Reliance Jio और Realme मिल कर लॉन्च करेंगे एक नया 4G स्मार्टफोन

|

गूगल के साथ मिलकर 5जी स्मार्टफोन का ऐलान करने के बाद अब रिलायंस जियो एक और नए 4जी स्मार्टफोन पर काम कर रही है। रिलायंस और रियलमी दोनों मिलकर सस्ते 4जी स्मार्टफोन को उतारने के लिए जुटी हुई हैं। रिलायंस जियो ने आधिकारिक तैर पर इस खबर पर मुहर भी लगा दी है।

 
Reliance Jio और Realme मिल कर लॉन्च करेंगे एक नया 4G स्मार्टफोन

रिलायंस जियो और रियलमी लाएंगे सस्ता 4जी स्मार्टफोन

 

रिलायंस जियो ने वाइस प्रेसिडेंट सुनील दत्त ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2020 में कहा है कि दोनों कंपनियां मिलकर अफोर्डेबल प्राइस के 4जी स्मार्टफोन और स्मार्ट कनेक्टेड डिवाइस को पेश करने के प्लान पर काम कर रहे हैं। इससे पहले हमने देखा है कि टेलीकॉम कंपनियों ने एंट्री लेवल स्मार्टफोन के लिए Celkon, Karbonn जैसी कंपनियों के साथ काम किया है।

रिलायंस जियो इससे पहले कई कंपनियों के स्मार्टफोन के साथ बायबैक ऑफर पेश कर चुकी है। लेकिन इस उम्मीद है कि कुछ नया ऑफर पेश किया जाएगा। सुनिल दत्त ने आईएमसी 2020 में कहा कि हम लोग ऐसे स्मार्टफोन को बनाने में लगे हैं जिसकी कीमत काफी कम रखी जाएगी ताकि देश के 2जी यूज़र्स अब 4जी और 5जी नेटवर्क पर शिफ्ट कर सकें।

पढ़ें: जियो फोन 2 की वो खास बातें तो इसे स्‍मार्टफोन के करीब लाती हैं

उन्होंने ये भी कहा कि रिलायंस एक संगठन के रूप में, हमने बहुत ही कम कीमत में 4जी यूजर्स के लिए Jio Phone पेश किया है। अब हम अन्य 4G डिवाइस के लिए Realme के साथ साथ अन्य ब्रांड के साथ भी काम कर रहे हैं।
जानकारी हो कि रियलमी ने इंडियन स्मार्टफोन मार्केट मेंसाल 2018 में दस्तक दी थी। लेकिन बहुत ही कम समय में रिलयमी टॉप ब्रांड्स में काउंट होने लगी है।

बता दें इसी इंडिया मोबाइल कांग्रेस में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि साल 2021 में जियो 5जी लॉन्च करेगा। उन्होंने कहा कि 2021 की दूसरी छमाही में जियो 5जी पेश करेगा और भारत में 5जी नेटवर्क पर नेतृत्व भी करेगा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
After joining hands with Google and Qualcomm, Reliance Jio is working with Realme and other firms to bring low-cost products to India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X