Redmi Note 9 Pro Max हुआ लॉन्च, कई दमदार स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स से लैस

|

Redmi Note 9 सीरीज का इंतजार काफी दिनों से किया जा रहा था। कल यानि 12 मार्च को आखिरकार इस फोन को लॉन्च कर ही दिया गया है। इस फोन सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इसमें पहला स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro Max है। वहीं इस सीरीज में दूसरा स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro है। आइए आपको हम इस आर्टिकल में Redmi Note 9 Pro Max के बारे में बताते हैं।

Redmi Note 9 Pro Max हुआ लॉन्च, कई दमदार स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स से लैस

डिस्प्ले और गोरिल्ला ग्लास

रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में कंपनी ने 6.67 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी है। इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इस फोन में कंपनी ने एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दी है। इस फोन के डिस्प्ले में कंपनी ने ट्रिपल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया है। आपको बता दें कि इस फोन में कंपनी ने फ्रंट पैनल में भी गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है और रियर पैनल में भी प्रोटेक्शन दिया है। इसके साथ-साथ कंपनी ने इस फोन के रियर कैमरा को भी गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया है।

प्रोसेसर और कनेक्टिविटी

इस फोन में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें कंपनी ने 8 जीबी LPDDR4X RAM के साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर दिया है। इसके साथ-साथ इस फोन में कंपनी ने 4जी सपोर्ट, वाईफाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, इंफ्रारेड जैसी सुविधाएं भी दी हुई है। इसमें नासा की लेटेस्ट स्मार्टफोन में आने वाली टेक्नोलॉजी NavIC सिस्टम भी दिया हुआ है। इसमें कंपनी ने टाइप सी यूएसबी पोर्ट भी दिया है।

कैमरा सेटअप

इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 64 मेगापिक्सल का एक प्राइमरी कैमरा के साथ 4 कैमरों का सेटअप दिया है। इसका दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो 119 डिग्री के फिल्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जो मैक्रो शूटर के साथ आता है। इसके अलावा इसका चौथा कैमरा भी मेगापिक्सल का है जो डेप्थ सेंसर के साथ आता है। इस फोन में कंपनी ने RAW फोटोग्राफी का सपोर्ट भी दिया है। इन सबके अलावा इस फोन में 32 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा भी दिया हुआ है।

बैटरी, कीमत और बिक्री

इस फोन में कंपनी ने 5,020 एमएएच की बेहद पॉवरफुल और लंबे बैकअप वाली बैटरी भी दी है जो 30W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन को कंपनी ने ऑरोरा ब्लू, ग्लेसियर व्हाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर में लॉन्च किया है। इस फोन के वेरिएंट की बात करें तो इसमें कंपनी ने 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज का वेरिएंट दिया है, जो 14,999 रुपए के साथ आता है।

इसके अलावा इस फोन में कंपनी ने दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला दिया है, जिसकी कीमत 16,999 रुपए है। इसका तीसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 18,999 रुपए है। इस फोन की 25 मार्च को पहली बार बिक्री के लिए मार्केट में पेश किया जाएगा। इसका मतलब है कि इस फोन की पहली सेल 25 मार्च को होगी। आप इस फोन को अमेज़न, mi.com और शाओमी के एमआई होम स्टोर्स और स्टूडियो स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Redmi Note 9 series had been waiting for a long time. Yesterday i.e. March 12, this phone has finally been launched. In this phone series, the company has launched two smartphones. The first smartphone in this is Redmi Note 9 Pro Max. At the same time, the second smartphone in this series is Redmi Note 9 Pro. Let us tell you about Redmi Note 9 Pro Max in this article.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X