सिर्फ 500 रुपए में रिलायंस बिग टीवी सेट हो सकता है आपका

|

डायरेक्ट टू होम टेलीविजन सर्विस सेवाएं प्रोवाइड करने वाली कंपनी रिलायंस बिग टीवी ने नया ऑफर पेश किया है। इस ऑफर में रिलायंस बिग टीवी एचडी डीटीएच सेट टॉप बॉक्स को सिर्फ 500 रुपए में पोस्ट आफिस से बुक किया जा सकता है। इसे बुक करने के लिए रिलायंस ने देशभर में करीब 50 हजार से अधिक पोस्ट आफिस के साथ करार किया है। यानी इस सेटटॉप बॉक्स को खऱीदने के इच्छुक लोग पोस्ट ऑफिस जाकर 500 रुपए में एचडी डीटीएच सेट टॉप बॉक्स बुक कर सकते हैं।

सिर्फ 500 रुपए में रिलायंस बिग टीवी सेट हो सकता है आपका

सेटटॉप बॉक्स बुक करने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर 500 रुपए में इसे बुक कराना होगा। पोस्ट ऑफिसेज से बुकिंग की प्रक्रिया 20 जून से शुरू होगी। बता दें कि सेट टॉप बॉक्स बुक करने का बुकिंग का ऑनलाइन प्रोसेस मार्च से शुरू हो चुका है। ऑनलाइन बुकिंग के लिए आपको रिलायंसबिगटीवी डॉट कॉम पर जाकर इसे बुक करना होगा।

15 जून से कंपनी इसकी डिलिवरी करना शुरू करेगी। कंपनी के मुताबिक इसके इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया 30 जुलाई तक पूरी हो जाएगी। बता दें कि 500 रुपए सिर्फ सेट टॉप बॉक्स की बुकिंग का चार्ज है, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग के लिए समान है। सेट टॉप बॉक्स और आउट डोर यूनिट की डिलिवरी होने पर आपको 1500 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके बाद एक साल के लिए आप बिना किसी चार्जेस के पेड और फ्री चैनल्स का मजा ले सकेंगे।

इस ऑफर में एक साल तक बिना रुकावट के एचडी चैनल्स और पांच साल तक बिना रुकावट के एफटीए चैनल्स देख सकेंगे। एक साल पूरा होने पर आपको आगे अगले दो साल तक हर महीने 300 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। इसके बाद यूजर्स को 2000 रुपए का लॉयलटी बोनस मिलेगा, जिसका इस्तेमाल रिचार्ज के लिए किया जा सकेगा।

Free Internet tricks everyone should know - GIZBOT HINDI

बता दें कि रिलायंस ने इस ऑफर को जियो फोन की तरह ही जीरो कॉस्ट एंटरटेनमेंट सर्विस के नाम से पेश किया है। एचडी डीटीएच सेट टॉप बॉक्स की बुकिंग राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम के पोस्ट ऑफिस से की जा सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Big TV Set-Top Boxes Open for Booking at Over 50000 Post Officesrs in india at rs 500.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X