Redmi Note 9 को ग्लोबली किया गया लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और खास फीचर्स

|

शाओमी ने अपने एक और नए फोन को लॉन्च कर दिया है। इस नए फोन का नाम Redmi Note 9 है। आपको बता दें कि इससे पहले शाओमी कंपनी ने अपने इस फोन की सीरीज के दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। उन दोनों स्मार्टफोन का नाम Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max है। इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में आपने पहले भी सुना होगा। अब इस सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन कंपनी ने ग्लोबली लॉन्च कर दिया है।

Redmi Note 9 को ग्लोबली किया गया लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और खास फीचर्स

इस सीरीज के बाकी स्मार्टफोन्स की तरह ये स्मार्टफोन भी पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन के पीछे फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया हुआ है। इसके साथ-साथ इस फोन में कंपनी ने 4 कैमरों का सेटअप भी दिया हुआ है। आइए आपको इस स्मार्टफोन की कुछ खास स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताते हैं।

6.53 इंच का फुल डिस्प्ले

इस फोन में कंपनी ने 6.53 इंच की एक पंच होल डिस्प्ले दी है। ये डिस्प्ले फुल एचडी प्ल्स आईपीएस डिस्प्ले के साथ आती है। इस फोन के डिस्प्ले में कंपनी ने गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया हुआ है। इस फोन को कंपनी ने दो रैम ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसका पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट के साथ आता है। इस फोन की स्टोरेज क्षमता को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- Redmi Note 9 Pro इंडिया हुआ लॉन्च, पढ़िए इसकी कुछ खास स्पेसिफिकेशंस और फीचर्सयह भी पढ़ें:- Redmi Note 9 Pro इंडिया हुआ लॉन्च, पढ़िए इसकी कुछ खास स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

इस फोन में कंपनी ने 4 कैमरों का सेटअप दिया है। इसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल के Samsung GM1 सेंसर के साथ आता है। वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल के सेंसर के साथ आता है। इसका दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल और चौथा कैमरा भी 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ आता है।

5020 एमएएच की बैटरी

इन सब के अलावा कंपनी ने इस फोन में 13 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा भी दिया है। ये फोन 5020 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ आता है, ये बैटरी 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस फोन की कनेटक्टिविटी के बारे में बात करें तो इसमें कंपनी ने टाइप सी का सपोर्ट और 3.5 एमएम का ऑडियो जैक, ब्लूटूथ जैसी तमाम सुविधाएं दी गई है। अब इस फोन की कीमत की बात करें तो MediaTek Helio G85 octa-core प्रोसेसर वाले इस फोन को कंपनी ने 199 डॉलर यानि करीब 15,000 रुपए में लॉन्च किया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi has launched another new phone of its own. The name of this new phone is Redmi Note 9. Let us tell you that earlier the Xiaomi company launched two smartphones of this series of its phones. Both of those smartphones are named Redmi Note 9 Pro and Redmi Note 9 Pro Max.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X