Redmi Smart TV X सीरीज के तीन मॉडल भारत में हुए लॉन्च, जानिए इनके कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

|

Redmi ने अपने पहले स्मार्ट टीवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। शाओमी कंपनी ने अपने इस स्मार्ट टीवी को भारत में कल लॉन्च किया है। इस टीवी का नाम Redmi Smart TV X Series है। इसे कंपनी ने तीन स्क्रीन साइज में लॉन्च किया है। इसका पहला साइज 50 इंच की स्क्रीन वाला है। वहीं दूसरा साइज 55 इंच और तीसरा साइज 65 इंच की स्क्रीन वाला है। इस स्मार्ट टीवी में कई खास फीचर्स दिए गए हैं, आइए हम आपको एक-एक कर इस स्मार्ट टीवी के फीचर्स और अलग-अलग साइज वाले मॉडल की कीमत बताते हैं।

Redmi Smart TV X सीरीज के तीन मॉडल भारत में हुए लॉन्च, जानिए इनके कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Redmi Smart TV X का डिस्प्ले होगा खास

Redmi Smart TV X में एचडीआर 10+ सपोर्ट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी के डिस्प्ले पर य.यूज़र्स हाई रेंज वाले कंटेंट को भी स्ट्रीम कर सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी के डिस्प्ले से यूज़र्स को एक बेहतरीन व्यूइंग डिस्प्ले का एक्सप्रीरियंस मिलेगा क्योंकि इसमें शाओमी कंपनी ने विविड पिक्चर्स इंजन और रियलिटी फ्लो का इस्तेमाल किया है।

एंड्रॉयड टीवी 10 पर होगा बेस्ड

Redmi Smart TV X सीरीज के स्मार्ट टीवी में डॉल्वी विज़न, डॉल्बी एटम्स, डीटीएस वर्टचुएल एक्स और eARC जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं, जो इस सीरीज के स्मार्ट टीवी को काफी खास बनाते हैं। इस सीरीज के सभी स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड टीवी 10 के ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं। ये सभी स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड टीवी 10 पर बेस्ड PatchWall पर चलते हैं।

यह भी पढ़ें:- Nokia Smart TV: 8 जून को होगी पहली सेल, जानिए कीमत, फीचर्स और ऑफर्सयह भी पढ़ें:- Nokia Smart TV: 8 जून को होगी पहली सेल, जानिए कीमत, फीचर्स और ऑफर्स

गूगल असिस्टेंट फीचर से होगा लैस

Redmi Smart TV X में गूगल असिस्टेंट का फीचर भी मिलता है। इसके अलावा इसमें स्टॉक एंड्रॉयड लॉन्चर भी दिया गया है। इस टीवी में इन बिल्ट गूगल क्रोमकास्ट भी मिलता है। इस टीवी के प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने इस टीवी में MediaTek चिपसेट का इस्तेमाल प्रोसेसर के रूप में किया है। यह 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

Redmi Smart TV X के कनेक्टिविटी फीचर्स

इसके अलावा इस सीरीज के कनेक्टिविटी की बात करें तो कंपनी ने Redmi Smart TV X टीवी सीरीज में तीन एचडीएमआई 2.1 पोर्ट दिए हैं। इसके साथ-साथ इस टीवी में दो यूएसबी पोर्ट्स भी दिए गए हैं। 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी इस टीवी में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि इन सभी टीवी में शाओमी कंपनी ने 4K HDR LED डिस्प्ले दिए हैं।

तीनों मॉडल्स की कीमत और बिक्री

अब आखिर में इस टीवी के तीनों मॉडल्स की कीमत पर गौर करते हैं। Redmi Smart TV X के 50 इंच वाले मॉडल की कीमत 32,999 रुपए है। वहीं इसके 55 इंच वाले मॉडल की कीमत 38,999 रुपए है। वहीं इसके 65 इंच वाले टीवी मॉडल की कीमत 57,999 रुपए है। इन सभी मॉडल्स को 25 मार्च से अमेज़न इंडिया पर बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। इसके अलावा आप इन में से किसी भी टीवी को Home और Mi Studio के जरिए भी खरीद पाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Redmi has launched its first smart TV in India. Xiaomi company launched its smart TV in India yesterday. The name of this TV is Redmi Smart TV X Series. The company has launched it in three screen sizes. Its first size is with a 50-inch screen.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X