Redmi Note 7S: आज रात 12 बजे फ्लैश सेल होगी शुरू

|

शाओमी कंपनी आज अपने एक खास और नए स्मार्टफोन को एक बार फिर फ्लैश सेल में पेश करने जा रही है। इस स्मार्टफोन का नाम Redmi Note 7S है। इस फोन को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आज रात को 12 बजे तैयार रहें। शाओमी इस फोन को आज रात 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर और mi.com पर फ्लैश सेल के लिए पेश करने जा रही है।

 
Redmi Note 7S: आज रात 12 बजे फ्लैश सेल होगी शुरू

Redmi Note 7S की आज होगी बिक्री

आपको बता दें कि इस फोन को कंपनी ने पहले भी फ्लैश सेल में पेश किया है लेकिन सेल कुछ ही सेकेंड्स में खत्म हो गई थीं। इस वजह से इस स्मार्टफोन की लोकप्रियता को देखते हुए आज भी इस फोन की बिक्री काफी कम समय में खत्म हो सकती है। अगर आप इस फोन को आज ही खरीदना चाहते हैं तो आप आज रात को 12 बजे से पहले ही अपने फोन के लिए सभी जरुरी डीटेल्स को भर लें ताकि जैसे ही BUY NOW का ऑप्शन दिखे आप उसे बुक कर पाएं।

 

इस फोन के साथ आज मिलने वाले ऑफर्श की बात करें तो अगर आप एक्सिस बैंक के कार्ड से इस फोन को खरीदेंगे तो आपको 5% का डिस्काउंट दिया जाएगा। शाओमी अपने स्मार्टफोन में कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा फीचर देने की कोशिश करता है।

<strong>यह भी पढ़ें:- WhatsApp में अब आया एक नया ऑडियो फीचर, क्या आपने इस्तेमाल किया...?</strong>यह भी पढ़ें:- WhatsApp में अब आया एक नया ऑडियो फीचर, क्या आपने इस्तेमाल किया...?

इस फोन में भी कंपनी ने ऐसा ही किया है। इल फोन में कंपनी ने 48 मेगापिक्सल का रियल कैमरा सेटअप दिया है। आइए आपको इस फोन की कुछ खास स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताते हैं। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें Onyx Black, Sapphire Blue और Ruby Red कलर शामिल हैं। स्मार्टफोन फ्री हाई क्वालिटी प्रोटेक्टिव केस के साथ आता है।

कैमरा जैसा हम आपको पहले बता चुके हैं कि Redmi Note 7S स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं फोन में 1/2" सेंसर मौजूद है। इसी के साथ फोन में F/1.8 अपर्चर दिया गया है, जो दमदार फोटोर्स को पेश करता है। फोन का कैमरा शार्प फोटो क्लिक करने में सक्षम है। वहीं, फोन का अपर्चर राइट अमाउंट में लाइट को पेश करके तस्वीर को बेहतर बनाने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें:- World Cup 2019 की हुई शुरुआत, गूगल ने बनाया शानदार डूडलयह भी पढ़ें:- World Cup 2019 की हुई शुरुआत, गूगल ने बनाया शानदार डूडल

Redmi Note 7S स्मार्टफोन में सुपर पिक्सल टेक्नोलॉजी को पेश किया गया है। इसी के साथ फोन में नाइट मोड भी शामिल है जो 1.6 माइक्रोन पिक्सल के साथ आता है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो बहुत ही छोटी डॉट नॉच के साथ आता है।

परफोर्मेंस

Redmi Note 7S स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 666 प्रोसेसर के साथ आता है, जो 2.2 GHz को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन बाजार में काफी सारे स्मार्टफोन को चुनौती देने में सक्षम है। बैटरी की बात करें तो फोन में 4000mAh की हाई कैपेसिटी बैटरी दी गई है, जो 13 घंटे का बैकअप दे सकती है। वहीं, फोन म्यूजिक प्लेबैक में 150 घंटे का बैकअप पेश कर सकता है।

Redmi Note 7S स्मार्टफोन में क्विक 2.O (10W) च्रार्जर दिया गया है। इसी के साथ फोन में USB टाइप-सी भी दिया गया है। बता दें, ग्राहक अपने स्मार्टफोन के लिए MI.com से क्विक चार्जर 3.O को भी खरीद सकते हैं। कंपनी ने स्मार्टफोन के टॉप पर IR Blaster को पेश किया है, जो आपके टीवी, सेटअप-बॉक्स, एसी के साथ बाकी काफी सारे डिवाइस को भी कंट्रोल कर सकता है, जो फोन को यूनिवर्सल रिमोट बनाने में सक्षम है। इसी के चलते फोन में 3.5mm का हैडफोन जैक भी दिया गया है।

डिजाइन

Redmi Note 7S स्मार्टफोन Aura Design Philosophy को फॉलो करता है। फोन के बैक पर 2.5D ग्लास दिया गया है, जो फोन को पकड़ को आसान बनाता है। कंपनी ने अपने स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्शन दी है। बता दें, स्मार्टफोन ka Scartch Free बनाया गया है। Redmi Note 7S स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। वहीं फ्रंट पर छोटी डॉट नॉच और पतली बेजल दी गई है।

बता दें, स्मार्टफोन P2i nano Coating के साथ आता है। इसी के साथ स्मार्टफोम वाटर टाइट सील के साथ आता है, जो फोन को Splash Proof बनाता है। कीमत इतने सारे फीचर के बावजूद कंपनी ने अपने Redmi Note 7S स्मार्टफोन को काफी कम कीमत के साथ लॉन्च किया है।

बता दें, स्मार्टफोन 2 स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। कंपनी का पहला वेरिएंट 3जीबी रैम, 32जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। वहीं हैंडसेट का दूसरा वेरिएंट 4जीबी रैम, 64जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस स्टोरेज को 12,999 रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Company is going to present its special and new smartphone once again in a flash sale. The name of this smartphone is Redmi Note 7S. If you want to buy this phone then be prepared at 12 o'clock tonight. Xiaomi is going to present this phone to Flipkart at 12 o'clock tonight and for a flash sale at mi.com.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X