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट और एमआई.कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा यूजर्स इस फोन को एमआई ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद पाएंगे। आपको बता दें कि Mi Home Store पर भी यह फोन ब्लैक फ्राईडे सेल के तहत बेचा जाएगा।

इस फोन में कुछ लॉन्च ऑफर भी दिए जा रहे हैं। 23 नवंबर को होने वाली ब्लैक फ्राईडे सेल में इस फोन के 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट को 12,999 रुपए बेचा जाएगा। वहीं इस फोन के 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट 14,999 रुपए में बेचा जाएगा। इसके अलावा अगर आप ब्लैक फ्राईडे सेल में HDFC Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो 500 रुपये कैशबैक मिलेगा।

रिलायंस जियो भी इस फोन को खरीदने पर 2,400 रुपये कैशबैक दे रही है। वहीं आपको बता दें कि शाओमी कंपनी एक सरप्राइज़ सेल का ऐलान भी ब्लैक फ्राईडे यानि 23 नवंबर को दोपहर 12 बजे करेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Company has launched Redmi Note 6 Pro in India. The Indian users too were waiting for this phone for a long time. This phone is an upgrade version of the Redmi Note 5 Pro. There are four cameras in this phone. This phone comes with 2 rear and 2 selfie cameras. Users will be able to purchase this phone in Black, Blue, Red and Rose Gold Color.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X