Redmi Note 9 भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

|

Redmi Note 9 को आज आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को कम कीमत में शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन के फीचर्स तो वैसे ही है, जैसे कि ग्लोबल लॉन्च के टाइम पर दिया हुआ था लेकिन कीमत में अंतर है आइए आपको पहले इस फोन की कीमत के बारे में ही बताते हैं।

Redmi Note 9 भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

इस फोन की कीमत के बारे में बात करें तो इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है, जिसकी 11,999 रुपए है। इसके अलावा इस फोन का दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 13,499 रुपए है।

24 जुलाई से होगी बिक्री

वहीं इस फोन का बड़ा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 14,999 रुपए है। इस फोन को एक्वा ग्रीन, आर्कटिक व्हाइट और पैबल ग्रे रंग में बिक्री के लिए पेश किया गया है। इस फोन की बिक्री 24 जुलाई को दोपहर 12 बजे से अमेज़न, एमआई डॉट कॉम, एमआई होम स्टोर्स पर होगी।

Redmi Note 9 भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

आपको बता दें कि इस फोन को ग्लोबली लॉन्च किया गया था। इसके 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाल वेरिएंट की कीमत 199 डॉलर लगभग 15,100 रुपए है और 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 249 डॉलर यानि 18,900 रुपए है। अब लगभग यही या इससे कम कीमत ही कंपनी भारत में भी अपने इन फोन्स वेरिएंट की रख सकती है। इस फोन को फॉरेस्ट ग्रीन, पोलर व्हाइट, मिडनाइट ग्रे रंग में ग्लोबली लॉन्च किया गया था।

डिस्प्ले और प्रोसेसर

इस फोन के ग्लोबल लॉन्च में हमें इसके कुछ फीचर्स का भी पता चला था। इस फोन में कंपनी ने 6.53 इंच की फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दी है। इस फोन में कंपनी ने गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया है। इसके साथ-साथ इस फोन में कंपनी ने मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर का भी इस्तेमाल किया है। इस फोन को कंपनी ने एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 11 पर रन करने लायक बनाया है।

48 एमपी समेत क्वॉड कैमरा सेटअप

इस फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने 4 कैमरों का सेटअप दिया है। इसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल के Samsung GM1 सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन का दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन का तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ आता है। वहीं इस फोन का चौथा कैमरा सेंसर 2 मेगापिक्सल के मैक्रो सेंसर के साथ आता है। इस फोन में कंपनी ने 13 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा भी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

इस फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें कंपनी ने 5020 एमएएच की बैटरी भी दी है, जो 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस फोन के बैक कैमरा सेटअप के ठीक नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया हुआ है। इसके अलावा इस फोन में कनेक्टिविटी के भी तमाम फीचर्स दिए गए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Redmi Note 9 has finally been launched today. This phone has been launched with great features in a low price. The features of this phone are the same as that given at the time of global launch, but there is a difference in price. Let us first tell you about the price of this phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X