Redmi Note 9 को MIUI 12 का अपडेट मिलना हुआ शुरू

|

Redmi Note 9 स्मार्टफोन को भी अब MIUI 12 का अपडेट मिलना शुरू हो गया है। MIUI 12 का अपडेट धीरे-धीरे सभी शाओमी फोन को मिलना शुरू हो रहा है। अब शाओमी कंपनी का ये लेटेस्ट अपडेट रेडमी नोट 9 को भी मिलना शुरू हो गया है।

Redmi Note 9 को MIUI 12 का अपडेट मिलना हुआ शुरू

Redmi Note 9 को मिला अपडेट

ट्विटर पर एक यूज़र ने स्क्रीनशॉट शेयर करके इस नए अपडेट की जानकारी दी है। इस नए अपडेट का वर्ज़न MIUI V12.0.1.0.QJOINXM है और इसका साइज 538 एमबी है। इस अपडेट के आने के बाद फोन में काफी सारे अच्छे फीचर्स आ जाएंगे।

MIUI 12 के फीचर्स

इस नए अपडेट के बारे में बात करें तो ये एनिमेशन इंज़न और एकदम नए तरह के विजुअल्स के साथ आता है। इस नए अपडेट के आने के बाद इस फोन में कंपनी फ्लोटिंग विंडो, आसान विंडो डिजाइन समेत कई प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आते हैं।

कैसे करें अपडेट

अगर आप इस नए फोन में अपडेट के बारे में जानना चाहते हैं तो आप Redmi Note 9 की सेटिंग्स में जाएं, वहां जाकर System Update पर क्लिक करें। सिस्टम अपडेट पर क्लिक करने के बाद अगर कोई अपडेट आया होगा तो वो आपको दिखने लगेगा। वहां से आप अपने Redmi Note 9 को MIUI 12 से अपडेट कर सकते हैं।

डिस्प्ले और बैटरी

इस फोन में कंपनी ने 6.53 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी है। इसका रिजॉल्यूशन 1080*2340 है। इस फोन में कंपनी ने MediaTek Helio G85 Chipset दिया है। ये प्रोसेसर 6 जीबी तक के रैम के साथ आता है। रेडमी कंपनी का ये फोन 5,020 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। ये 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर और IR Blaster का फीचर भी दिया गया है।

48 मेगापिक्सल का कैमरा

इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें कंपनी ने 48 मेगापिक्सल का एक प्राइमरी कैमरा दिया है, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला कैमरा दिया गया है, 118 डिग्री फिल्ड व्यू के साथ आता है। इस फोन का तीसर कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं इस फोन का चौथा कैमरा भी 2 मेगापिक्सल का ही है, जो डेप्थ सेंसर के साथ आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Redmi Note 9 smartphone has also started receiving an update of MIUI 12. MIUI 12 update is slowly starting to be available to all Xiaomi phones. Now this latest update of Xiaomi company Redmi Note 9 has also started getting.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X