आज से अगले तीन दिन तक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा Redmi Note 7 Pro

|

Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन को इस साल फरवरी में लॉन्च किया था। उस वक्त से इस फोन का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। शाओमी कंपनी अभी तक इस फोन को फ्लैश सेल के जरिए ही बेच रही है। आज एक बार फिर इस फोन की बिक्री की जाएगी। आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और Mi.com के जरिए इस फोन की फ्लैश सेल की जाएगी।

 
आज से अगले तीन दिन तक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा Redmi Note 7 Pro

अगले तीन दिन तक होगी बिक्री

हालांकि आज की फ्लैश सेल 30 जून तक चलेगी। इसका मतलब यूज़र्स के पास आज, कल और परसो समेत 3 दिन तक फोन खरीदने का मौका है।Redmi Note 7 Pro को कंपनी ने मिडरेंज में 48 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया था। इस वजह से इस स्मार्टफोन को लोगों ने काफी पसंद किया है। कंपनी ने एक ट्वीट के जरिए इस फोन की बिक्री के बारे में जानकारी दी है।

 

आज से अगले तीन दिन में होने वाली सेल में मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो जियो और एयरटेल यूज़र्स को फायदा हो सकता है। अगर आप जियो की सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपको 198 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज के साथ डबल इंटरनेट डाटा मिलेगा। इसके साथ अगर आप एयरटेल यूज़र्स हैं तो आपको 1,120 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा।

वेरिएंट और कलर ऑप्शन

इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वाला है जिसकी कीमत 13,999 रुपए है। वहीं दूसरा वेरिएंट 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 16,999 रुपए है। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन को तीन अलग-अलग कलर वेरिएंट में भी लॉन्च किया है। इस फोन को यूज़र्स Neptune Blue, Nebula Red, और Space Black कलर वेरिएंट में भी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- WhatsApp पर डिलीट किए गए मैसेज, वीडियो, ऑडियो को देखने का तरीकायह भी पढ़ें:- WhatsApp पर डिलीट किए गए मैसेज, वीडियो, ऑडियो को देखने का तरीका

इस फोन को AURA डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसकी वजह से आपको इस फोन का यूज़ करने में काफी अच्छा महसूस होगा। इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले भी दिया गया है। यह फोन डोट नॉच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें 1.95mm की अल्ट्रा स्लिम बेजल भी है।

कुछ खास फीचर्स

इस फोन का डिस्प्ले सूर्य की रोशनी में भी काफी शानदार काम करता है। यह कलर टेम्प्रेचर को एडजस्ट करके आपके सामने कंटेंट पेश करता है। जिसकी वजह से आपके आंखों पर भी जोर नहीं पड़ता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास डिजाइन है। जो फोन के आगे और पीछे दोनों तरफ मौजूद है।

वहीं इस फोन के नीचले हिस्से में एक खास बटन दिया गया है। इस खास सुविधा का नाम IR Blaster है। इसके जरिए आप अपने घर के अन्य सामान जैसे टीवी रीमोट, गेम, सेटअप बॉक्स जैसी चीजों को कंट्रोल कर सकते हैं। अब इस फोन की पर्फोमेंस पर गौर करें तो इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉल स्नैपड्रैगन 675 SoC शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें:- किसी भी नेटवर्क कंपनी के USSD Code का पता कैसे लगाएंयह भी पढ़ें:- किसी भी नेटवर्क कंपनी के USSD Code का पता कैसे लगाएं

लिहाजा इस फोन में यूजर्स को सभी चीजों का तेजी से होने वाला अनुभव मिलेगा। इसमें बढ़िया गेमिंग अनुभव के लिए Adreno 612 GPU दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6 जीबी LPDDR4X रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। हालांकि इस फोन को कंपनी ने दो रैम वेरिएंट में पेश किया है। पहला 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज और दूसरा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट है।

अब इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 48 MP का रियर कैमरा दिया गया है। यह कैमरा Sony IMX586 इमेज सेंसर के साथ शामिल किया गया है। वहीं इस कैमरा सेंसर के साथ इस सेटअप में 5 MP का एक डेप्थ सेंसर भी है। इसके अलावा इस फोन के रियर कैमरा में कई सारे फीचर्स शामिल हैं। वहीं इस फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Redmi Note 7 Pro launched the smartphone in February this year. Since then, this phone is getting quite crazy. Shawmi Company is selling this phone only through Flash Cell. Today this phone will be sold once again. This phone will be flashed through Flipkart and Mi.com from 12 noon today.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X