Redmi Note 8 Pro vs Realme X: इन दोनों फोन में कौनसा खरीदेंगे आप...?

|

शाओमी कंपनी लगातार अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करते रहती है। अभी कुछ ही हफ्ते पहले कंपनी ने अपना नया Redmi Note 8 Pro लॉन्च किया है। इस फोन को लेकर भारतीय बाजार में काफी चर्चाएं हो रही थी। अब ये स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है। इसको दिवाली सेल के दौरान बिक्री के लिए पेश भी किया गया था। काफी सारे यूज़र्स ने इस स्मार्टफोन को खरीद भी लिया है।

Redmi Note 8 Pro vs Realme X: इन दोनों फोन में कौनसा खरीदेंगे आप...?

हालांकि अभी भी बहुत सारे लोग इस स्मार्टफोन के अगली फ्लैश सेल का इंतजार कर रहे हैं। उनमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी बजट के अनुसार थोड़ा कंफ्यूज़ हो रहे हैं। उनकी उलझन का कारण Redmi Note 8 Pro को टक्कर देने वाला उसी रेंज का एक स्मार्टफोन है।

उस स्मार्टफोन का नाम Realme X है। आपको बता दें कि भारतीय मार्केट में मिडरेंड स्मार्टफोन में शाओमी को इस वक्त रियलमी कपनी काफी कड़ी टक्कर दे रही है। इस वजह से Realme X, Redmi Note 8 Pro को टक्कर देने लायक है।

यूज़र्स की इसी कंफ्यूज़न को खत्म करने के लिए हमने इन दोनों स्मार्टफोन की एक स्पेशल तुलना की है। आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर समझ पाएंगे कि दोनों स्मार्टफोन में क्या-क्या अलग और क्या-क्या एक जैसा है। इसके बाद आप अपने अनुसार अपने लिए इन दोनों स्मार्टफोन्स में से एक बढ़िया स्मार्टफोन खरीद पाएंगे।

डिजाइन और डिस्प्ले

आप Redmi Note 8 Pro के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हो रह होंगे। इस फोन में कंपनी ने 6.53 इंच की एक फुल एचडी+ डिस्प्ले दी है, जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। इस स्मार्टफोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.4% है। इस फोन में भी दोनों तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा इस फोन के पीछे 4 कैमरों के सेटअप के साथ-साथ एक फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- Nokia 2.3 vs Redmi Go: दो कंपनी के सबसे सस्ते स्मार्टफोन में सबसे अच्छा कौन...?यह भी पढ़ें:- Nokia 2.3 vs Redmi Go: दो कंपनी के सबसे सस्ते स्मार्टफोन में सबसे अच्छा कौन...?

Realme X में 6.53 इंच की बड़ी और फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इस डिस्प्लेका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। इसके साथ-साथ इस फोन का डिस्प्ले AMOLED स्क्रीन के साथ आता है। इसके डिस्प्ले की ऑस्पेक्ट रेशियो की बात करें तो ये 19.5:9 है। इसके अलावा Realme X में एक शानदार इन-डिस्प्ले फ्रिंगरप्रिंट डिस्प्ले भी दिया गया है। इसके अलावा इस फोन की डिस्प्ले को प्रोटेक्शन देने के लिए इसमें एक गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया हुआ है।

कैमरा सेटअप

Redmi Note 8 Pro: इस फोन का कैमरा सेटअप काफी खास है क्योंकि 4 कैमरों में से इस फोन का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इसका दूसरा कैमरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आता है। वहीं इस फोन का तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल के एक डेप्थ सेंसर के साथ आता है।

यह भी पढ़ें:- Xiaomi Redmi Note 7 Pro vs Xiaomi Mi A3: दोनों स्मार्टफोन का सबसे सटीक विश्लेषणयह भी पढ़ें:- Xiaomi Redmi Note 7 Pro vs Xiaomi Mi A3: दोनों स्मार्टफोन का सबसे सटीक विश्लेषण

Realme X के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसका रियर कैमरा सेटअप डबल सेंसर के साथ आता है। इसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है और दूसरा रियर सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। इसके अलावा इस फोन में एक बढ़िया 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है जो पॉप-अप सेटअप के साथ आता है।

दोनों में किसका प्रोसेसर ज्यादा दमदार

Redmi Note 8 Pro में डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है। रेडमी नोट 8 प्रो भी एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा। मीडियाटेक के नए गेमिंग प्रोसेसर हीलियो जी90टी का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा, इसमें गेम टर्बो 2.0 मोड जैसे गेमिंग फीचर भी दिए गए हैं। इससे यूज़र्स का गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा।

Realme X में दिए गए प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Octa Core snapdragon 710 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड है और यह Color OS 6.0 पर रन करता है। इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस शानदार प्रोसेसर को देखकर लगता है कि यूज़र्स को इस फोन को इस्तेमाल करना काफी पसंद आएगा।

वेरिएंट्स और कीमत

Redmi Note 8 Pro की बात करें तो इसका शुरुआती वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरोज, जिसकी कीमत 14,999 रुपए है। इसके बाद इस स्मार्टफोन का दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज जिसकी कीमत 15,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन का सबसे बड़ा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत कंपनी ने 17,999 रुपए रखी है। शाओमी ने फोन को भारत में हेलो व्हाइट, गामा ग्रीन और शेडो ब्लैक रंग में लॉन्च किया है।

Realme X के कीमत और वेरिएंट की बात करें तो इस फोन का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 16,999 रुपए है। इसके अलावा इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 19,999 रुपए है। आपको बता दें कि रियलमी कंपनी ने अपने इस फोन Realme X का एक और वेरिएंट पेश किया है। इस वेरिएंट का नाम स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम एडिशन है। इस स्पेशल वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपए है, जिसमें यूज़र्स को 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इस फोन का गार्लिक और ऑनियन कलर वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 19,999 रुपए है।

हमारा निष्कर्ष

हम अगर इन दोनों स्मार्टफोन में से किसी स्मार्टफोन को खरीदने की सलाह दें तो अब रेडमी नोट 7 प्रो की कीमतें कम हो चुकी हैं। ऐसे में आप अगर कम कीमत में ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, जिसका आपको कुछ खास उपयोग ना करना हो तो आप रेडमी नोट 7 प्रो के ही शुरुआती वेरिएंट को ही खरीद सकते हैं। वहीं अगर आप स्मार्टफोन को ज्यादा यूज़ करते हैं और गेमिंग खेलने, वीडियो डाउनलोड करने, देखने, हमेशा ज्यादा हेवी वर्क करने के लिए एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो निश्चित रूप से आपको अब शाओमी कंंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 8 Pro ही खरीदना चाहिए।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi company is constantly launching its new smartphone. Just a few weeks ago, the company launched its new Redmi Note 8 Pro. Realme X is worth competing with Redmi Note 8 Pro. By reading this article, you will be able to understand what is different and what is the same in both smartphones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X