48 MP कैमरे के साथ 20 मई को लॉन्च होगा Redmi Note 7s

|

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने भारत में अपनी अच्छी खासी जगह बना ली है। कंपनी ने भारत में अपनी Redmi Note 7 सीरीज को उतारा था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। इसी के चलते खबर आ रही है कि कंपनी जल्द ही अपना एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। Xiaomi अपनी Note 7 सीरीज के अंदर 20 लाख से ज्यादा डिवाइस भारत में बेच चुकी है। ऐसे में कंपनी इसी सीरीज के अंदर कुछ और स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है।

48 MP कैमरे के साथ 20 मई को लॉन्च होगा Redmi Note 7s

ट्विट के जरिए जानकारी साझा

शाओमी कंपनी अपने आने वाले स्मार्टफोन को Redmi Note 7S के नाम से लॉन्च कर सकती है। इस बात की जानकारी शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट के जरिए दी उन्होंने अपने ट्विटर में लिखा कि भारत के Mi फैन्स के लिए जल्द ही नया SUPER Redmi Note स्मार्टफोन आ रहा है।

इतना ही नहीं, मनु ने बताया कि आने वाले स्मार्टफोन को कंपनी 48MP मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च करेगी। बता दें, ये स्मार्टफोन को 20 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस बात की जानकारी देने के साथ मनु ने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें हाई एल्टीट्यूट से क्लिक की गई पृथ्वी की फोटो है जिसमें Redmi Note 7S 48MP Dual Camera वॉटर मार्क दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- JioTV ऐप में भी आया व्हाट्सऐप और यूट्यूब जैसा फीचरयह भी पढ़ें:- JioTV ऐप में भी आया व्हाट्सऐप और यूट्यूब जैसा फीचर

बता दें, कंपनी ने यही फोटो Redmi Note 7 स्मार्टफोन के चाइनीच वेरिएंट को टीज करने के दौरान दिखाई थी, वह स्मार्टफोन भी 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। शेयर की गई फोटो को Redmi Note 7 के चाइनीज वेरिएंट द्वारा 35 किलोमीटर की ऊंचाई से क्लिक किया था जहां तापमान -58 डिग्री सेलसियस रहता है। कु

छ तस्वीरें क्लिक करने के बाद स्मार्टफोन वापस धरती पर वर्किंग कंडिशन पर लौटा था। उम्मीद है कि कंपनी इसी स्मार्टफोन को Redmi Note 7S नाम से भारत में लॉन्च करेगी।

यह भी पढ़ें:- 48 MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Moto One Vision स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- 48 MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Moto One Vision स्मार्टफोन

हालांकि इससे ज्यादा स्मार्टफोन के बारें में कोई जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि कंपनी के इस स्मार्टफोन का डिजाइन Redmi Note 7 की तरह होगा। जिसमें पीछे ड्यूल कैमरा सेटअप और फ्रंट में कैमरे के लिए वाटर स्टाइल नॉच हो सकता है।

बता दें, कंपनी OnePlus 7 स्मार्टफोन लॉन्च होने अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की टीज किया है जो कि Redmi K20 स्मार्टफोन होगा। स्मार्टफोन को Flagship Killer 2.0 का नाम दिया गया है। खबर आ रही है कि Redmi K20 को Qualcomm के Snapdragon 855 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Company can launch its upcoming smartphone in the name of Redmi Note 7S. This information was given by Shomei India's Chief Manu Kumar Jain through a tweet. He wrote in his Twitter that the new SUPER Redmi Note smartphone coming soon for India's Mi Fans is coming.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X