Redmi Y3 एक बार फ्लैश सेल में हुआ उपलब्ध, सेल्फी का शानदार स्मार्टफोन

|

शाओमी के एक शानदार मिडरेंज सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन Redmi Y3 को आज एक बार फिर बिक्री के लिए पेश किया जा रहा है। इस फोन को पहले भी बिक्री के लिए पेश किया जा चुका है। पिछली फ्लैश सेल में यह स्मार्टफोन कुछ ही मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। इसका मतलब है कि यूज़र्स इस स्मार्टफोन को काफी पसंद कर रहे हैं।

Redmi Y3 एक बार फ्लैश सेल में हुआ उपलब्ध, सेल्फी का शानदार स्मार्टफोन

इस वजह से कंपनी ने आज एक बार फिर इस फोन की फ्लैश सेल आयोजित की है। इस फोन को आज दोपहर 12 बजे से अमेजन इंडिया और कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट mi.com पर बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। अगर आप अभी तक इस फोन को खरीद नहीं पाएं हैं और खरीदने की इच्छा है तो बिना वक्त गवाएं आज इसे बुक करें।

इस फोन की सबसे बड़ी खास बात इसका सेल्फी कैमरा है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का एक बेहतरीन कैमरा दिया गया है। इसका सेल्फी कैमरा कई तरह के शानदार फीचर्स के साथ आता है, जो आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के अनुभव में चार चांद लगा देगा।

Redmi Y3: डिजाइन और डिस्प्ले

Redmi Y3 स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो स्मार्टफोन 6.26 (15.9cm) इंच की डिस्प्ले के साथ आता है। फोन को डॉट नॉट डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। फोन 19.9HD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले को सिक्योर करने के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्शन दी गई है। इसी के साथ रात में रीडिंग को आसान बनाने के लिए Low Blue Light को शामिल किया गया है।

स्मार्टफोन को Aura Prism Design के साथ पेश किया गया है। जिसके चलते फोन के बैक पर 7 लेयर मौजूद है। फोन के बैक में Dynamic Reflection Effect के चलते माइक्रो लाइन दी गई हैं। जो इसे पकड़ने में काफी सरल बनाती हैं।

कलर वेरिएंट और स्पेशल फीचर

कलर वेरिएंट की बात करें तो फोन को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें Elegent Blue, Bold और Red Prime Black कलर मौजूद है। फोन में 3.5mm का हैडफोन जैक दिया गया है। इसी के साथ बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। बता दें, स्मार्टफोन Infrared Blaster फीचर के साथ आता है। जो आपके स्मार्टफोन को एक रिमोट बनाता है।

यह भी पढ़ें:- OnePlus 7 आज दोपहर 12 बजे से पहली बार बिक्री के लिए होगा उपलब्धयह भी पढ़ें:- OnePlus 7 आज दोपहर 12 बजे से पहली बार बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

जिसकी मदद से आप अपने घर के डिवाइस को फोन के जरिए ही कंट्रौल कर सकते हैं। स्मार्टफोन 2+1 कार्ड स्लोट के साथ आता है। जिसमें Dual Sim Dual VoLTE शामिल है। वहीं माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

प्रोसेसर और पर्फोमेंस

Redmi Y3 में प्रोसेसर की बात करें तो फोन में Qualcomm Snapdragon 632 मौजूद है। जो Octa-core Kryo प्रोसेसर के साथ आता है। यह काफी फास्ट और पॉवरफुल प्रोसेसर है। फोन में आउट ऑफ द बॉक्स MIUI 10 मौजूद है। जो Android 9 Pie पर चलता है।

कंपनी ने अपने Redmi Y3 की क्वालिटी को और भी और भी मजबुत पर ध्यान दिया है। स्मार्टफोन P2i Hydrophobic nano coating के साथ आता है। जो इसे स्पैल्श प्रूफ बनाता है। वहीं, पानी से बचने के लिए फोन के बटन और पोर्ट को वॉटर टाइट सील किया गया है।

बैक कैमरा सेटअप

स्मार्टफोन के बैक कैमरा की बात करें तो फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल के साथ आता है। बैक कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन में AI Scene Detection फीचर दिया गया है। जिसकी मदद से यूजर्स 33 अलग-अलग कैटेगरी को कंट्रोल करके एक बेहतर तस्वीर ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Black Shark 2 आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध, जानिए इसके खास गेमिंग फीचर्सयह भी पढ़ें:- Black Shark 2 आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध, जानिए इसके खास गेमिंग फीचर्स

इसी के साथ 60 FPS के साथ फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इन सबके अलावा खास बात यह है कि फोन में इन-बिल्ट Google Lens ऐप को पेश किया गया है। जिसकी मदद से आप ऑबजेक्ट के बारें में आसानी से जानकारी निकालकर उसे खरीद सकते हैं।

सेल्फी कैमरा सेटअप

Redmi Y3 को 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ पेश किया है। इसी के साथ Redmi Y3 का कैमरा काफी सारे फीचर्स के साथ आता है। जो आपको डिएसएलआर जैसी क्वालिटी के समान ही पिक्चर्स देने में समर्थ होगा। कैमरा AI Beautify 4.0 फीचर्स के साथ आता है।

उसी के साथ कैमरा Auto HDR, लो लाइट सेल्फी, स्क्रीन प्लैश, एआई पोट्रेट मोड, ग्रुप सेल्फी के लिए फिल्ड ऑफ व्यूह, शेक फ्री सेल्फी, Palm Shutter, Stabilized Selfie video जैसे और भी कई सारे फीचर्स के साथ आता है। वहीं, वीडियो को और भी बेहर तरीके से कैप्चर करने के लिए फोन में फुल एचडी सेल्फी वीडियो रिकॉर्डर दिया गया है। इसी के साथ फोन में Electronic Image Stabilization फीचर दिया गया है। जो वीडियो में अनचाही मूमेंट को रोकने में मदद करेगा।

बैटरी और स्टोरेज

Redmi Y3 में 4000mAH की बैटरी दी गई है। जो भारी इस्तेमाल के बाद भी दो दीन आसानी से चल सकती है। फोन में Adaptive Battery को पेश किया गया है। जो बैटरी को बचाने में मदद करती है। Redmi Y3 की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इतने सारे फीचर्स के बावजूद स्मार्टफोन को काफी बजट फ्रेंडली रखा है। कंपनी ने अपने Redmi Y3 स्मार्टफोन को दो वेरिंएट में लॉन्च किया है।

फोन का पहला वेरिएंट 3GB + 32GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। वही फोन का दूसरा वेरिएंट 4GB + 64GB स्टोरेज के साथ आता है। जिसकी कीमत 11,999 रुपये हैं। स्मार्टफोन को 30 अप्रैल,2019 से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट अमेजन, Mi.com और Mi Homes के जरिए खरीद सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi's magnificent Midrange Selfie Centric smartphone Redmi Y3 is being offered once again for sale. This phone has already been introduced for sale. In the previous flash sale, this smartphone was out of stock in a few minutes. This means that users are very much like this smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X