Redmi का नया लैपटॉप RedmiBook 14 हुआ लॉन्च, जानिए इसकी खासियत

|

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी के सब ब्रांड Redmi ने आज अपना पहला लैपटॉप लॉन्च कर दिया हैं। लैपटॉप को चीन के एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। लैपटॉप को RedmiBook 14 नाम से लॉन्च किया गया है। कीमत की बात करें तो चीन में इसे 3,999 RMB (करीब 40,300 रुपये) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।

 
Redmi का नया लैपटॉप RedmiBook 14 हुआ लॉन्च

कंपनी के नए लैपटॉप के बेस वेरिएंट में Intel Core i5 प्रोसेसर और 256GB SSD स्टोरेज को पेश किया गया है। वहीं, लैपटॉप का दूसरा वेरिएंट 512GB SSD स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 4,299 RMB (करीब 43,300 रुपये) है।

 

RedmiBook 14 स्पेसिफिकेशन

कंपनी के नए लैपटॉप के टॉप वेरिएंट की बात करें तो इसमें 8th जेनेरेशन Intel Core i7 प्रोसेसर और 512GB SSD स्टोरेज को पेश किया गया है, जिसकी कीमत 4,999 CNY (करीब 50,400 रुपये) है। लैपटॉप को 1 जून से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, लैपटॉप की बिक्री 11 जून से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें:- Tiktok की कंपनी ByteDance जल्द लॉन्च करेगी अपना स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- Tiktok की कंपनी ByteDance जल्द लॉन्च करेगी अपना स्मार्टफोन

RedmiBook 14 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लैपटॉप को मैटल सैंडब्लास्टेड एनोडाइज्ड बॉडी के साथ लॉन्च किया गया है। लैपटॉप में 14- इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है। लैपटॉप में 5.75mm की पतली बैजल का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें:- Redmi Note 7S और Note 7 Pro की 12 बजे होगी बिक्री, खरीदना हो तो जल्दी करें!यह भी पढ़ें:- Redmi Note 7S और Note 7 Pro की 12 बजे होगी बिक्री, खरीदना हो तो जल्दी करें!

कंपनी ने अपने लैपटॉप को स्क्रीन एंटी ग्लैयर मैट कोटिंग के साथ पेश किया है। वहीं, यह 19mm के फुल साइज की-बोर्ड के साथ आता है। फीचर्स की बात करें तो RedmiBook में HDMI, 2 x USB 3.0, 3.5mm हेडफोन जैक और एक USB 2.0 पोर्ट को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें:- Oppo Reno और Oppo Reno 10X Zoom भारत में हुए लॉन्चयह भी पढ़ें:- Oppo Reno और Oppo Reno 10X Zoom भारत में हुए लॉन्च

लैपटॉप में NVIDIA GeForce MX250 ग्राफिक कार्ड मौजूद है। ये ग्राफिक कार्ड i5 प्रोसेसर वाले वेरिएंट में भी दिया गया है। लैपटॉप अल्ट्रा लो पॉवर स्टैंडबाई को सपोर्ट करता है। बता दें, लैपटॉप में अनलॉक 2.0 फीचर दिया गया है। साथ ही लैपटॉप DTS सराउंडिंग साउंड और Microsoft Office Home और Student editions जैसे फीचर को भी सपोर्ट करता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Redmi, the Chinese smartphone company Shaomi's all brand, has launched its first laptop today. The laptop was launched during an event in China. Laptops have been launched by the name of RedmiBook 14. Speaking of the price, it has been launched in China with a price of 3,999 RMB (around Rs 40,300).

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X