Reliance Digital Sale का आज आखिरी दिन, जानिए किस-किस चीज पर कितना होगा फायदा

|

रिलायंस डिजिटल कंपनी ने भी आजकल अपने एक सेल का आयोजन किया हुआ है। इस सेल का नाम डिजिटल इंडिया सेल है। इस सेल को भारत में मौजूद सभी रिलायंस जियो स्टोर्स और ऑनलाइन पोर्टल पर चलाया जा रहा है।

Reliance Digital Sale का आज आखिरी दिन, जानिए किस-किस चीज पर कितना होगा फायदा

डिजिटल इंडिया सेल में ऑफर्स

इस सेल में की शुरुआत 6 अगस्त को शुरू हुई थी और 11 अगस्त यानि आज रात तक चलेगी। रिलायंस कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर इस सेल में टीवी, घरेलू प्रॉडक्ट्स, मोबाइल फोन्स, लैपटॉप्स और बाकी सभी सामानों को ऑफर्स और डिस्काउंट के साथ बेच रही है।

रेफ्रिजेटर्स पर ऑफर्स उपलब्ध

साइड बाय साइड रेफ्रिजेटर्स की कीमत 48,490 रुपए से शुरू होती है।

फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजेटर्स की कीमत 18,990 रुपए से शुरू होती है।

डायरेक्ट कूल रेफ्रिजेटर्स की कीमत 10,790 रुपए से शुरू होती है।

टॉप लॉड वाशिंग मशीन की कीमत 12,490 रुपए से शुरू होती है।

HiSense Android टीवी सीरीज

HiSense Android सीरीज के 32 इंच वाला टीवी की कीमत 11,990 रुपए से शुरू होती है।

HiSense Android के 43 इंच वाले 4K टीवी की कीमत 24,990 रुपए से शुरू होती है

HiSense Android के 55 इंच वाले 4K टीवी की कीमत 33,990 रुपए होती है।

लैपटॉप्स पर फायदा

इसके अलावा भी डिजिटल इंडिया सेल में कंपनी 10th generation के इंटेल लैपटॉप्स को भी सेल में बेचा जाएगा।

थिन और लाइट लैपटॉप्स की कीमत 22,999 रुपए से शुरू होती है।
कनवर्टिबल लैपटॉप की कीमत 50,999 रुपए से शुरू होती है।
गेमिंग लैपटॉप्स की कीमत 61,499 रुपए से शुरू होती है।

10% का फायदा

फिटनेस के प्रति उत्साही लोग चुनिंदा मॉडलों पर 50% तक की छूट के साथ कई तरह के फिटनेस बैंड और स्मार्टवाच की पेशकश कर सकते हैं। ग्राहक 11 अगस्त यानि आज रात तक देश के रिलायंस डिजिटल और माय जियो स्टोर्स पर एचडीएफसी बैंक के कार्ड पर 10% का तत्काल लाभ उठा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Digital Company has also organized one of its sale nowadays. The name of this sale is Digital India sale. This sale is being run at all Reliance Jio stores and online portals in India. The start of this sale started on 6 August and will run till 11 August i.e. tonight.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X