कुछ सुना आपने रिलायंस जियो का लैपटॉप आने वाला है

खबरे आ रहीं हैं रिलायंस जियो 4जी लैपटॉप पर काम कर हर है यानी स्‍मार्टफोन के बाद अब बाजार में जियो के लैपटॉप आ सकते हैं जिसमें इनबिल्‍ड 4जी सिम होगा। इसके अलावा इसमें जियो ऐप भी यूज़ कर सकेंगे।

By Aditi
|

जियो 4जी लांच के बाद अब रिलायंस एक नए प्रोजेक्‍ट पर काम कर रही है जो लैपटॉप की दुनिया में तहलका मचा सकती है, सुनने में आ रहा है जियो ब्रांड के तहत कंपनी 4जी लैपटॉप लांच कर सकती है आप सोंच रहे होंगे 4जी का लैपटॉप से क्‍या कनेक्‍शन है तो हम आपको बता दें इस लैपटॉप में इनबिल्‍ड 4जी कनेक्‍शन होगा जिसमें सिम लगा सकेंगे।

.

.

अभी तक कंपनी जियो ब्रांड के अंदर कई प्रोडेक्‍ट लांच की चुकी है जैसे स्‍मार्टफोन, हॉट-स्‍पॉट डिवाइसेस कहा तो ये भी जा रहा था रिलायंस जियो कार कनेक्‍ट भी बाजार में लाएगी जिसमें जियो सिम लगा सकेंगे। फिलहाल तो इस समय सबसे ज्‍यादा चर्चा जियो के लीक डीटीएच बॉक्‍स की हो रही है जिसकी तस्‍वीरें हाल ही में DTH Forum में लीक हुईं हैं।

.

.

अगर देखा जाए तो रिलायंस ने अपने 4जी स्‍मार्टफोन LYF ब्रांड के अंदर लांच किए थे जो चाइनीज़ स्‍मार्टफोन को रीब्रांड करके पेश किया गया था। वहीं उम्‍मीद की जा रही है जियो के 4जी लैपटॉप भी इसी तरह से रीब्रांड करके पेश किए जाएंगे जिसे फॉक्‍सकॉन मैन्‍यूफैक्‍चर कर सकती है। पिछले साल स्‍मार्टफोन मेकर श्‍याओमी ने भी मी नोटबुक एयर लैपटॉप 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ बाजार में उतार था।

कौन-कौन से फीचर हो सकते हैं जियो 4जी लैपटॉप में

कौन-कौन से फीचर हो सकते हैं जियो 4जी लैपटॉप में

4जी जियो लैपटॉप में 4जी सिम स्‍लॉट के साथ विंडो 10 ओएस होगा इस बात की पुष्‍टी लैपटॉप के टेस्‍टिंग वैरियंट से हो चुकी है। लैपटॉप में 13.3 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन होगी। ऊपर की ओंर एक एचडी कैमरा भी लगा होगा जिससे वीडियो कॉल्‍स की जा सकेंगी। कीबोड में नंबर पेड नहीं होगे लेकिन ये काफी स्‍लिम होगा। मैगनीशियम एल्‍वाय बॉडी की वजह से लैपटॉप का वजन 1.2 किलो के करीब होगा।

.

.

इंटल पेंटियम क्‍वाड कोर प्रोसेसर और 4 जीबी की रैम इसमें दी जा सकती है साथ में 64 जीबी तक का इएमएमसी स्‍टोरेज और 128 जीबी तक का एसएसडी स्‍टोरेज हो सकता है। कनेक्‍टीविटी ऑप्‍शन पर नजर डालें तो इसमें 4जी एलटीई के अलावा ब्‍लूटूथ 4.0, 2 यूएसबी 3.0 पोर्ट, माइक्रो एचडीएमआई पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट होंगे। अगर लैपटॉप के स्‍पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो ये कहा जा सकता है कि लैपटॉप की कीमत उतनी कम तो नहीं होगी जितनी की उम्‍मीद लोग लगाए बैठे हैं हो सकता है इसकी कीमत कम करने के लिए कंपनी कुछ स्‍पेसिफिकेशन में बदलावा करे।

.

.

अगर लैपटॉप के स्‍पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो ये कहा जा सकता है कि लैपटॉप की कीमत उतनी कम तो नहीं होगी जितनी की उम्‍मीद लोग लगाए बैठे हैं हो सकता है इसकी कीमत कम करने के लिए कंपनी कुछ स्‍पेसिफिकेशन में बदलावा करे।

.

.

कनेक्‍टीविटी ऑप्‍शन पर नजर डालें तो इसमें 4जी एलटीई के अलावा ब्‍लूटूथ 4.0, 2 यूएसबी 3.0 पोर्ट, माइक्रो एचडीएमआई पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट होंगे। अगर लैपटॉप के स्‍पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो ये कहा जा सकता है कि लैपटॉप की कीमत उतनी कम तो नहीं होगी जितनी की उम्‍मीद लोग लगाए बैठे हैं हो सकता है इसकी कीमत कम करने के लिए कंपनी कुछ स्‍पेसिफिकेशन में बदलावा करे।

Source: phoneradar.com

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance is planning to launch jio laptop still laptop project in testing mode, according to rumors jio laptop will come with inbuild 4G jio sim.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X