Amazon पर एक्स्क्लुसिव होगा Honor 7x, अभी रजिस्टर करने पर मिलेंगे ये इनाम

By Agrahi
|
Honor 7X : Unique and Special features (Hindi)

हुवावे की सब ब्रांड ऑनर भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. यह नया फोन है ऑनर 7एक्स. अभी इस फोन को लॉन्च होने में करीब एक महीने का समय है, लेकिन अब अमेज़न ने फोन की उपलब्धता को लेकर हिंट देना शुरू कर दिया है.

 

ऑनर का स्मार्टफोन Honor 7x भारत में अमेज़न के जरिए सेल के लिए उपलब्ध होगा. अमेज़न पर सामने आए फोन के टीज़र में बताया गया है, कि इस फोन के लिए रजिस्टर करने वाले ग्राहकों को आकर्षक इनाम मिलेंगे.

आज से फ्लिप्कार्ट पर 999 रु में खरीदें रेड्मी नोट 4, लिमिटेड है ये स्पेशल ऑफरआज से फ्लिप्कार्ट पर 999 रु में खरीदें रेड्मी नोट 4, लिमिटेड है ये स्पेशल ऑफर

Amazon पर एक्स्क्लुसिव होगा Honor 7x, अभी रजिस्टर करने पर मिलेंगे ये इनाम

ऑनर 7एक्स के लिए यदि कोई रजिस्टर करता है तो उसे कई आकर्षक इनाम मिलेंगे, जिनमें 7 ट्रिप्स, 7 डेस्टिनेशन, 10 ऑनर 7एक्स, 150 पोएर बैक्स और 850 इयरफोन शामिल हैं. लेकिन इसमें है एक बड़ा ट्विस्ट. इस ऑफर में कई सारे टर्म्स और कंडीशन हैं.

Amazon से कैसे पाएं नोकिया 6 पर 2500 रुपए का डिस्काउंट?Amazon से कैसे पाएं नोकिया 6 पर 2500 रुपए का डिस्काउंट?

पहले विजेता का इनाम

पहले विजेता का इनाम

7 डेस्टिनेशन के लिए 7 ट्रिप्स का इनाम एक लकी विनर को ही मिलेगा. इसका वाउचर एक लिमिटेड वैलिडिटी के साथ आएगा. विजेता को यह वाउचर एक लिमिटेड पीरियड तक ही इस्तेमाल करना होगा.

दूसरा इनाम

दूसरा इनाम

दूसरा इनाम ऑनर 7एक्स फोन है. इसके लिए करीब 10 विजेताओं का चयन होगा. इवेंट पीरियड के दौरान रजिस्टर कर फोन की सेल में भाग लेने वाले लोगों में से यह विजेता चुने जाएंगे.

तीसरे विजेता का इनाम
 

तीसरे विजेता का इनाम

तीसरा इनाम है 10,000mAh क्विक चार्ज पॉवर बैंक, जिसकी कीमत है 2,399 रुपए. करीब 150 विजेताओं को इसके लिए चुना जाएगा. जो लोग सफलता पूर्वक फोन के लिए रजिस्टर करेंगे उन्हें यह इनाम मिलेगा.

850 यूज़र्स को इयरफोन

850 यूज़र्स को इयरफोन

इसके बाद मिलेगा चौथा इनाम, जो है इयरफोन. पूरे 850 यूज़र्स को इसके लिए चुना जाएगा. इन विजेताओं को सफलतापूर्वक ऑनर 7एक्स के लिए रजिस्टर करना होगा.

ऑनर 7एक्स स्पेसिफिकेशन

ऑनर 7एक्स स्पेसिफिकेशन

ऑनर 7एक्स में 5.93 इंच की फुल HD कर्व्ड डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेश्यो 18:9 है. इस डिवाइस में कम बेज़ल दिए गए हैं और यह मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन है. ऑनर 7एक्स में ऑक्टा कोर HiSilicon किरिन 659 एसओसी दिया है. इस स्मार्टफोन की रैम 4जीबी की है और इसकी इंटरनल मैमोरी 32जीबी, 64जीबी और 128जीबी के हैं. मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाकर 256जीबी तक किया जा सकता है.

Oneplus 5T की इंडियन कीमत हुई लीक, अब तक का सबसे सस्ता पावरफुल स्मार्टफोन!Oneplus 5T की इंडियन कीमत हुई लीक, अब तक का सबसे सस्ता पावरफुल स्मार्टफोन!

पिछले साल लॉन्च ऑनर 6x की तरह ही 7x स्मार्टफोन भी डूअल रियर कैमरा के साथ आता है, इसमें एक 16मेगापिक्सल का और एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर है. इसके फ्रंट में 8मेगापिक्सल का कैमरा है. इस फोन की बैटरी 3340mAh की है और यह एंड्रायड 7.0 नॉगट पर आधारित EMUI 5.1 पर काम करता है. गूगल के किया बड़ा बदलाव, इन यूजर्स की परेशानी होगी कम 5000mAh बैटरी के साथ 15 नवंबर को लॉन्च होगा Gionee M7 Power सैमसंग ने कम की गैलेक्सी जे7 मैक्स की कीमत Featured Posts इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो कि फोन के बैक साइड में है. यह डूअल सिम सपोर्ट करता है, कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE सपोर्ट दिया है, वाईफाई, ब्लूटूथ आदि आप्शन भी हैं

 
Best Mobiles in India

English summary
Register for Honor 7x on amazon and win exciting prizes. The customers who will successfully register for the phone, will be chosen as winners.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X