Redmi Note 7S: अब हर कोई खरीद पाएगा 48 MP कैमरा वाला स्मार्टफोन

|

Jio के इस कदम से छोटे-छोटे किराना स्‍टोर पर भी किया जा सकेंगा डिजिटल भुगतानचाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना दबदबा बड़ा दिया है। कंपनी के स्मार्टफोन्स को सभी यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जाता है।

Redmi Note 7S: अब हर कोई खरीद पाएगा 48 MP कैमरा वाला स्मार्टफोन

कंपनी अपने यूजर्स के लिए बेस्ट प्राइस सेगमेंट के अंदर स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए जानी जाती है। काफी समय से कंपनी अपने Redmi Note 7S स्मार्टफोन पर काम कर रही थी। बता दें, कंपनी ने आखिरकार इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।

स्मार्टफोन को 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है, जो फोन को चर्चा का विषय बनाता है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें Onyx Black, Sapphire Blue और Ruby Red कलर शामिल हैं। स्मार्टफोन फ्री हाई क्वालिटी प्रोटेक्टिव केस के साथ आता है।

कैमरा

जैसा हम आपको पहले बता चुके हैं कि Redmi Note 7S स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं फोन में 1/2" सेंसर मौजूद है। इसी के साथ फोन में F/1.8 अपर्चर दिया गया है, जो दमदार फोटोर्स को पेश करता है। फोन का कैमरा शार्प फोटो क्लिक करने में सक्षम है। वहीं, फोन का अपर्चर राइट अमाउंट में लाइट को पेश करके तस्वीर को बेहतर बनाने में मदद करता है।

Redmi Note 7S स्मार्टफोन में सुपर पिक्सल टेक्नोलॉजी को पेश किया गया है। इसी के साथ फोन में नाइट मोड भी शामिल है जो 1.6 माइक्रोन पिक्सल के साथ आता है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो बहुत ही छोटी डॉट नॉच के साथ आता है।

परफोर्मेंस

Redmi Note 7S स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 666 प्रोसेसर के साथ आता है, जो 2.2 GHz को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन बाजार में काफी सारे स्मार्टफोन को चुनौती देने में सक्षम है। बैटरी की बात करें तो फोन में 4000mAh की हाई कैपेसिटी बैटरी दी गई है, जो 13 घंटे का बैकअप दे सकती है। वहीं, फोन म्यूजिक प्लेबैक में 150 घंटे का बैकअप पेश कर सकता है।

यह भी पढ़ें:- Jio के इस कदम से छोटे-छोटे किराना स्‍टोर पर भी किया जा सकेंगा डिजिटल भुगतानयह भी पढ़ें:- Jio के इस कदम से छोटे-छोटे किराना स्‍टोर पर भी किया जा सकेंगा डिजिटल भुगतान

Redmi Note 7S स्मार्टफोन में क्विक 2.O (10W) च्रार्जर दिया गया है। इसी के साथ फोन में USB टाइप-सी भी दिया गया है। बता दें, ग्राहक अपने स्मार्टफोन के लिए MI.com से क्विक चार्जर 3.O को भी खरीद सकते हैं। कंपनी ने स्मार्टफोन के टॉप पर IR Blaster को पेश किया है, जो आपके टीवी, सेटअप-बॉक्स, एसी के साथ बाकी काफी सारे डिवाइस को भी कंट्रोल कर सकता है, जो फोन को यूनिवर्सल रिमोट बनाने में सक्षम है। इसी के चलते फोन में 3.5mm का हैडफोन जैक भी दिया गया है।

डिजाइन

Redmi Note 7S स्मार्टफोन Aura Design Philosophy को फॉलो करता है। फोन के बैक पर 2.5D ग्लास दिया गया है, जो फोन को पकड़ को आसान बनाता है। कंपनी ने अपने स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्शन दी है।

यह भी पढ़ें:- Micromax #iOne स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, सिर्फ 4,999 रुपए में मिलेगा काफी कुछयह भी पढ़ें:- Micromax #iOne स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, सिर्फ 4,999 रुपए में मिलेगा काफी कुछ

बता दें, स्मार्टफोन ka Scartch Free बनाया गया है। Redmi Note 7S स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। वहीं फ्रंट पर छोटी डॉट नॉच और पतली बेजल दी गई है। बता दें, स्मार्टफोन P2i nano Coating के साथ आता है। इसी के साथ स्मार्टफोम वाटर टाइट सील के साथ आता है, जो फोन को Splash Proof बनाता है।

कीमत

इतने सारे फीचर के बावजूद कंपनी ने अपने Redmi Note 7S स्मार्टफोन को काफी कम कीमत के साथ लॉन्च किया है। बता दें, स्मार्टफोन 2 स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। कंपनी का पहला वेरिएंट 3जीबी रैम, 32जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये है।

वहीं हैंडसेट का दूसरा वेरिएंट 4जीबी रैम, 64जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस स्टोरेज को 12,999 रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया है। बता दें, स्मार्टफोन को 23 मई को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। स्मार्टफोन को MI.com, Mi home और फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Today, Shawomai has launched a new smartphone in the Redmi Note 7S market. The smartphone is launched with a 48 megapixel camera, which makes the phone the subject of discussion. The company has launched this smartphone in three color variants, including Onyx Black, Sapphire Blue and Ruby Red Color.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X