Redmi Note 7S: अब हर कोई कभी भी खरीद सकता है 48 MP कैमरा वाला स्मार्टफोन

|

शाओमी कंपनी ने हाल ही अपने एक नए स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन का नाम Redmi Note 7S है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 48 मेगापिक्सल का एक रियर कैमरा दिया है जो 5 मेगापिक्सल के एक डेप्थ सेंसर के साथ आता है। इस फोन को लॉन्च करते वक्त कंपनी का टैगलाइन था कि Now 48 Megapixel for everyone.

Redmi Note 7S: अब हर कोई कभी भी खरीद सकता है 48 MP कैमरा वाला स्मार्टफोन

अब शाओमी इंडिया के एमडी मनु कुमार जैन अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके जानकारी दी और एक पिक्चर शेयर की है। इस पिक्चर में Redmi Note 7S की फोटो के साथ उन्होंने अपनी टैगलाइन Now 48 Megapixel for everyone के साथ anytime जोड़ दिया है। इसका मतलब हुआ कि अब 48 मेगापिक्सल सभी के लिए, कभी भी।

ओपन सेल में आया Redmi Note 7S

लिहाजा, अब यूज़र्स कंपनी के इस खास फोन को कभी भी खरीद सकते हैं। इस फोन को अब कंपनी ने ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया है। यूज़र्स इस फोन को फ्लिपकार्ट और एमआई के होम स्टोर के साथ एमआई के ऑफिसियल वेबसाइट Redmi.com पर जाकर खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि इस फोन को कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया था।

कंपनी ने इस फोन के लिए फ्लैश सेल का आयोजन भी किया था लेकिन हर बार कुछ ही सेकेंड्स में इस फोन की सेल खत्म हो गई। इस फोन की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस फोन की फ्लैश सेल शुरू होते ही खत्म हो जाती है। हालांकि अगर आप अभी तक इस फोन को नहीं खरीद पाएं हैं तो अब आप कभी भी खरीद सकते हैं।

48+5 MP का बैक कैमरा सेटअप

इस फोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें कंपनी ने एक शानदार रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस रियर कैमरा एक 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और एक 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन में 13 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जो कई तरह के खास फीचर्स के साथ आता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए भी इस फोन के फ्रंट कैमरे में खास फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:- Oppo Reno vs OnePlus 7: इन दोनों में से किस स्मार्टफोन को खरीदेंगे आपयह भी पढ़ें:- Oppo Reno vs OnePlus 7: इन दोनों में से किस स्मार्टफोन को खरीदेंगे आप

इसके अलावा इस फोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। वहीं फ्रंट पर छोटी डॉट नॉच और पतली बेजल दी गई है। बता दें, स्मार्टफोन P2i nano Coating के साथ आता है। इसी के साथ स्मार्टफोम वाटर टाइट सील के साथ आता है, जो फोन को Splash Proof बनाता है।

बेहद खूबसूरत डिजाइन

Redmi Note 7S स्मार्टफोन Aura Design Philosophy को फॉलो करता है। फोन के बैक पर 2.5D ग्लास दिया गया है, जो फोन को पकड़ को आसान बनाता है। कंपनी ने अपने स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्शन दी है। बैटरी की बात करें तो फोन में 4000mAh की हाई कैपेसिटी बैटरी दी गई है, जो 13 घंटे का बैकअप दे सकती है। वहीं, फोन म्यूजिक प्लेबैक में 150 घंटे का बैकअप पेश कर सकता है।

कंपनी का पहला वेरिएंट 3जीबी रैम, 32जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। वहीं हैंडसेट का दूसरा वेरिएंट 4जीबी रैम, 64जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस स्टोरेज को 12,999 रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें Onyx Black, Sapphire Blue और Ruby Red कलर शामिल हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xioami Company recently launched a new smartphone in India. The name of this smartphone is Redmi Note 7S. In this smartphone, the company has given a 48 megapixel rear camera that comes with a 5 megapixel diphther sensor. While launching this phone, the company's phone has now been made available to the company for the open sale.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X