Redmi Note 6 Pro की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे और 3 बजे होगी

|

शाओमी के स्मार्टफोन आजकल इंडिया में काफी प्रसिद्ध हो गए। शाओमी भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी भी बन गई है। शाओमी ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 6 Pro इंडिया में लॉन्च किया था। इस फोन के लॉन्च होते ही यूजर्स इसे खरीदने के लिए बेताब हो गए। आलम ऐसा हो गया कि एक दिन में ही कंपनी ने 4 बार फोन की फ्लैश सेल आयोजित की और चारों बार Redmi Note 6 Pro सोल्ड आउट हो गया।

Redmi Note 6 Pro की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे और 3 बजे होगी

जिसके बाद कंपनी आज एक बार फिर इस फोन का फ्लैश सेल आयोजित करने जा रही है। आज भी इस फोन को 2 बार फ्लैश सेल में उतारा जाएगा। पहली बार इसकी फ्लैश सेल 12 बजे होगी जबकि दूसरी बार इसकी फ्लैश सेल दोपहर 3 बजे होगी। इस फोन को आप फ्लिपकार्ट और mi.com वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Redmi Note 6 Pro की फ्लैश सेल

कंपनी ने इस फोन के दो वेरिएंट को मार्केट में लॉन्च किया है। पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है। वहीं दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है। कंपनी ने 4 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए रखी है और 6 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए रखी है।

अगर आप इस फोन को आज mi.com से HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके खरीदते हैं तो आपको 500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। ध्यान रहें कि ये डिस्काउंट फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने पर नहीं मिलेगा। अब हम इस फोन की कुछ शानदार खूबियों के बारे में आपको बताते हैं।

डिस्प्ले और प्रोसेसर

इस फोन में 6.26 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है, जो आईपीएस एलसीडी फुल स्क्रीन पैनल से लैस है। इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 है वहीं स्क्रीन टू बॉडी रेशियो भी 86% है। इसकी स्क्रीन पर प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास भी लगाया गया है। इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। वहीं इस फोन को 14एनएम ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस किया गया है, ताकि फोन एक दमदार प्रोसेसर के साथ चलें। इसमें ग्राफिक्स के लिए भी एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड शामिल किया गया है।

रियर और फ्रंट कैमरा

इस फोन के कैमरा सेटअप की बात सभी कर रहे हैं। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इस फोन के पिछले कैमरे में कुछ अन्य खासियतें भी हैं। जैसे इसके रियर कैमरा में डुअल पिक्सल ऑटोफोकस की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा इसके पिछले कैमरे में एआई पोर्ट्रेट 2.0 और 1.4 माइक्रोन पिक्सल्स भी शामिल है। वहीं इस फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी कैमरा के लिए भी शानदार व्यवस्था की गई है। इस फोन के फ्रंट पैनल में दो कैमरे लगाए गए हैं। इसका प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है वहीं सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। इससे साफ है इस फोन को सेल्फी लेने वाले युवा यूजर्स काफी पसंद करेंगे।

बैटरी और कनेक्टिविटी

इन सबके अलावा इस फोन में लंबी बैकअप के लिए एक पॉवरफुल बैटरी भी दी गई है। इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी लगाई गई है, ताकि इस फोन को यूजर्स लंबे समय तक यूज़ कर सके। इसकी बैटरी क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए भी इस फोन बढ़िया फीचर्स शामिल हैं। इसमें 4G VoLTE, GPS, WiFi, ब्लूटूथ 5.0, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी शामिल है। इस फोन को यूजर्स ब्लैक, ब्लू, रेड और रोज़ गोल्ड कलर में खरीद पाएंगे। लिहाजा स्टोरेज के साथ-साथ 4 कलर वेरिएंट का विकल्प भी यूजर्स को इस फोन में मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi recently launched its new smartphone Xiaomi Redmi Note 6 Pro in India. Even today, this phone will be loaded into flash cell 2 times. For the first time, its flash cell will be at 12 o'clock, and for the second time its flash cell will be at 3 pm. You can buy this phone from Flipkart and mi.com website.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X